Friday, April 30, 2010

चार यात्री नशा खुरानी के शिकार, एक की हालत नाजुक

गुरूवार को अवध आसाम एक्सप्रेस ( गाड़ी नंबर- 5609) के सामान्य बोगी में यात्रा कर रहे चार यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो गए। किशनगंज स्टेशन में चारों यात्रियों को बेसुध अवस्था में आरपीएफ एवं जीआरपीएफ के जवानों ने ट्रेन से उतारकर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मिली जानकारी के अुनसार सिल्लीगुड़ी से महुआ हाजीपुर, दरभंगा और मधुबनी जा रहे पंकज राय, गणेश राय, मनमती देवी, शिव चन्द्र राय, महेन्द्र रजक को इस्लामपुर के समीप नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ने दोस्ती कर चाय और बिस्कुट खिलाया। कुछ देर के बाद ही बेहोश हो गए। जिसमें महिला मनवती देवी की हालत नाजुक बताया जाता है। अस्पताल में पीड़ितों के देखने वार्ड संख्या-14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान पहुंचकर हाल-चाल जाना।



जांच शिविर में 53 को अस्थि-विकलांग प्रमाणपत्र निर्गत

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकलांगता जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें 116 विकलांगों का पंजीयन तथा जांचोपरांत 53 को अस्थि-विकलांग को प्रमाण पत्र दिया गया। शेष बचे आंख, कान, नाक से संबंधित विकलांगता के जांच हेतु प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को जिला मुख्यालय में लगने वाले शिविर में पहुंचने की विशेषज्ञों ने सलाह दी । जांच शिविर में सिविल सर्जन डा. आई. डी. रंजन, अस्थि विशेषज्ञ डा. विजय कुमार, डा. एन.के.प्रसाद, स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डा. आर.पी. यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल किशोर सिंह सहित दर्जनों संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।

1965 में मृत रेल कर्मी के पुत्र को नहीं मिली नौकरी

लगभग 45 वर्ष पूर्व रेल दुर्घटना के दौरान मृत रेल कर्मचारी की विधवा अनुकंपा के आधार पर अपने पुत्र को नौकरी दिलाने के दर दर की ठोंकरे खा रही है। परिवार की दयनीय हालत के बावजूद रेलवे की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है। और तो और यह स्थिति तब है जब क्षेत्र के सांसद रहने के दौरान तस्लीमुद्दीन एवं सैयद शाहनवाज ने तत्कालीन रेलमंत्री को पत्र लिख अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करने की अनुशंसा की थी ।

ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया के रहने वाली शुभकला देवी के पति रामचंद्र महतो सिलीगुड़ी जंक्शन के यार्ड में संटिग जमादार के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर पांच नवम्बर 1965 को इनकी मृत्यु हो गई थी। रामचंद्र महतो की मृत्यु के समय उनका पुत्र अशोक तीन वर्ष का तथा पुत्री डेढ़ वर्ष की थी। पति के मृत्यु के बाद शुभकला देवी को कहा गया कि जब पुत्र की उम्र 18 वर्ष होगी तब नौकरी मिलेगी। इस कारण 1981 में अशोक के इंटर पास करने एवं व्यस्क होने के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए उन्होंने आवेदन दिया। यह क्रम तब से लगातार जारी है। वर्ष 1986 में रेलवे में कार्यरत कल्याण निरीक्षक ने पीड़ित परिवार से मिलकर कागजातों की जांच की तथा जल्द न्याय का भरोसा दिलाया। कटिहार मंडल रेल कार्यालय में कार्यरत कल्याण निरीक्षक द्वारा रेल महाप्रबंधक को छह अगस्त 1986 को पत्रांक एल/227/13 पीएफ 4 के तहत प्रतिवेदन समर्पित किया। पुन: कल्याण निरीक्षक द्वारा 1987 में पत्रांक 586/ई/81/1(डब्लू) कटिहार दिनांक 20.2.1987 भेजा गया, परंतु पुत्र को नौकरी नहीं मिली।

अल्बत्ता 1994 से पेंशन मिलनी शुरू हो गई। इस दौरान वर्ष 1986 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री माधवरज सिंधिया एवं सांसद शहाबुद्दीन तथा तारिक अनवर से तथा 1996 में सांसद तस्लीमुद्दीन तथा 2000 में युवा मामले के राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद शाहनवाज हुसैन से विधवा महिला शुभकला देवी ने गुहार लगाई। तस्लीमुद्दीन ने तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान एवं शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी को पत्र लिख पूर्व रेलकर्मी के परिवार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की अनुशंसा की। परंतु मामला फाइलों में दबकर रह गया। इस दौरान आर्थिक परेशानी से जूझ रही शुभकला देवी एवं उनका परिवार निराश है। अब सवाल उठता है कि एक रेल कर्मी की कार्य के दौरान मौत पर रेलवे इतना संवेदनहीन क्यों है।

Wednesday, April 28, 2010

जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

जिले में पार्टी की गतिविधियों में तेजी लाने तथा इसे मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता आगे आये और संगठित होकर कार्य करे। इन विचारों को वाणी दी है जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने। श्री अग्रवाल मंगलवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। जदयू के जिलाध्यक्ष कमरुल होदा ने भी मिलते जुलते विचारों को वाणी दी तथा निष्ठा से पार्टी के हित में कार्य करने, पार्टी की पैठ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क अभियान चलाते रहे तथा नीतीश सरकार की जितनी जन कल्याणकारी योजनाएं है उनके सही कार्यान्वयन पर नजर रखें जिससे लूट खसोट बंद हो एवं जनता का कल्याण अधिक हो।

 जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सीख दी। कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी चारों विधान सभा सीटों पर अपनी दावेदारी भी की तथा नेताओं से अपील की कि वे इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे। इस अवसर पर उपस्थित पर्यवेक्षक अता करीम ने भी सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी को अधिकाधिक ठोस आधार प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित प्रखंडों के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रही कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बोलने का पूरा समय नहीं दिया जाता है, समयाभाव के कारण वे अपनी सारी बातें अपने नेताओं के सामने नहीं रख पाते है।

महंगाई को लेकर बंद का व्यापक असर

महंगाई को लेकर भारत बंद का प्रखंड में व्यापक असर पड़ा। राजद,सीपीएम तथा लोजपा के संयुक्त नेतृत्व में ठाकुरगंज-पोठिया-इस्लामपुर पथ को पूर्णत: अवरुद्ध रखा गया। इस दौरान बाजार तथा चौक की सभी दुकानें बंद रही। यहां तक की सार्वजनिक प्रतिष्ठान, बैंक तथा ब्लाक पहुंचकर आंदोलनकारियों ने इसे जबरन बंद कराया। बंद का नेतृत्व पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता मो. तसीर तथा सीपीएम नेता अबुल कलाम खां कर रहे थे। बंद के दौरान प्रखंड के दामलबाड़ी क्षेत्र पर भी असर पड़ा जहां लोजपा प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन स्वयं नेतृत्व कर रहे थे। वहीं प्रखंड में बैनर पर लिखी महंगाई रोको अन्यथा गद्दी छोड़ों जैसे नारों के साथ बंद कराने वाले नेताओं में राजद प्रखंड अध्यक्ष खालीद जमील, वरिष्ठ नेता कमाल फिरोजी, राखी मियां, मो. पसीर, साहीद, असगर, भगवान सिंह, नूर आलम, जफीर, सीपीएम के राजबहादुर तिवारी, मोतीलाल, बुधारू, अयुब सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद थे। जो घुम घुम कर दुकान बंद कराने में भी मशगुल रहे। इधर बंद के दौरान यात्रियों तथा आमजनों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लोग जहां तहां फंसे है।

स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रखंड में सिद्ध हुआ लालीपाप

गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड लालीपाप सिद्ध हो रहा है। एक वर्ष में दो माह बीत गया है और नि:शुल्क चिकित्सा मद आवंटित तीस हजार रुपए के लाभ से पीड़ित कार्डधारी परिवार वंचित हैं। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 42 हजार बीपीएल परिवारों में अब तक केवल 14 हजार परिवारों का ही बीमा स्मार्ट कार्ड बनाकर दिया गया है। जिसमें भी तकनीकी खामियों की शिकायत है।

 सनद रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य चयनित चिकित्सालयों में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा निशुल्क ा प्रदान करना है। योजना के तहत बीपीएल परिवार को प्रतिवर्ष तीस हजार रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा फ्लोटर के आधार पर दिया जाना है। इसके तहत किशनगंज जिले में रायल सुन्दरम इंस्योरेस को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसके द्वारा निर्धारित निजी चिकित्सालयों में कार्ड धारक गरीबों का इलाज किया जायेगा। इसी के तहत ठाकुरगंज प्रखंड में पहले चरण में जिन 14 हजार परिवारों को कार्ड बने है उनमें अधिकतर में कोई न कोई तकनीकी खराबी देखी जा रही है।

 मरीज जब इलाज कराने नर्सिग होम पहुंच रहे है तो किसी कार्ड का रजिस्ट्रेशन फेल बताया जाता है तो किसी में तीस हजार के बदले तीन सौ रुपये की राशि ही दर्शायी जा रही है। ज्ञात हो तीस हजार रुपये में 29 हजार हजार रुपये बीमा राशि तथा एक हजार रुपये यात्रा भत्ता दिया जाना है। जबकि कार्ड में केवल 290 रुपये बीमा राशि तथा भत्ता में 10 रुपये ही अंकित है। इन सबके साथ कार्ड में पूरे परिवार की फोटो स्केन रहनी चाहिए। वह भी नहीं है। नतीजतन इलाज के लिए दूर देहात से प्रखंड मुख्यालय आकर निराश लौट रहे हैं गरीब।

 वहीं कार्ड में हुई इस तकनीकी भूल का असर दूसरे चरण के कार्ड बनाने में पड़ रहा है। एक तो प्रशासन द्वारा न व्यापक प्रचार प्रसार इस बाबत हो रहा है न जनप्रतिनिधि इस मामले में रुचि दिखा रहे है। इस पूरे मामले में संबंधित इंस्योरेस कंपनी के जिला कार्डिनेटर अभिषेक रंजन तिवारी से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने पूरे मामले को साफ्टवेयर की प्रोब्लम माना तथा जल्द ही सुधार की बात कहीं। अब सवाल उठता है कि एक मार्च से शुरू इस योजना के दो माह गुजरने को है सरकार की लाख चाहत के बावजूद इसका लाभ गरीब नहीं उठा पा रहे है। इसके दोषी को क्या सजा मिलेगी।

