Wednesday, October 14, 2009

जिला स्तरीय बैठक में दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय

जिला स्तरीय शिक्षक संघ की बैठक में 15 अक्टूबर को होने वाली दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्य कोचाधामन ने भी दक्षता परीक्षा को अपमान जनक व गलत बताया। अंचल प्राथंिमक शिक्षक संघ कोचाधामन और पोठिया के बीआरसी में भी बैठक आयोजित करके दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। कन्हैयाबाड़ी निस। के अनुसार प्रखंड प्रमुख दयानंदन मंडल, उपप्रमुख नजामउद्दीन और पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद ने कहा कि गुरुजी की दक्षता परीक्षा लेना अपमान है।

नीतीश सरकार को बच्चों का मूल्यांकन करके शिक्षकों की दक्षता परीक्षा लेनी चाहिए। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ कोचाधामन के सचिव सादिर आलम ने बताया कि आज बीआरसी में बैठक हुई सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक दक्षता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे । पोठिया निस के अनुसार बीआरसी पोठिया में बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह ने की जिसमें ठाकुरगंज से नईम यजदानी, किशनगंज से सहजाद अनवर, कोचाधामन से अभेश कर्णी, दिघलबैंक से मरगुब आलम, बहादुरगंज से ओसी असगर, प्रमोद पांडेय, टेढ़ागाछ से प्रजापति के अलावे स्थानीय शिक्षकों में अशोक कामती, विश्वकर्मा, अर्जुन ठाकुर, हेना देवी, शहबाज, अशोक दास आदि ने निर्णय लिया कि दक्षता परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment