Thursday, October 15, 2009

नगर परिषद : गत वर्ष चयनित योजना इस वर्ष स्वीकृत

आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के कार्यालय में लोकसभा चुनाव के पहले से पेंच में फंसी हवाई अड्डा से फोरलेन तक सड़क की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने चार सितम्बर को जागरण को दी। इस मौके पर विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, पुलिस अधीक्षक चौररिया चन्द्रशेखर आजाद, डीडीसी ललन जी, एसडीएम खुर्शीद आलम सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री विजेन्द्र ने बताया कि योजना पास होने में समय लगा है,लेकिन कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूरा होगा। उन्होंने विलम्ब के लिए लोकसभा चुनाव को ले लागू आदर्श आचार संहिता को मुख्य कारण बताया। साथ ही कहा कि इसके अलावा तैयार डीपीआर में त्रुटि थी जिसके कारण स्वीकृति के लिए भेजी गई फाइल नगर परिषद किशनगंज को वापस लौटा दी गई थी। उसके बाद आदर्श चुनाव संहिता फरवरी में लागू हो गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अन्तर्गत 50 लाख रुपए से ऊपर की योजना को पास करने का अधिकार प्रमंडलीय आयुक्त को है। हवाई अड्डा से फोर लेन तक प्रस्तावित मुख्यमंत्री शहरी सड़क 74 लाख 37 हजार चार सौ 69 रुपए की है जो 17 दिसम्बर 2008 से अधर में थी।

No comments:

Post a Comment