Monday, April 26, 2010

राजद कार्यालय में 27 अप्रैल को बंद को ले बैठक

बंद को लेकर 25 अप्रैल को लोजपा, राजद, सीपीआईएम के संयुक्त बैठक राजद कार्यालय किशनगंज में हुई जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता अबू नसर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के जनविरोधी नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए दिनांक 27 अप्रैल को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें रेल, टेलीफोन,बैंक, बस इत्यादि बंद रखने की अपील व्यवसायियों, मजदूरों,ठेला चालकों, रिक्शा चालकों, बस, जीप चालकों राजद-लोजपा ने किया है। इस बैठक में सैयद अताउर रहमान, ध्यानी पासवानी, अबू नसर, नवीन कुमार साह, सोहनलाल दास, सुजय कुमार दास, क्यामुद्दीन, दीना पासवान सहित सभी लोजपा नेता तथा देवेन यादव, हाजी अब्दुस सुभान, शकील अहमद, गुड्डू, मंजूर आलम व सभी राजन नेता तथा सीपीआईएम के सुनीत चक्रवर्ती, श्यामानंद गुप्ता, डा. संजला सोरेन, अनवारुल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मनबढ़ युवकों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, गिरफ्तार

चार मनबढ़ युवकों ने गुरूवार की रात को कैलटैक्स चौक समीप एक खाकीधारी की जमकर धुनाई कर दी और घंटों बांधे रखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पुलिसकर्मी को मुक्त कराते हुए दोषी चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को जेल भेज दिया। पीड़ित पुलिस कर्मी राम सुभक सिंह ने टाउन थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। कांड संख्या 111/10 भादवि धारा 341, 342, 323, 353, 307, 379, 384, 504, 506, 120 के तहत चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसमें चिन्टू त्रिपाठी उर्फ अमित त्रिपाठी, आश्रय कश्यप, दानिश खान, सुभम को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी राम सुभक सिंह शाम को थाना आ रहा था कि कैलटैक्स के समीप कुछ युवकों ने फबतियां कसी और गाली देने लगे। इतना से मन जब नहीं भरा तो उसका हाथ पैर बांध दिया और पिटाई करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना थाना को मिली तो पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो उक्त चारों युवकों ने उठापटक करने लगा। काफी गुत्थम-गुत्थी के बाद पुलिस के वश में आया। उधर पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

गत शुक्रवार को पश्चिम पाली मुहल्ले से एक मोबाइल दुकानदार के घर से चोरी गए सभी मोबाईल सहित एक चोर को गिरफ्तार करने में किशनगंज पुलिस सफल रही है। पुलिस की सक्रियता से चोरी गई छह मोबाइल, केशकार्ड व एक प्रिटंर भी बरामद हो गया। जानकारी के अनुसार से शहर में मोबाइल दुकानों में शटर तोड़कर कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड चिंटू सिंह पिता रूप लाल सिंह, साकिन धरमगंज को गिरफ्तार कर लिया है ।

जबकि मुकेश सोनार साकिन तेघरिया सीटी भागने में सफल रहा । हालांकि पुलिस हिरासत में लिए चिंटू सिंह से गहन पूछ-ताछ कर रही है। पुलिसिया पूछताछ के क्रम में उन्होंने कई लोगों का नामों खुलासा किया गया है। इसके निशानदेही पर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है। इस अभियान में टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, अनि सूर्य देव दूबे, विन्देश्वरी सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक आर.के.मंडल, नन्द किशोर यादव, सृजन कुमार के अलावे सैप के जवान शामिल थे।

थाना को संसाधन से लैश करने के उद्देश्य से बैठक

थाना को संसाधनों से लैश करने के उद्देश्य से ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें सर्किल के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल, संसाधन, भवन, मोटरयान, वाचटावर, मोर्चा पुलिस पदाधिकारियों के आवास एवं पूर्व में निर्मित भवनों के जिर्णोद्धार के कमी को पूर्ण करने हेतु विस्तृत प्रतिवेदन संकलन करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित किया गया है। ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण सिंह ने बैठक के बाद जानकारी दी कि आगामी पांच वर्षो में बल एवं संसाधन के कमी को देखते हुए अग्रिम योजना सरकार को भेजी जाएगी। बैठक में पुलिस सर्किल के पोठिया,पहाड़कट्टा, जियापोखर, सुखानी,पाठामारी, ठाकुरगंज थानाओं के पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने थाना के संसाधन की कमी के प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

महिला कालेज के डिग्री कर्मचारियों को मिला पहला वेतन

राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के माध्यम से स्थानीय रतन साह महिला महाविद्यालय के डिग्री प्रभाग के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन के रूप में पहली बार सात लाख 67 हजार 100 रूपये चेक के जरिए आवंटित किया है। जिससे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुर्शी की लहर दौड़ गई है।
इस संबंध में कालेज के सचिव अनिल कुमार आर्या एवं प्राचार्य विष्णु कुमार नायक ने बताया कि सरकार की इस पहल से कालेज के 35 प्राध्यापक और 20 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। श्री आर्या ने बताया कि सरकार की इस नीति से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में एक आश जगी है। उन्होंने बताया कि जिला का एक मात्र इस कालेज को राशि प्रदान किया गया है। जिससे अब कर्मचरी अपने आप को वित्त रहित नहीं बल्कि वित्त सहित कर्मचारी कहने पर गर्व महसूस करेगे। उन्होंने कालेज को राशि प्रदान के लिए भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति को धन्यवाद दिया।

Friday, April 23, 2010

गुदरी प्रांगण में बना मार्केटिंग यार्ड ले दुर्घटना की आशंका

स्थानीय गुदरी प्रांगण में वर्षो पूर्व बाजार समिति से निर्माण कराये गये मार्केटिंग सेड जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। जहां सेड का एंगल जगह जगह टूट कर बिखर गया है। जिस कारण वहां बैठकर व्यवसाय करने वालों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। जानकारों के मुताबिक वर्ष 1987-88 में बाजार समिति द्वारा स्थानीय गुदरी बाजार में यह सेड बनाया गया था। जो एक लंबी अवधि के बाद रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है। अगल -बगल के दुकानदारों में प्रकाश साह, पप्पू साह, सितोर, कमरुल हक आदि ने बताया कि यह हाट रविवार और गुरुवार को मार्केटिंग सेड के नीचे बैठकर व्यवसाय करने वालों के लिए यह काफी खतरनाक है, आंधी के झटके में यह सेड कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उधर विधायक निधि से निर्माण कराये गये सब्जी मंडी में मार्केटिंग यार्ड शोभा की वस्तु बनी हुई है। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा यह सेड वर्तमान में उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। कारण मार्केटिंग यार्ड मकान की तरह है। सब्जी व्यवसायियों के मुताबिक खुला सेड व्यवसाय के लिए उपयुक्त होता। लाखों का राजस्व देने वाला पौआखाली बाजार में बाजार समिति से दो सेड और दो ईट सोलिंग के अलावे कोई विकास कार्य नहीं किया गया है ।

Thursday, April 22, 2010

रेश में पीएमजीएसवाई, लौटा पगडंडी का दिन

प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण पर लोकसभा चुनाव के पहले के प्रथम पांच वर्ष पर चुनाव के बाद का एक वर्ष औसत निकालने पर भारी पड़ेगा। केवल आरडब्लूडी ने एक वर्ष के अन्दर 72 करोड़ रुपए से 140 किमी लम्बी सड़क पर कार्य शुरू करवाया है। इससे पहले पांच वर्ष में 140 करोड़ रुपए से 471 किलोमीटर सड़कों पर कार्य हुआ था। वहीं दिघलबैंक प्रखंड में गत वषरें में तीन सड़क बनी। इधर एक वर्ष में प्रखंड मुख्यालय टप्पू से कुम्हिया तक और कमाती से पदमपुर तक दो सड़कों पर कार्य शुरू हुआ, जो राशि के अभाव में अधर में है।

इस बावत प्रमुख दिघलबैंक इम्तियाज आलम ने बताया कि दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में 12 ग्राम पंचायतें के अनेक राजस्व गांव सड़क यातायात की सुविधाओं से आज भी वंचित हैं, जबकि वर्ष 2009 तक सभी बसावटों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ देने का लक्ष्य था। इससे पहले प्रमुख इम्तियाज आलम ने बताया इधर एक वर्ष में टप्पू से धनतोला, हाड़ीभिटठा से सिघीमारी और लक्ष्मीपुर से सिंघीमारी,गर्वनडांगा, पदमपुर तक प्रधानमंत्री सड़क पर कार्य लगभग पूर्ण है। वहीं ताराबाड़ी, जड़झुल्ला अठगछिया, गोरुमारा दोगच्छी, धनगढ़ा, इकड़ा, सतकौआ,लक्ष्मीपुर ,करुआमनी और हाड़ीभिठ्टा के कई राजस्व गांवों तक सड़क है नही ।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमउद्दीन के कार्यकाल में पांच वर्ष के अन्दर कुल 64 सड़कें पीएम योजना के अन्तर्गत 471 लम्बी सड़कों पर 196 करोड़ रुपए से कार्य हुआ था । इस संबंध में आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी दी कि जिले के सभी बसावटों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने के लिए सर्वे कार्य करा लिया गया है। एक वर्ष के अन्दर 72 करोड़ रूपए से 140 सड़कों पर कार्य शुरू हुआ है।

भातगांव में आठ लाख रुपए मूल्य का सोलर लाइट खराब

विद्युतीकरण से वंचित भातगांव पंचायत में सोलर लाइट की रोशनी भी नहीं नसीब नहीं है, जबकि लगभग 18 लाख रुपए मूुल्य की सोलर की 40 सोलर लाइट यहां आपूर्ति की गई है जिसमें से 18 से 20 खराब है। । प्राप्त जानकारी के अनुसार भातगांव पंचायत नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमा क्षेत्र विकास, विधायक मद एवं पंचायत राज निधि से चालीस सोलर लाइट यहां लगाए गए हैं जिसमें बमुश्किल अठारह से बीस सोलर लाइट ही ठीक है। थारोधाधनी, लकड़ी डीपो, भक्सरभीट्टा, ठीकाटोली, रंगा भीट्ठा, ठैआपाड़ा, पंचायत भवन भातगांव, ठौआपाड़ा मदरसा, पश्चिम निमुगुड़ी आदि दर्जनों जगहों पर कहीं बैट्री और कहीं सोलर प्लेट चोरी हो जाने के कारण केवल सोलर लाइट का फ्रेम मौके पर है। इस संबंध में पंचायत के उपमुखिया मो. शमसुद्दीन बताते हैं कि पैसे के घालमेल और घटिया सामान की आपूर्ति को गोलमाल करने के लिए सोलर लाइट के उपकरणों को चोरी जाने की बात कहीं जा रही है । वहीं पंचायत के मुखिया लक्ष्मी राय बताते हैं कि दो सोलर लाइट चोरी हुई जिसकी सूचना थाने को दे दी गई है। कुछेक सोलर लाइट की बैट्री खराब है। आपूर्ति कर्ता एजेंसी ने सोलर बैटरी के बाक्स की चाभी ही नहीं दिया जिसके कारण सोलर लाइट निरर्थक साबित हो रहा है ।

