Monday, October 5, 2009

प्रधानमंत्री सड़क: नटूआ ग्राम पंचायत का मुख्य आबादी उपेक्षित

वर्ष 2009 तक जिले के सभी घरों को पक्की सड़कों से जोड़ दिए जाएंगे। सरकार की यह घोषणा समय पर पूरी होगी, इस पर शत-प्रतिशत शक है। बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के किशनगंज-बहादुरगंज पथ से मोहम्मद ताहिर और मोहन सिंह टोला तक का उपेक्षित ईट सोलिंग पथ इसका उदाहरण है। इससे पहले आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद पांडेय ने जानकारी दी कि जिले के एक-एक घर को वर्ष 2009 तक पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार है। लगभग नौ सौ किलोमीटर सड़क में से चार सौ किलोमीटर सड़क बन चुकी है। डेड़ -दो सौ किलोमीटर सड़कों पर कार्य चल रहा है या पूरा होने के कगार पर है। इससे पहले नटुआपाड़ा ग्राम पंचायत के मोहन सिंह टोला के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत की आधी से अधिक आबादी मोहन सिंह टोला में निवास करती है,लेकिन आज तक उनके गांव को प्रधानमंत्री सड़क से नही जोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने इसके साथ ही सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी और आरडब्लूडी के पदाधिकारियों का ध्यान भी मोहन सिंह टोला की तरफ आकर्षित कराया है।

No comments:

Post a Comment