Tuesday, October 13, 2009

विश्व दृष्टि दिवस : 1429 पीड़ितों को मिला है नि:शुल्क ज्योति दान

अंधत्व का दंश भुगत रहे 1429 लोगों को मिली है आंखों की ज्योति, वह भी पूर्णत नि:शुल्क। इसका श्रेय जाता है भारत सरकार की संस्था साईट सेवर एवं सुश्रुत आई फाउंडेशन नाम एक स्वयंसेवी संस्था को। यह जानकारी सिविल सर्जन आई.डी. रंजन ने दी। डा. रंजन 12 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में उपस्थित नर्सो, डाक्टरों एवं गणमान्य व्यक्तित्यों को जानकारी दे रहे थे। इसी अवसर पर सुश्रुत आई फाउंडेशन के सर्जन डा.आर.सी.पाल ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में अप्रैल माह से चल रहे ज्योति दान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन औसतन 25-30 पीड़ितों को बिना चश्मा के दृष्टि लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इससे बिहार, पश्चिम बंगाल, नेपाल यहां तक कि बांग्लादेश के कुछ गरीब भी लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर जिन अन्य व्यक्तियों ने मोतियाबिंद एवं अन्य पशु रोग पर प्रकाश डाला उनमें प्रमुख हैं डा. एन.के. प्रसाद, डा. सुभेन्दु मित्रा एवं डा. आर.के. सिंह आदि।

No comments:

Post a Comment