Wednesday, April 21, 2010

नीति के जाल में महंगाई,प्रशासन और आवास

नीति के जाल में महंगाई, प्रशासन और आवास निर्माण का कार्य उलझ गया है। एसएसबी बटालियन मुख्यालय के लिए 8।90 करोड़ राशि आवंटित होने के बाद भी लगभग 15 माह से 85 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की सूचना भूमि मालिकों को नही दी गयी है। जमीन की कीमत प्रतिदिन बढ़ रही है और भूमि का मूल्यांकन लगभग दो वर्ष पहले किया गया है जिसके कारण अधिग्रहण में पेंच आएगा। इसी प्रकार आईएचएसडीपी के द्वितीय चरण की फाइल जिससे 786 आवास नगर परिषद किशनगंज में बनना है और यह फाइल आवास एवं विकास निगम पटना में मार्च 2010 से धूल खा रही है।

इसके साथ के अन्य जिलों के डीपीआर स्वीकृत हो गए हैं। इस योजना के तहत ं प्रथम चरण में 12 करोड़ रुपए से तैयार 552 आवासों तक बुनियादी सुविधाएं राशि के अभाव में अधर में हैं । नगर परिषद किशनगंज के अंदर लगभग नौ हजार हैं आवास हैं जिसमें से आधे से अधिक आवास राशि के अभाव में नाली, सड़क और सफाई व्यवस्था के दंश झेल रहे हैं। इससे इतर भवन निर्माण विभाग ने दावा किया है कि 3।90 लाख वर्ग फुट सरकारी आवास जिले में है जो ठीक-ठाक है। सौ शैया वाला अल्पसंख्यक छात्रावास का अधूरा कार्य सात वर्ष बाद फरवरी में निविदा के बाद शुरू होने की जानकारी भवन निर्माण विभाग ने दी। इसी प्रकार साढ़े सात सौ रुपए प्रति वर्ग फुट भवन की लागत आने से जिले में दो सौ वर्ग फुट में बन रहे इन्दिरा आवास पूर्ण नहीं हो रहे हैं। हालात यह है कि मानक के अनुसार बने 90 प्रतिशत आवासों पर छत नहीं पड़ रही है। इधर महंगाई का यह हाल है कि एक फूस का मकान बनाने में 25हजार रुपए का खर्च आ रहा है ।

बहादुरगंज की बीडीओ कुमारी नीरा वर्मा और कोचाधामन के बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक लाभुक लिखकर देते हैं कि उन्हें इन्दिरा आवास की राशि उपलब्ध कराई जाए,वे इतनी राशि में इन्दिरा आवास बना लेंगे। वहीं बहादुरगंज के जेई पारसनाथ सिंह ने बताया कि इन्दिरा आवास की लम्बाई,चौड़ाई और ऊंचाई मिलकर लगभग 180 से दो सौ फुट निर्धारित है, जो 35 हजार रुपए से पूर्ण हो जाता है

बीस करोड़ रुपए मूल्य का जंगल असुरक्षित

नेपाल सीमा पर मेची नदी के किनारे स्थित लोहागाड़ा झाड़ बिहार का गौरव है। यहां अरबों रुपए मूल्य के सागौन वृक्षों की रखवाली की जाती तो वृक्षों की संख्या दोगुणी हो जाती । वहीं मुख्य मंत्री वृक्षारोपण योजना सहित चार योजनाओं पर जिले में कार्य होगा और दो योजनाएं प्रधान मुख्य बन संरक्षक विकास विभाग पटना में स्वीकृत होने की बांट जो रही है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2010 अर्राबाड़ी से खरखर तक 1।25 लाख पौधे, कोल्था में 1।25 लाख पौधे, टेढ़ागाछ से मटियारी पथ पर 12।5 हजार पौधे और मुख्यमंत्री वृक्षोरोपण योजना के तहत पांच हजार पौधों का रोपण जिला में किया जाएगा।

वहीं बेलवा से पोठिया पथ और मोतीहारा सड़क के किनारे वृक्षारोपण की योजना अधर में है। इस संबंध में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राम लखन चौधरी ने भी माना कि लोहागाड़ा झाड़ बिहार प्रदेश का गौरव है। वहां पर पांच हजार सागौन के पौधे हैं जिसकी कीमत अरबों रुपए है,असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दिघलबैंक प्रखंड में बनरक्षी की संख्या बढ़ाकर लोहागाड़ा झाड़ की लगातार निगरानी करने की जरुरत है। साथ ही कहा कि वर्ष 2009 में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में 6 किमी तथा किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में मेडिकल कालेज के पास लगभग ढाई किमी एवं खगड़ा हवाई अड्डा रोड पर दो किमी तक पौधा लगाया गया है।

शुद्ध जलापूर्ति व्यवस्था में कई खामियां, पीएचईडी विभाग उदासीन

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा गांवों में शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था टेढ़ी खीड़ साबित हो रही है। इस प्रखंड क्षेत्र के जल में आयरन की मात्रा काफी अधिक है। जिसे पीकर लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। साथ ही कपड़े वर्तनों में धब्बे एवं खाना बनाने में अधिक समय लगता है। वहीं जल प्रदूषण से डायरिया, कालरा, टायफाइड, पीलिया एवं अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है। फिल वक्त विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशनपुर, सोन्था एवं कोचाधामन में शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। किंतु इसका फायदा कुछ गिने चुने लोग ले पा रहे हैं। वहीं पानी सप्लाई के दौरान प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने मुख्य सड़क के बीचो बीच पाईप फट जाने के कारण पिछले कई महीने से पानी बह रह है। वहीं ग्राम पंचायत बिशनपुर में भी जगह जगह सड़क के बीचो बीच पानी बह जाता है किंतु इसे रोकने के लिए विभाग उदासीन है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत

टै्रक्टर की चपेट में आयी छात्रा की मौत की खबर पर आक्रोशित नागरिकों ने मंगलवार को ठाकुरगंज बाजार बंद कराया। ठाकुरगंज गलगलिया मुख्य सड़क पर मंगलवार को प्रात: लगभग 8।30 बजे उमर टायर दुकान के समीप ठाकुरगंज से गलगलिया की ओर जा रह टै्रक्टर संख्या बीआर 37-6573 के चपेट में ट्यूशन पढ़ कर ठाकुरगंज से साइकिल पर जा रही छात्रा खैरुन निशा पिता जैनउद्दीन ग्राम तबलभीट्टा उम्र 17 वर्ष आ गई। छात्रा के घायल होता देख साथ चल रही छात्रा रविया ने बताया कि घायल को उठा प्रा।स्वा। केन्द्र इलाज हेतु चल पड़ी।

प्रा।स्वा। केन्द्र ठाकुरगंज पर कार्य पर तैनात डा। डी.एन. झा ने घायल छात्रा को देखा तथा बताया कि छात्रा की मृत्यु आधे घंटे पहले हो गयी है। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन फानन में ठाकुरगंज बाजार बंद कर सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। प्रशासन की ओर से घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण चौपाल, अंचलाधिकारी मनोज बरनवाल, पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण सिंह तथा थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश्वर जमादार पुलिस एवं सैप बल के साथ सड़क अवरुद्ध को समाप्त कराया।

पुलिस ने मृतिका के पिता जैनउद्दीन के फर्द बयान पर कांड संख्या 86/10 दिनांक 20.4.10 दर्ज करते हुए लाश को अंत्यपरीक्षण में भेजा है। छात्रा की मौत पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक मासूम अली प्रधान लिपिक अजय कुमार झा ने शोक व्यक्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने में लोजपा नेता नौशाद आलम, नगर पंचायत मुखिया पार्षद नवीन यादव, राजद नेता शौकत अली, वसीम अकरम, सोहेल अख्तर सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग किया।

Tuesday, April 20, 2010

बगलबाड़ी पुल का विधायक ने किया शिलान्यास

बगलबाड़ी पुल का शिलान्यास राजद विधायक अख्तरूल इमान ने सोमवार को करते हुए मौजूद लोगों को कहा कि जल्द कोचाधामन प्रखंड का सीधा संपर्क जिला मुख्यालय से हो जाएगा। बरसात से पहले पुल बनकर तैयार हो जाएगा । उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पुल निगम द्वारा किया जा रहा है जिसका लगात 4.15 करोड़ रूपये हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी के मौजदू पदाधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है। ज्ञातव्य हो कि तीन माह पूर्व दस चक्का ट्रक के पार होने के क्रम में पुल धाराशाही हो गया था जिससे कोचाधामन के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया था।

जिला प्रशासन आवाम की दिक्कतों को देखते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डायभर्सन तैयार कर आवागमन चालू किया गया। हालांकि बड़ी वाहन का यातायात वर्जित हैं। इस मौके पर राजद उपाध्यक्ष देवेन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभान, मुखिया राम प्रसाद सहनी, हाजी मसूद, सहज्जाद कौशर, प्रखंड अध्यक्ष नुरूल हसन, मुखिया अंजार आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम, साहिद आलम, मुखिया दिलीप मंडल, पैक्स अध्यक्ष दुर्गा सिंह, सोयब आलम, अब्दुल समद, मुजेबुर रहमान, शेर आलम, समिति सदस्य अब्दुल रशीद, नुरूल इस्लाम, अब्दुल हाफीज, फारूख आलम, पूर्व मुखिया मुख्तार, मुबारक हुसैन, एम। चरण सिंह, जमालुद्दीन आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जिले में तूफान से ढ़ाई हजार परिवार प्रभावित : डीएम

प्रकृति के प्रकोप से पीड़ित हुआ किशनगंज जिला। 16 मार्च से 18 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगी आग से कुल 133 परिवार हुए गृहविहीन एवं 14 अप्रैल तथा 17 व 18 अप्रैल को आये तूफान से जिले के लगभग ढ़ाई हजार घर धराशायी हुए। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा आपदा ग्रस्त परिवारों को दी जाने वाली निर्धारित सहायता के तहत पीड़ितों को राशि एवं अनाज मुहैया करा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में आये भीषण तूफान से जान माल की कोई विशेष क्षति नहीं हुई है, सिर्फ एक व्यक्ति मौत का शिकार हुआ तो एक गंभीर रूप से घायल।

आशियाने की उम्मीद पर महंगाई ने फेरा पानी

बीस गुणा दस फुट का इन्दिरा आवास बनाने में लगभग 1।50 लाख रुपए खर्च होगा। एक फूस का मकान बनाने में 25 हजार रुपए का खर्च आयेगा, वहीं केन्द्र सरकार इन्दिरा आवास बनाने के लिए वर्ष 2010-11 में 45 हजार रुपए देने की घोषणा की है जिससे एक गरीब आदमी का घर नहीं बन पाएगा। जिले में बने इन्दिरा आवास भी यही आईना दिखा रहे है। बहादुरगंज की बीडीओ कुमारी नीरा वर्मा और कोचाधामन के बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक लाभुक लिखकर देते हैं कि उन्हें इन्दिरा आवास की राशि उपलब्ध कराई जाए,वे इतनी राशि में इन्दिरा आवास बना लेंगे। वहीं बहादुरगंज के जेई पारसनाथ सिंह ने बताया कि इन्दिरा की लम्बाई,चौड़ाई और ऊंचाई मिलकर लगभग 180 से दो फुट है। जिसके लिए इस समय 45 हजार रुपए दिया जाएगा।

उन्होंने भी स्वीकार किया ईट, बालू, सीमेंट और सरिया का मूल्य बढ़ने से लाभुक को अपना श्रम लगाने के साथ ही राशि लगानी होगी,तब जाकर इन्दिरा आवास पूर्ण होगी। स्थानीय आर्कीटेक एन.एच. हसन ने बताया कि इस समय ईट का मूल्य 45 सौ व इससे पहले 2009-10 में 35 सौ, बालू तीन सौ सीएफटी वर्ष 9-10 में 35 सौ रुपए सीएफटी, मेटल वर्ष दो हजार 9-10 में 12 रुपए, इस समय 16 सौ रुपए सीएफटी , सीमेंट 290 से बढ़कर चार सौ रुपए बोरी हो गया है जिसके कारण मकान बनाने का खर्च वर्ष 2010-11 में बढ़कर साढ़े सात रुपए प्रति वर्ग फुट है

Monday, April 19, 2010

सच्चर समिति की 23 सिफारिशों में से 19 लागू : सागरा राइक

सच्चर समिति के 600 पूष्ठों को लोगों ने गहराई से नहीं समझा है, उस प्रतिवेदन में 23 सिफारिशें की गई हैं और केन्द्र सरकार ने उन 23 में से 19 सिफारिशें लागू कर दी हैं, शेष को लागू करने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी दी है अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव सागर राइका ने। वे शनिवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन सिफारिशों का परिणाम है कि विभिन्न सुरक्षा बलों में अल्पसंख्यकों की नियुक्ति का औसत प्रतिशत जहां मात्र दो था वह अब बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कांग्रेस एवं मुसलमानों के अटूट रिश्ते पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि समय की बातें सुनें तो अब समय आ गया है कि मुसलमान कांग्रेस के साथ जुड़े और अब उनका कांग्रेस से जुड़ना ही एकमात्र रास्ता रह गया है, उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि सम्प्रति मुसलमानों को ही कांग्रेस से जुड़े रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे फतवा देने का अधिकार होता तो कहता कि मुसलमानों का भाजपा और आरएसएन में जाना अपराध है। उन्होंने इमामी बुखारी की भी निंदा की और कहा कि वे इमामी करें जगह जगह घूम घूम कर राजनीतिक बयानबाजी न करें। उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों के बहुविध कल्याण हेतु चल रही केन्द्र सरकार की अनेकानेक योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि किशनंगज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा को किशनगंज में खोलने से देश की कोई भी हस्ती नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के लिए जमीन बिहार सरकार को उपलब्ध ही कराना था।

बच्चों को नहीं पढ़ाने वाले मुसलमान, मुसलमान नहीं

पूरे देश में बहुआयामी प्रगति का दौर जारी है, शिक्षा का महत्व दिनानुदिन बढ़ता जा रहा है, वैसी परिस्थिति में आप यदि अपने सभी बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो भविष्य में आपके बच्चे आपको ही कोसेंगे, आप की ही भरपूर निंदा करेंगे। ये अल्फाज हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बिहार प्रदेश के प्रभारी जगदीश टाइटलर के। श्री टाइटलर शनिवार को स्थानीय टाउन हाल में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा के मौलिक अधिकार पर विशदता से प्रकाश डाला। उन्होंने अल्पसंख्यकों को चेताया तथा कहा कि वे मुसलमान मुसलमान नहीं जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया तथा कहा कि वे राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने क लिए स्वयं सुशिक्षित हों तथा अपने बच्चों को सुशिक्षित करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें।
उन्होंने आज के जमाने में आईटी इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही राष्ट्र की आजादी तथा राष्ट्र के बहुआयामी विकास में मुसलमानों को देन पर पर भी विशदता से प्रकाश डाल कर अल्पसंख्यकों का उत्साहव‌र्द्धन किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में जितनी योजनाएं चल रही है उनमें से लगभग सारी योजनाएं के पैसे केन्द्र सरकार दे रही है। उन्होंने आडवाणी, नीतीश तथा मोदी के दोहरे चेहरे के संबंध में भी विशदता से प्रकाश डाला तथा कहा कि दोहरे चेहरे वालों से बचे। उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस के सत्तासीन होने के संबंध में भी प्रकाश डाला तथा दावे के साथ कहा कि अगली सरकार कांग्रेस की सरकार होगी लेकिन हम किसी भी हालत में लालू, नीतीश एवं पासवान से हाथ नहीं मिलायेंगे।
इस अवसर पर जिन लोगों ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया उनमें प्रमुख हैंअखिल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरानुल रहमान किदवई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सागर राइका, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शर्मा, किशनगंज के सांसद मौलाना असरारुल हक, बहादुरगंज के स्थानीय विधायक तौसीफ आलम, बिहार कांग्रेस के महासचिव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा। शकील अहमद, पूर्व मंत्री जाहीदुर रहमान, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, अररिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भारतेन्दु जी आदि। सम्मेलन को सफल बनाने में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश मोदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित मित्तल, बिंदु लाहोटी, पूर्व जि।प। बबलू, नजमुल हसन नजमी, सादिक समदानी सादिक अंजुम आदि।

तटबंध निर्माण में भारी अनियमितता

शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खरखरी स्थित डोंक नदी पर तटबंध निर्माण को लेकर फिर एक बार निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर आरोप लगाया और कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय कार्यपालक अभियंता ने बोल्डरों के वजन की जांच नहीं की । ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग समाप्ति के कगार पर है, लेकिन ठेकेदार द्वारा न तो कार्य की गुणवत्ता का सुधार किया गया है और न ही कार्य स्थल पर प्राक्कलन से संबंधित पट लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य की घटिया गुणवत्ता होने की प्रमाण तटबंध पर बिछाये जा रहे बोल्डरों की साइज से ही लगाया जा सकता है। इसी प्रकार ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पूर्व प्राक्कलन पर लगाये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था लेकिन निर्माण कार्य लगभग पूरा होनेजा रहा है, जबकि पट आज तक नहीं लगाया है। इस बाबत संबंधित अभियंता ने बताया कि पट बनकर किशनगंज में तैयार पड़ा है। आज से कल तक के अंदर लगा दिया जाएगा।

क्षेत्रीय संासद ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,मर्माहत

प्रकृति ने कहर बरपा है,वहीं इस कहर को बर्दाश्त करने का साहस दे। यह बात स्थानीय क्षेत्रीय सांसद असरारुल हक काशमी ने कहीं। वे किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के डगरुरआ, अमौर और बायसी प्रखंड में आंधी से प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद स्थानीय खगड़ा स्थित परिसदन में पत्रकारों से देर रात में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डगरूआ में छह, बायसी में 15 और अमौर में 17 व्यक्तियों की मौत आंधी के कहर से हो गई है। इससे पहले उन्होंने पूर्णिया जिला प्रशासन से मिलकर सभी प्रभावित परिवारों को इन्दिरा आवास की राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

इधर बिहार कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती रंजीता रंजन ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एम. इसहाक आलम, समाजसेवी मास्टर मुजाहिद, नप अध्यध किशनगंज के प्रतिनिधि देवेन यादव.प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नीरज कुमार, बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार नाईमी, सरपंच महफूज जफर, डाक्टर शफीक, हैदर आलम, प्रदीप कुमार घोष, महमूद आलम,कैशर आलम, सुन्दर आदि के साथ पिछला पंचायत के आंधी से प्रभावित सभी गांवों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि वे इस दुख की इस घड़ी में आप लोगों के साथ हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री मिलकर आंधी से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष पैकेज मांगने की जानकारी दी। ं

Friday, April 16, 2010

बिजली को ले डीएम कार्यालय के समक्ष लोजपा देगी आज धरना

सुशासन के दौर में चारों तरफ कुशासन का खेल से आम जनता त्राहिमाम कर रही है और सुशासन बाबू कान में तेल डालकर बंसी बजा रहे हैं। यह आरोप लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन ने लगाया है। वे गुरूवार को विद्युत अनापूर्ति सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देने की जानकारी दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली की आपूर्ति धराशायी हो गई है। किशनगंज में 22 घंटा बिजली उपलब्ध कराने का झूठा वादा करने वाली सरकार के बिजली मंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोजपा का 16 अप्रैल को जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय चेतावनी धरना कार्यक्रम में नीतीश सरकार के राज की पोल खोली जाएगी । अगर हफ्ता रोज के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो लोक जन शक्ति पार्टी रेल, रोड जाम एवं विद्युत कार्यालय में ताला जड़ने का अभियान शुरू करेगा । उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी नीतीश सरकार की होगी। इस मौके पर लोजपा नेता सोहनलाल दास, मीडिया प्रभारी क्यामुद्दीन, अताउर्रहमान, जीतेन्द्र, दिना पासवान, ध्यानी पासवान आदि भी मौजूद थे।

तेरह प्राथमिक विद्यालयों को आज तक नहीं मिली भूमि

ठाकुरगंज प्रखंड में तेरह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय को भूमि आवंटन अब तक नहीं किया गया । वहीं प्रखंड में कुल अठहत्तर विद्यालयों में कुछ विद्यालय का भूमि आवंटन हो जाने से भवन निर्माण कार्य पूरा हो गया है तो कुछ विद्यालय में भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। सर्वशिक्षा अभियान से राशि निकासी नहीं होने के चलते कुछ विद्यालयों का भवन निर्माण अटका हुआ है। यह जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हवाले से कार्यालय सूत्रों ने दी है। खासकर पौआखाली पंचायत में चार प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ अब तक एक मिरभिट्टा स्थित विद्यालय का ही भूमि आवंटन हो पाया है।

जबकि तीन अन्य शिमलबाड़ी, पवना और शिशागाछी विद्यालय भूमि के अभाव में जहां तहां संचालित हो रहे हें। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि पौआखाली शिशागाछी प्राथमिक विद्यालय जो मेला ग्राउंड स्थित सामुदायिक भवन में चल रहा है, जहां तीन कमरों के इस भवन में एक कमरा रोजगार सेवक का कार्यालय बना हुआ है। यह सामुदायिक भवन खास महल की जमीन पर अवस्थित है और ठीक उनके पीछे ही इसी जमीन पर दो मंजिला पशु अस्पताल का निर्माण जोरशोर से चल रहा है। किंतु बच्चों के लिए सरकार एक विद्यालय का निर्माण भूमि के अभाव में अधर में है ।

क्षेत्र के सभी भूमि हीन प्राथमिक विद्यालय से जुड़े शिक्षा समिति व स्थानीय नागरिकों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या और महंगाई की वजह से लोग अब अपनी जमीन यू ही विद्यालय के लिए दान नहीं करना चाहते। इसके लिए विभाग और संबंधित विद्यालयों से जुड़े क्षेत्र वासियों से पहल की आवश्यकता है। ताकि उन भूमिहीनों विद्यालयों को शीघ्र भूमि दिलाकर भवन निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। लेकिन यहां कहना होगा कि सरकार जहां नौनिहालों के शिक्षा के लिए कानून बनाई है वहीं नौनिहाल प्राथमिक शिक्षा घास, फूंस इत्यादि चीजों पर बैठकर ग्रहण करने को आज भी मजबूर हैं।

सुरजापुर में धूमधाम से घर-घर मनाया गया पहला वैशाख

पश्चिम बंगाल के तर्ज पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने चैत्र माह को अलविदा कर गुरुवार को नये साल के पहले दिन वैशाख की शुरूआत पन्ताभात से की। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहला वैशाख धूमधाम से मनाया जाता है। वहां की परंपरा चाहे वह खान पान हो या फिर पहनावा अथवा पूजा उत्सव इन तमाम पहलुओं पर व्यापक प्रभाव यहां देखने को मिलता है। इसी कड़ी के तहत पहला वैशाख को जितना धूमधाम से पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। उतना ही हर्षोल्लास और उमंग से क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम यहां भी मनाते हुए पहला वैशाख में नये वर्ष की शुरूआत करते हैं। इस मौके पर लोग पंता भात खाते हैं और दिन भर घर में चूल्हा नहीं जलाते ।

मारूति की चपेट में आने से चार बच्चे घायल, भर्ती

जिला मुख्यालय से सात किमी दूर सिमलबाड़ी महेशबथना गांव में सड़क किनारे खड़े बच्चों मारूति वैन की चपेट में आ जाने से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणो ने मारूति वैन को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बुधवार की शाम की है।
मिली जानकारी के अनुसार अनवरा खातून की पुत्री की विदागरी देखने आए गांव के बच्चे सड़क के किनारे खड़े थे कि मारूति वैन के चालक भीड़ में तेजी से निकालना चाहा कि चार बच्चे इसके चपेट में आ गए। सभी बच्चे व चालक उक्त गांव के हैं। घायलों में अली आरा (13 वर्ष), मायमूना खातून , नजरूल हक (4 वर्ष), सबीना खातून (7 वर्ष) शामिल है। सभी घायलों की स्थिति समाचार प्रेषण तक सामान्य है। उधर पुलिस ने मारूति वैन (संख्या बी.आर.37-6177) को जब्त कर लिया है।

Thursday, April 15, 2010

फोटोयुक्त पहचान पत्रों की समीक्षा दरी पर बैठ बीडीओ ने की

फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उसके सत्यापन के लिए बीएलअेा की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई। जिसमें प्रखंड में नवनियुक्त बीडीओ रमण चौपाल ने उपस्थित बीएलओ को प्रकाशित मतदाता सूची का मिलान करने का दिशा निर्देश देते हुए फार्म 6,7, एवं 8 के तहत विशेष पुनरक्षित कार्यक्रम को पूर्ण करने को कहा। सदन रहे नवप्रकाशित विशेष मतदान पुनरक्षित कार्यक्रम 5 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होना है। वहीं कार्यक्रम में शामिल बीएलओ व्यवस्था से पूरी तरह नाराज दिखे। प्रखंड मुख्यालय में खुले आसमान के नीचे आयोजित बैठक दरी पर लिए जाने से बीएलओ तो आक्रोशित थे ही। प्रखंड प्रशासन की व्यवस्था की पोल तो तब खुल गई जब नव पदस्थापित बीडीओ रमण चौपाल खुद दरी पर बैठ बैठक संचालन करते देखे गये। वहीं प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची में कई ऐसे नाम विलोचीत किये जाने की सूचना मिलने लगी है। जिनका विलोचन बीएलओ ने नहंी किया था।

बगलबाड़ी के युवक की सड़क हादसा में मौत से मातम डूबा गांव

कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के धनपुरा गांव के अकरम हुसैन उम्र 28 वर्ष पिता शमीम अख्तर का सड़क दुर्घटना के दौरान बैंगलोर में मौत हो गई। बुधवार को उनका शव गांव में पहुंचने पर मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकरम बैंगलोर में बीबीए की पढ़ाई पास करके वहीं नौकरी करता था। गुरुवार को अकरम का बैंगलोर में सड़क दुर्घटना के बाद उपचार हेतु अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अकरम ने सोमवार को दम तोड़ दिया। जिनका अंतिम संस्कार के लिए बैंगलोर से उसके पैतृक गांव किशनगंज लाया गया जहां हजारों की भीड़ ने जनाजे की नमाज अदा की। युवक की मौत से ं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है ।

Wednesday, April 14, 2010

प्रशासन हर चौक चौराहों पर बनाए स्पीड ब्रेकर : फैयाज

प्रशासन हर चौक चौराहों पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर बनाना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । यह बात मंगलवार को सावोडांगी चौक पर सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहीं। पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति दर्शाते हुए जिप अध्यक्ष ने तुरंत मुआवजे देने की मांग की और कहा कि जिस तरह सड़क दुर्घटना में तेजी आई है उसे देखते हुए जिला प्रशासन को इस मामले में जागरूकता दिखानी होगी। घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने वाहनों के ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तथा कहा कि क्षेत्र में चल रहे ईट भट्टों में बड़े पैमाने पर ऐसे वाहनों का प्रयोग हो रहा है जिनके पास बिहार परमिट नहीं है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के कागजातों की जांच की मांग की।

जिला प्रशासन ने 47 आदिवासियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कागजी खानापुरी करते हुए चकला मोड़ में बसे 47 आदिवासियों के खिलाफ धारा 143, 144, 447 भादवि के तहत किशनगंज थाना में 01 अप्रैल 2010 को प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसका कांड संख्या 87/10 है। सूचक राजस्व कर्मचारी मुरलीधर सिंह के द्वारा सूची समर्पित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें आदिवासियों द्वारा गैरमजरूआ परती जमीन पर जबरन घर बसाने की बात शामिल है जो जिला प्रशासन एएमयू के नाम से प्रतिवेदित किया है।
वहीं आदिवासियों की माने तो तीस वर्ष पूर्व जिला प्रशासन द्वारा उनके नाम से बंदोबस्ती कर स्वामित्व सौंपा था और फिलवक्त मालगुजारी रसीद भी कट रहा है। इन लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन के भारी दवाब में राजस्व कर्मचारी से लिखवाया गया वक्तव्य है। भारी दवाब क तहत दर्ज करायी गई प्राथमिकी से बेघर होने की आशंका को लेकर आदिवासी आन्दोलन करने की बात कही।
इन लोगों ने एक स्वर में कहा कि एएमयू के लिए प्रस्तावित जमीन से संबद्ध रिपोर्ट स्थल जांच कर तथ्य परक बनाने के बजाय टेबुल पर बैठकर कागजी खानापूर्ति कर अपने क‌र्त्तव्य की इतिश्री कर ली है। यदि उस वक्त स्थल का निरीक्षण व अद्यतन स्थिति की जायजा लिया होता तो सच्चाई सामने आ जाती। दूसरी ओर आदिवसियों ने अपने-अपने घर को बचाने हेतु गोलबंद हो रहे हैं एवं अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे। ऐसा उन लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा ही जमीन बंदोबस्त कर बसाया जाता है और फिर उजाड़ना आदिवासियों के साथ क्रूर मजाक से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

जनतादल यू के बैठक में जिला प्रभारी ने की चुनावी शंखनाद

किशनगंज जिला जदयू कार्यलय में जिला अध्यक्ष कमरुल होदा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई जिसमें चुनावी शंखनाद किया गया। जिला मुख्यालय में 27-28 के बीच एक दिन विशाल रैली सह सम्मेलन और मई में विधानसभावार इसी प्रकार का सम्मेलन करने की घोषणा की गई। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संगठन की सभी इकाईयों, चुनाव की तैयारी में लगे उम्मीदवारों और विधायकों को विशेष दायित्व सौंपा गया। शुभारंभ में बैठक में बोलते हुए जिला संगठन प्रभारी हाजी अता करीम ने संगठन को पंचायत स्तर से जिला स्तर तक मजबूत करने के गुण बताते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर दस ऐसे युवकों को तैयार करना है,जो अपने बल पर दस वोट डलवा सके और पार्टी को लगभग पांच हजार वोट अधिक मिले सके ।

उन्होंने 27 या 28 अप्रैल को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय से रैली और उसी दिन जिला मुख्यालय में विशाल सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस रैली सह सम्मेलन में प्रखंड स्तर के प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम पांच वाहनों में अपने समर्थकों को लेकर आना है। इसी प्रकार उन्होंने उम्मीदवारों और विधायकों को भी लक्ष्य देते हुए कहा कि इसी प्रकार का सम्मेलन मई माह में प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय में किया जाएगा जिससे राजधानी तक यह संदेश जाए कि जदयू जिला के चारों सीटों को जीतने की हैसियत रखती है।

वहीं कार्यकर्ताओं ने उम्मीद दिलाई कि संगठन किशनगंज में इस प्रकार बनेगा कि बिहार में नम्बर एक का संगठन किशनगंज जिला ही होगा। संगठन के संबंध में जिलाध्यक्ष श्री होदा ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने मुझपर जो जिम्मेदारी दी है, मै किशनगंज जिला में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं को लेकर पंचायत से जिला स्तर तक मजबूत बनाने का काम करुंगा। इस संबंध में प्रदेश सचिव रमानाथ सिंह जो जदयू के किशनगंज के जन्मदाता हैं उन्होंने ने भी अपना सहयोग की बात कहीं। गोपाल अग्रवाल विधायक ठाकुरगंज ने राजग में मतभेद डालने वालों नेताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए जदयू के जिला प्रभारी से इस मामले को प्रदेश स्तरीय संगठन में उठाने की मांग की।

प्रदेश सचिव फिरोज अंजूम, जिला पार्षद सह जदयू नेता शकील अख्तर राही, जुनैद आलम, अबू रिजवान हैदर, अतहर अब्बास, अब्दुल्लाह, शमशेर आलम, महताब आलम इत्यादि ने भी सम्बोधित किया। महिलाओं की ओर से पार्वती शर्मा, खोशो देवी ने भी सभा को सम्बोधित किया। वहीं प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन वसीम अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष दिघलबैंक डा। शहजाद ने आदि ने कहा कि आज की बैठक से जदयू में भारी उत्साह है। सभा का समापन ज्ञापन मुख्य संघ के अध्यक्ष इलियास रहामनी ने किया। मंच का संचालन प्रो। साजिद अकरम ने की।

Tuesday, April 13, 2010

बीडीओ की बैठक में डीएम ने दिया मतदाता पहचान पत्र पर जोर

जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंडाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उनके महत्वपूर्ण दायित्वों से अवगत कराया और तत्काल मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची आदि कार्यो को निर्देशानुसार समय पर संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ अपने प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर इस कार्य को गति प्रदान करेंगे ं।

जिले में तीन कोटि के हाट में बड़ी हाटें हैं सत्रह

मात्र एक अनुमंडल, सात प्रखंड एवं लगभग 14 लाख की आबादी वाले बिहार के पूर्वोत्तर सीमांत पर स्थित किशनगंज जिला में कुल 67 राजस्व हाट हैं। इनमें तीन कोटि के हाट हैं। प्रथम कोटि के अंतर्गत वैसी हाट आती हैं जिनका राजस्व पांच हजार या उससे कम है। इन हाटों की नीलामी अंचल स्तर पर की जाती है। दूसरी कोटि में वैसी हाट आती हैं जिनका राजस्व बीस हजार से कम होता है। इन हाटों की नीलामी उप समाहर्ता भूमि सुधार द्वारा की जाती है। तीसरी कोटि में वैसी हाटें हैं जिनसे सरकार को सर्वाधिक राजस्व मिलते हैं। ऐसी हाटों की संख्या 17 हैं।

इन्हीं 17 हाटों से जिला को लगभग चालीस लाख का राजस्व प्राप्त हो जाता है। इन बड़ी हाटों में सर्वाधिक राजस्व देने वाली हाट है खगड़ा हाट एवं गुदरी, दूसरे नम्बर पर बड़ी हाट है लोहागाड़ा हाट एवं तीसरे नम्बर की बड़ी हाट विशनपुर हाट। इन सभी हाटों में दैनिक उपयोग की सारी चीजें उपलब्ध हो जाती है। लेकिन लोहागाड़ा हाट विशेष रूप से पशुहाट के रूप में भी जाना जाता है। जिले को हाट राजस्व के मद में सर्वाधिक राजस्व देने वाली खगड़ा हाट के संवेदक अजय कुमार साहा ने पूछे जाने पर बताया कि सरकार तो हाटों की नीलामी से पर्याप्त राजस्व प्राप्त कर लेती है लेकिन सुविधा मुहैया कराने के नाम पर वह पूर्णत: असफल है। सरकार की ओर से साफ सफाई, रोशनी, जलापूर्ति की व्यवस्था लगभग शून्य है।

श्री साहा ने बताया कि उन्होंने स्वयं हाट में खरीददारों एवं विक्रेताओं के लिए चापाकल आदि की व्यवस्था की है। शेड के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दशकों पूर्व निर्मित कुछ शेड जर्जर हालत में मौजूद तो है लेकिन धूप, गर्मी एवं बरसात से राहत नहीं पहुंचा पाते हैं। वैसे ही दिघलबैंक में हाटों की बंदोबस्ती लेने वाले मदन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार राजस्व वसूलना जानती है, सुविधाएं प्रदान करना नहीं, हाट के ठेकेदारों को ही सारी व्यवस्था अपने स्तर से करनी होती है।

सगुफ्ता बेगम कुसियारी पंचायत की बनी सरपंच

कुसियारी पंचायत के सरपंच पद के चुनाव में सगुफ्ता बेगम ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी पर्वती देवी को 80 मत से हरा दिया। सगुफ्ता बेगम को 858 तथा पवती देवी को 778 मत प्राप्त हुआ। चुनावी मैदान में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। कुल 2906 पड़े मतों में अन्य तीन प्रत्याशियों सकेरुन निशा को 446, नुरा सेवा को 609 तथा झरीमन निशा को 215 मत मिला है। मतगणना के दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रामकुमार पोद्दार तथा पर्यवेक्षक के रूप में डायरेक्टर व्यासमूनि प्रधान सहित थानाध्यक्ष मितेश कुमार, इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह सशस्त्र बल के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद थे।

विधायक ने रखी पैक्स भवन समेसर में चहारदीवारी की आधारशिला

कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने सोमवार को समेशर पंचायत के पैक्स भवन में विधायक मद से निर्मित होने वाले चहारदिवारी निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रखी एवं उपस्थित लोगों को बताया कि किसानों के हित में कार्यरत पैक्स अब धीरे लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सफल होगा । जरूरत है पोषक क्षेत्र के लोग भी पैक्स के विकास व इसे आर्थिक रूप से सबल बनाने की दिशा में आगे आये। उन्होंने बताया कि क्षेत्रान्तर्गत हर तबके के विकास कार्यो में अधिकाधिक लक्ष्य हासिल हो सकें। हम सब नैतिक जिम्मेवारी के साथ उठ खड़े हो जायें। इससे पहले विधायक श्री आलम ने बारी बारी से धनगढ़ा पैक्स भवन एवं धनगढ़ा वनवड़िया पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किये। जहां उपस्थित लोगों की भीड़ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मदनमोहन साहा, पैक्स अध्यक्ष महताबउद्दीन, मैनेजर हरिमोहन सिंह, जादूलाल, महेन्द्र गणेश, शीतल सिन्हा, सिकंदर, विनोद, महमूद, अनवार सहित कई लोग मौजूद थे।

दिघलबैंक के पुराना हाट में उत्प्रेरण केन्द्र का उद्घाटन

अभिवंचित वर्ग की वैसी बच्चियां जिन्होंने किसी कारण से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से आवासीय पाठयक्रम केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दिघलबैंक पुराना हाट में भी उत्प्रेरण केन्द्र का उद्घाटन सोमवार को किया गया। जिसका संचालन सलाह एनजीओ द्वारा किया जाएगा। यह केन्द्र मुख्य रूप से अनुसूचित जाति की बच्चियों के लिए खोला गया है। जहां कुल 50 बच्चियों को ग्यारह महीने तक शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख पुनम देवी, रंजू झा आदि मौजूद थे।

Monday, April 12, 2010

एएमयू की शाखा का विरोध पर लगता है छीनी जा रही है पड़ोसी थाली

किशनगंज में अलीगढ़ विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र खुलने में बिलंब होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है, ऐसा लगता है कि कोई सामने पड़ोसी गई थाली को छीन रहा है। यह बात रविवार को कन्हैयाबाड़ी में आयोजित एक बैठक में उभर कर सामने आयी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति भाजपा के सदस्य नौशाद हैदर, गणमान्य नागरिक जहूर अकरम, मिल्ली इजूकेशनल वेसफेयर एण्ड सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अंजार आलम, पूर्व मूखिया इजहार आशफी, सीमांचल जन कल्याण के अध्यक्ष हारुण इकवाल, मास्टर मो।इकबाल, मौलाना मोहसिन अनवर, मगफूर आलम, शादअबु जफर, समिति प्रतिनिधि मों। राशिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मौलाना अताउर रहमान , पत्रकार मुश्ताक अहमद, अतहर परवेज आदि मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया श्री इजहार ने कहा कि इसी सत्र से एएमयू की शाखा में नामांकन शुरू होना है और सर जमीन पर अभी तक कोई कार्य नही दिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि गांवों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा को लेकर काफी उत्सुकता है, जब कोई इसके विरोध में बयान देता है तो लोगों को लगता है उनके आगे पड़ोसी गई थाली को छीनने का कार्य किया जा रहा है, जिसपर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई । बैठक का समापन इस निर्णय के साथ किया गया कि किशनगंज की जनभावनाओं से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज की बैठक की प्रति भेजकर दी जाएगी।

घर-घर में क्या है जायजा लेंगे जनगणना में नियुक्त कर्मचारी

वर्ष 2011 की जनगणना के लिए नियुक्त कर्मी आपके रहन-सहन का जायजा लेकर देश के हालचाल का आकलन करेंगे। यह संभव होगा 2010-11 के जनगणना कार्य पूरा होने पर। इसी के साथ 15वर्ष के ऊपर के सभी लोगों की बच्चों के फोटो व दस अंगुलियों के निशान लेकर देश के हर नागरिक को बहुउद्देशीय विशिष्ट पहचान पत्र दिए जाएंगे । जानकारी के मुताबिक
जनगणना के दौरान घरों में उपलब्ध पीने के पानी का स्तर, पेयजल का उपलब्धत तरीका , शौचालय सुविधा के किस्म के साथ खाना पकाने के लिए प्रयुक्त ईधन के प्रयोग की जानकारी में परिवार के लोग नल का पानी पीते हैं या कुएं का।
पेयजल के लिए हैंड पंप पर निर्भर हैं या झरने, नदी, तालाब या अन्य किसी स्त्रोत पर। इसी तरह शौचालय सीवर पद्धति का है या सेप्टिक टैंक या कोई अन्य पद्धति का । इसके साथ घरों में मौजूद गढ्डा शौचालय की स्थिति तो दर्ज होगी ही खाना पकाने के प्रयुक्त ईधन की किस्म यथा जलाऊ लकड़ी, फसल का अवशेष, कच्चा कोयला, मिट्टी का तेल, एलपीजी गैस, बिजली, गोबर गैस या अन्य किस तरह लोग खाना पकाते हैं । भारत सरकार 2011 की जनगणना पूरी हो जाने पर पिछले दस वर्षो में पारिवारिक सुविधाओं में कितना इजाफा हुआ है, देश में इंटरनेट का इस्तेमाल कितने परिवार करते हैं, पूरा आंकड़ा संबंधित फार्म में रहेगा । जनगणना कर्मी फर्श, दीवार एवं छत की स्थिति भी दर्ज करेंगे। जिसमें फर्श मिट्टी का है या लकड़ी, पक्की ईट का है या पत्थर या सीमेंट का है। इसी तरह दीवार, घास- फूस या बांस की है या प्लास्टिक से बनी है।
कच्ची ईट की दीवार है या पक्की ईट या कंक्रीट की। 10 उदाहरण के साथ दीवारों की स्थिति दर्ज होगी। वहीं छत की स्थिति भी दर्ज होगी। पहली बार घरों में युक्त टेलीफोन एवं मोबाइल तथा साइकिल, मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहन की संख्या के साथ घर में उपलब्ध प्रकाश का मुख्य स्त्रोत गणना रजिस्टर में दर्ज होगा। हर दस वर्ष में होने वाले जनसंख्या में इस बार 15 वर्ष के ऊपर आयु वाले सभी व्यक्तियों के छायाचित्र, 10 अंगुलियों के निशान लिए जाएंगे। जिसमें एक वृहद वायोमेट्रिक डाटा बेस तैयार किया जा सके। यह जानकारी देश के हर नागरिक को बहुउद्देशीय विशिष्ट पहचान संख्या देने में इस्तेमाल किया जाएगा ।

अग्नि पीड़ितों के बीच अभी तक नहीं पहुंची सरकारी सहायता की राशि

डीडीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवारों को एक क्विंटल अनाज, 25 सौ रुपए नगद और 45 हजार रुपए का इन्दिरा आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी जदयू नेता सह जिप के पूर्व उपाध्यक्ष पार्षद शकील अख्तर राही ने रविवार को कहीं। वे झिलझिली पंचायत के 59 औैर समेसर पंचायत के तकिया गांव में 50 परिवारों के बीच निज राशि से सहायता सामग्री वितरित करते हुए जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलनी सुविधाओं को तत्काल मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को प्रदेश उपाध्यक्ष अता करीम, प्रदेशमंत्री राजेश यादव और प्रदेश महासचिव राम नारायण किशनगंज आ रहे है, उनके समक्ष भी ये समस्याएं रखी जाएगी ।

उन्होंन जोर देकर कहा कि चिलचिलाती धूप में खुल गगन के नीचे रह रहे पीड़ितों को इस समय दी गई सहायता भारी सुकून प्रदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने अग्निपीड़ित 109 परिवारों को एक -एक एक लूंगी, साड़ी व टार्च आदि वितरण करवाएं। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री मो। सरफोउद्दीन, जदयू अतिपिछड़ा अध्यक्ष रामदेव ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, नगर अध्यक्ष जहीर आलम, टेढ़ागाछ अध्यक्ष फजलुर्रहमान, नूर इस्लाम, भाजयुमों के प्रमोद साहा, अबुल हसनाथ, अब्दुर रसीद, डा। अहमद सहित दर्जनों जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खुलनी चाहिए किशनगंज में

अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की जानी चाहिए न कि इस पर प्रतिबंध लगाने की। हम तालिम के समर्थक हैं और जो तालिम को रोकने की सियासत करेगा हम उसका सख्त विरोध करेंगे। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने कहीं। वे ठाकुरगंज में रविवार को एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। वहां श्री तस्लीमुद्दीन ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सीमांचल का किशनगंज क्षेत्र शिक्षा के मामले में पिछड़ा क्षेत्र है इसलिए यहां शिक्षण संस्थान खोले जाने का विरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज भी साठ फीसदी हिन्दू विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

साथ ही साथ उन्होंने सीमांचल के पांच सीटों पर अपने संगठन के बल पर विधानसभा में पांच सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात भी कहीं। शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे विधानपार्षद दिलीप जायसवाल ने भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खोले जाने का समर्थन किया। समारोह में उपस्थित जिला पार्षद अध्यक्ष फैयाज आलम ने क्षेत्र में हो रहे आगजनी पर चिंता प्रकट करते हुए आमलोगों को कहा कि थोड़ी सी सावधानी से बहुत बड़ी हादसा को टाला जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रत्येक प्रखंड में अग्निशमक यंत्र (दमकल) लगाने की बात कहीं।

Friday, April 9, 2010

सरकारी टी प्रोसेसिंग प्लांट के अधिग्रहण में छिपा है सुनहला भविष्य

विक्रम इंडिया जब तक प्लांट को चला कर उससे चाय बनाकर दिखा नहीं देगा तब तक प्लांट का किसी भी हालत में अधिग्रहण संभव नहीं है । दूसरी ओर विक्रम इंडिया को इसे चालू करने के लिए 25 लाख रूपये मांग कर रहा है जिससे इसकी ओवर हालिंग हो सके एवं जो कल पुर्जे जो खराब हो चूका है उन्हें बदला जा सके । इस संबंध में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशक व्यास मुनि प्रधान का स्पष्ट मानना है कि 25 लाख का विक्रम इंडिया का प्राक्कलन सही है अथवा नहीं इसका जांच उनके तकनीकी सलाहकार एस।गंगोपाध्याय करेंगे तभी ं ग्रामीण विभाग विभाग आधा राशि देगा जिससे प्लांट को चालू किया जा सके।

गौरतलब है कि यह प्लांट जून 2006 से बन कर तैयार है इसके निर्माता संवेदक विक्रम इंडिया का तत्कालीन जिला पदाधिकारी के सेन्थिल कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्रीराम मांझी के कार्यकाल में ही लगभग साढ़े आठ करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया था, अब मात्र साढ़े सात लाख रूपये बांकी है । लेकिन कतिपय विभागीय कार्रवाईयों के कारण एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की कुंभकर्णी तंद्रा के कारण पिछले चार वर्षो से तैयार टी पोसेसिंग प्लांट जग का समर्पित हो रहा है। इसी प्लांट के साथ सरकारी क्षेत्र का एक टी प्रोसेसिंग का निर्माण त्रिपुरा में हुआ था, वह प्लांट सफलता पूर्वक चल रहा है लेकिन बिहार के लिए गौरव का प्रतीक यह प्लाट कागजी कार्रवाईयों एवं मूलत: ग्रामीण विकास विभाग की कुंभकर्णी निद्रा के कारण धूल -धूसरित हो जंग को समर्पित हो रहा है।

किशनगंज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को इसका अधिग्रहण करना है इसके लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग से आवश्यक निर्देशक की प्रतीक्षा है जिसके लिए विभाग को कई बार लिख जा चूका है लेकिन इस संबंध में जिला को अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है निर्देश प्राप्ति के बाद ही प्लांट का अधिग्रहण संभव है । दूसरी ओर निर्माता संवेदक विक्रम इंडिया के गले की फास बन गया है यह प्लांट, जबतक इसका अधिग्रहण नहीं हो जाता है तबतक उसे मुक्ति नही मिल सकती है उसके रख रखाव पर विक्रम इंडिया को खर्च करना पड़ा रहा है ।

नकब लगाकर मोबाइल की दुकान में 96 हजार की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित बेलवा हाट में बुधवार की रात्रि में एक मोबाइल की दुकान में पीछे से नकब लगाकर 96 हजार रुपए मूल्य का 21 मोबाइल सेट, 72 सौ रुपए मूल्य का मेमोरी कार्ड, दस हजार रुपए मूल्य का कैश कार्ड और दस हजार रुपए नगद चुरा लिया । इस आशय की प्राथमिकी दुकान मालिक मोहम्मद सब्बीर आलम ने थाना में दर्ज कराते हुए आशंका के आधार पर एक को नामजद किया है। उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,शीघ्र ही जांच करके चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं दुकानदार श्री आलम ने बताया कि अभी तक मौके पर जांच करने के लिए पुलिस का कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा है। उसने कहा कि वह महाजन से दो लाख रुपए कर्ज लेकर एक वर्ष पहले दुकान खोला था। कर्ज बरकरार है और पूजी चोर चुरा ले गया जिससे उसके सामने घर-द्वार छोड़कर भाग जाने की नौबत खड़ी हो गयी है।

अग्नि पीड़ितों के बीच जनप्रतिनिधियों ने बांटी राहत सामग्री

प्रखंड के समेसर पंचायत के तकिया गांव में बुधवार की रात्रि आग लगी से बेघर हुए लोगो के बीच जनप्रतिनिधियों द्वारा तत्काल राहत सामग्री मुहैया करायी गयी। इस क्रम में स्थानीय सासंद मौलाना असरारूल हक काशमी के निर्देश पर प्रखंड सासंद प्रतिनिधि मुसब्बिर आलम , काग्रेसी नेता मदन मोहन साह ,रफीक व नौशाद ,कैशर आलम आदि ने शुक्रवार को स्थल पर जाकर अग्नि पीडि़तों के बीच चूड़ा व चीनी का वितरण किये । वहीं प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा व समिति सदस्य सपन सिन्हा ने जिनका गृह गांव है,उन्होंने भी पचास पीड़ितों के बीच लुंगी ,साड़ी ,चुड़ा ,चीनी आदि सामानों का वितरण कर दुख पर मरहम लगाने का कार्य किया । उधर स्थानीय विधायक तौसीफ आलम अपने दल बल के साथ प्रभावित गांव में पहुंच कर पीड़ितो का हाल-चाल लिए और लालटेन ,लुंगी , साड़ी ,किरासन तेल सलवार ,पैंट आदि का वितरण करवाए । विधायक श्री तौशीफ ने इसी प्रकार झिलझिली गांव में सामानों का वितरण करवाएं है । स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा तत्काल राहत के रूप में सामग्री मुहैया की चहुओर सराहना की जा रही है । अग्निपीड़ितों के बीच सामग्री वितरण में सिविमो नता राकेश सिन्हा, सिकंदरा, नुजमील, वार्ड सदस्य संजय सिन्हा, आलोक सिन्हा सहित अन्य कार्यकत्र्ताओं ने सहयोग किया ।

अग्नि पीड़ितों को मिलेगा इंदिरा आवास के लिए 45 हजार रुपए

जिले में अग्निकांड के पीड़ितों को शीघ्र ही मिलेगा इंदिरा आवास। उनके लिए कोई प्रतीक्षा सूची नही बनेगी, दिए जाएंगे 45000 रूपये। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । यह जानकारी प्रभारी जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने दी। श्री सिंह गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । जानकारी देने के वक्त तक उन्होंने बताया कि उनके अनुसार जिले में अब तक सात अग्निकांड हो चुके है । उन्होंने इस अग्निकांडों को घातक एवं नुकशानदायक बताया तथा जन-जन की सतत चौकसी की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने बताया की अग्निकांड के पीड़ितों के लिए राहत स्वरूप प्रत्येक परिवार को मिलना है एक क्िवटल चावल एवं पच्चीस सौ रूपये नगद । लेकिन तत्काल अनाज एवं राशि की उपलब्धता के आलोक में कही-कहीं कम राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है लेकिन शेष राहत सामग्री एवं राशि उन्हे मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इंदिरा आवास के लिए जो राशि आवंटित होती है उसमें पांच प्रतिशत राशि अग्निकांड के पीड़ितों के लिए आवंटित होती है । किशनगंज काप्र के अनुसार एक सप्ताह पहले जागरण में प्रकाशित खबर में सांसद असरारुल हक कासमी ने कांग्रेस नेता सादिक समदानी के हवाले से जागरण के एक सवाल पर जानकारी दी थी कि केन्द्रीय आपदा प्रबंधन ने अग्नि पीड़ितों को तुरंत इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। जिसके लिए राशि नहीं है तो वाणिज्य विभाग से भी राशि लेने का डीम को अधिकारी दिया गया है। इसकी पुष्टि उस समय जिला आपदा विभाग के सूत्रों ने करते हुए कहा था कि बीडीओ द्वारा इस आशय की कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

Thursday, April 8, 2010

बैंक प्रबंधक रिश्वत मांगने का आरोप, वाद दायर

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड निवासी जसीमउद्दीन ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के गलगलिया शाखा प्रबंधक पर धोखा घड़ी के साथ ऋण देने में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए किशनगंज कोर्ट मे मामला दायर किया है । वाद संख्या 303 /2010 के तहत आंकित मामले में पीड़ित जसीमउद्दीन ने शाखा प्रबंधक पर उन्हें मिले 2लाख 50 हजार का पूर्ण भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले मे संबंधित शाखा प्रबंधक के सूत्रों ने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं ।

सड़क दुर्घटना मे बालिका की मौत,चालक वाहन ले फरार

बुधवार को दोपहर ठाकुरगंज अररिया पथ पर बालेश्वर फार्म के समीप चार पहिया वाहन के ठोकर से सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई । घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी ले फरार हो गया। घटना के वक्त मृत लड़की आरती कुमार अपने मामा के घर पर थी। इस बावत मृतक के मामा सीतूसहनी ने बताया कि उनकी भांजी आरती जो मूल रूप से ठाकुरगंज कल्ब फील्ड के पास रहती थी । दो दिन पूर्व ही उनके घर आई थी । बुधवार के दिन के लगभग 01 बजे घर के आगे एआरपी रोड के किनारे वे खड़ी थी । इस दौरान सिल्लीगुड़ी के तरफ से तीव्र गति से आ रही सादे रंग की मार्शल गाड़ी के चालक ने घर के सामने मक्कई लदी ट्रक देख रोड के किनारे से गाड़ी निकाले का प्रयास किया तथा वहां खड़ी आरती को ठोकर मार दी। तुरंत घायल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

दोपहिया वाहनों का सघन तलाशी अभियान शुरू

आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन वाहन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया हैं। इसीक्रम में बुधवार को पोठिया थानाध्यक्ष बिहार-बंगाल के इस्लामपुर के समीप पुरी मुश्तैदी के साथ वाहन तलाशी अभियान चला रखा है। इस अभियान में थानाध्यक्ष मितेश कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विनोद सिंह के अलावे आधा दर्जन सुरक्षा बल शामिल थे। वहीं पौआखाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार और बहादुरगंज थानाध्यक्ष गणेश पासवान द्वारा एलआरपी चौक में वाहन चैकिंग अभियान चला रखा है। समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से असामाजिक तत्वों के अलावे दो पहिया वाहन चोरी पर अंकुश लगेगा।

थाना को स्थानांतरित करने से अनगढ़ हाट में विद्रोह

जिले के भगाल और हिम्मतनगर पंचायत से लगे पूर्णिया जिला की सीमा में स्थित अनगढ़ हाट के व्यवसायियों ने अपराधियों के आंतक से बचने के लिए सात अप्रैल को अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों के बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया। वे लोग 1983 में स्थापित अनगढ़ हाट थाना मुख्यालय को चार किलोमीटर दूर ले जाने का विरोध और अनगढ़ हाट में ही थाना भवन के लिए जमीन अधिग्रहीत करके थाना भवन बनाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर आठ अप्रैल को भी अनगढ़ हाट सहित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की अनगढ़ हाट शाखा बंद रहेगी। यह जानकारी मौके पर अनगढ़ हाट व्यवसायी संघ के दोनों गुटों ने अलग-अलग बयान जारी करके दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि क्षेत्र में सुशासन का राज्य कायम रखने के लिए अनगढ़ हाट में ही जमीन का अधिग्रहण करके थाना भवन का निर्माण कराया जाए।

दोनों गुटों के व्यवसायी महेश प्रसाद गुप्ता, जोगेन्दर प्रसाद सिंह, अवदेश कुमार, धीरन कुमार प्रसाद सिंह, परदेशी यादव, दिनेश ठाकुर आदि सैकड़ों व्यवसायियों ने बताया कि अनगढ़ हाट किशनगंज और पूर्णिया की सीमा पर स्थित है। सोना-चांदी की दुकानों को छोड़कर लगभग आठ लाख रुपए की प्रतिदिन बिक्री होती है। थाना भवन यहां से स्थानांतरित हो जाने से हार मानकर बैठे हुए अपराधी फिर सक्रिय हो जाएगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीएम पूर्णिया से व्यवसायियों ने गुहार लगाते हुए मांग की कि अनगढ़ हाट में जमीन अधिग्रहण करके थाना भवन का निर्माण कराया जाए जिससे क्षेत्र में सुशासन के छाया तले उपभोक्ताओं और व्यापारियों को संरक्षण मिलता रहे ।

Wednesday, April 7, 2010

मुख्यमंत्री सेकरुंगा एएमयू परिसर की भूमि पर अवैध वसावट की शिकायत

किशनगंज में एएमयू परिसर के लिए अधिगृहीत भूमि पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भोले-भाले लोगों को बसाया जा रहा है । जिसका केवल एक ही उद्देश्य है कि किशनगंज में तनाव का वातावरण बढ़े और कोई विवाद उत्पन्न हो और एएमयू का अध्ययन केन्द्र का कार्य बाधित हो जाए । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह सचिव से इस आशय कि शिकायत स्थानीय विधायक अख्त्ररुल ईमान करेंगे। मंगलवार को इस इस आशय का बयान जारी करके श्री ईमान ने बताया कि वे मुख्यमंत्री श्री कुमार एवं गृह सचिव से मिल कर आवेदन के माध्यम से उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे तथा मांग करेंगे कि अधिगृहीत की गई भूमि पर हो रहे अवैध बसावट को अविलम्ब खाली कराया जाए ताकि किशनगंज के शांत वातावरण में सद्भाव कायम रह सके ।

श्री ईमान ने यह भी कहा कि वे 23मार्च 2010 को ही जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को उक्त अवैध बसावट की सूचना दिये थे जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच कर 48 फूस के घर बनाए जाने की पुष्टि किया है। श्री ईमान ने स्पष्ट रूप से कहा कि ए। एम। यू। के नाम पर यह शिक्षा का मंदिर किशनगंज और इसके पड़ोसी जिला के लिए वरदान है जिसका यह यहां के सभी स्थानीय जाति को लोग स्वागत करते हैं किन्तु कुछ लोग परदे के पीछे से नवयुवकों को उकसा कर इसका विरोध करवा रहे है जो निजि स्वार्थ हो सकता है किन्तु सीमांचल एव बिहार के हित का मामला नहीं हो सकता ।

शिक्षा का मौलिक अधिकार कानून लागू नहीं होने से शिक्षक खुश

छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा का मौलिक और अनिवार्य कानून बिहार प्रदेश में लागू नहीं होने से किशनगंज के शिक्षक खुश हैं। यह जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने दी और बताया कि यह कानून एक अप्रैल से देश में लागू हो गया है, जिसे सभी राज्य सरकारों को क्रियान्वित कराना है, जो बिहार में अभी अधर में है। वहीं शिक्षकों ने अनिवार्य और मौलिक शिक्षा कानून में दो सौ दिनों तक स्कूलों को खोलना, पांच दिनों तक आठ और शनिवार को पांच घंटे तक पढ़ाने की अनिवार्यता का विरोध करते हुए बिहार में इस कानून को नहीं लागू करने का स्वागत किया है।

शिक्षकों ने बताया कि एक सप्ताह में एक शिक्षक को 45 घंटे तक पढ़ाने का कानून एयर कंडीशन कमरे में बैठकर बनाया गया है जिसे सरजमीन पर उतारना टेढ़ी खीर साबित होगी, न तो बच्चों आठ घंटे तक पढ़ पाएंगे और न ही शिक्षक आठ घंटे तक पढ़ा पाएंगे। इस सवाल पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव हरिमोहन सिंह ने कहा कि राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के दिशानिर्देश के अनुसार रणनीति बनाई जाएगी। बतौर एक शिक्षक उन्होंने छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को दिए गए शिक्षा के मौलिक व अनिवार्य अधिकार कानून का स्वागत किया है।

कोचाधामन में सैकड़ों अग्निपीड़ित परिवार इंदिरा आवास वंचित

कोचाधामन विधानसभा में सैकड़ों परिवारों को घर एक वर्ष के अन्दर जल कर राख हो गया है। जिसमें हिम्मतनगर पंचायत के साहपुर उत्तर टोला में नौ मार्च को 30 परिवार, तेघरिया पंचायत के बोरीबस्ती गोरामनी 17 मार्च को सात परिवार, दो अपैल को भगाल पंचायत के भगाल गांव में 20 परिवार और पांच अप्रैल को हिम्मत नगर पंचायत में 66 परिवारों के घर मुख्यरुप से शामिल से हैं यह जानकारी राजद विधायक अख्तरुल ईमान, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह हिम्मतनगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम तथा काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सादिक समदानी ने अलग- अलग बयान जारी करके दी।

साथ ही राजद ही विधायक श्री ईमान और कांग्रेस व भाजपा के दोनों नेताओं ने कोचाधामन विधानसभा के सभी अग्निपीड़ित परिवारो के लिए इन्दिरा आवास और 2,250 रुपए प्रत्येक परिवार को देने की मांग की । इससे पहले कांग्रेस नेता श्री सादिक ने साहपुर गांव में में मौके पर जाकर सभी 66 परिवारों को साड़ी,लुंगी और चूड़ा आदि सामग्री का वितरण किया। इसी प्रकार विधायक श्री ईमान ने भी राहत सामग्री पीड़ितों के बीच वितति किया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रज्जाक और ग्रामीण महेश साह मुख्य रुप से मौजूद थे। वहीं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मशकूर आलम ने बताया कि वे सात अप्रैल को शाहपुर में जाकर प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवारों के बीच दरी, चावल और चूड़ा का वितरण करेंगे।

Tuesday, April 6, 2010

विद्यार्थी कभी नहीं कर सकते विद्या के केंद्रों का विरोध

आम आदमी से बेमिसाल शख्सियत में तब्दील करने की कुब्बत पढ़ने की आदत में निहित है और जिसे मुकाम अच्छे शिक्षण संस्थान प्रदान करते हैं। गरीबी उन्मूलन का भी सबसे कारगर उपाय शिक्षित समाज है। यह उद्गार कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. जावेद आजाद ने व्यक्त किया। वे सोमवार को किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र का अभाविप द्वारा विरोध करने पर दूरभाष पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने कहा कि किशनगंज में सड़क बन जाने पर सभी वर्ग के लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से मुक्ति मिली है,उसी प्रकार एएमयू की शाखा खुल जाने पर जिले की सभी जातियों को फायदा होगा। इससे पहले उन्होंने अभाविप के निर्णय पर भारी आश्चर्य जताते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में किसी भी विद्यार्थी संगठन ने ''शिक्षण संस्थान नहीं खुले'' सड़क पर उतर कर विरोध नहीं किया है।

वृक्षों की अवैध कटाई से बन माफिया हो रहे हैं मालामाल

वृक्षों की अवैध कटाई से बन माफिया मालामाल हो हो रहे हैं और धरती नंगी होती जा रही है जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। वहीं बन विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। जानकारी के मुताबिक आए दिन सरकारी जमीन से जिस तरह पौधों को काटा जा रहा वह भारी ंिचंता का विषय बन सकता है। क्षेत्रवासियों के अनुसार प्रतिदिन सुबह पोठिया प्रखंड के विभिन्न पथों से ठेला, वैन तथा ट्रकों पर लादकर हरे-भरे वृक्षों को काटकर पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है, जहां लकड़ी की चिराई के बाद इससे जुड़े लोग लकड़ी को फर्नीचर की दुकानों पर आपूर्ति करके मालामाल हो रहे है। वहीं बन विभाग द्वारा इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कोल्था पंचायत जहां वल्दिया हाट के पास वन विभाग तथा विहार सरकार की भूमि पर एक समय बड़े-बड़े वृक्ष भारी संख्या में मौजूद थे ,जो समाप्ति के कगार पर हैं। ग्रामीणों की माने तो अवैध तरीके से सभी वृक्षो ंको काटकर निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर स्थित मिल मालिकों व लकड़ी दुकानदारों को लकड़ी की आपूर्ति की गई है। यही हाल बुधरा पंचायत के मंगली झार तथा डांगीबस्ती बुढ़नाई पंचायत में भी है। सूत्र बताते है कि वृक्षो की कटाई रात के अंधेरे में करके सुबह होते ही निश्चित ठिकानों पर आपूर्ति कर दी जाती है। गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में सरकारी वृक्षों की सुरक्षा करने के लिए एक वनपाल की तैनाती की गई है। किशनगंज काप्र के अनुसार बनों क्षेत्र के पदाधिकारी के सूत्रो ने बताया कि दोनों स्थल का निरीक्षण करके दोषी व्यक्ति और कर्मी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा का सभी हैं समर्थक

जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र खोलने का विरोध कोई नही कर रहा है। अभाविप के बंद के आह्वान के दिन एक अप्रैल को जिन आदिवासियों को आगे करके बंद को सफल बनाने का असफल प्रयास किया गया , वे भी इसके विरोधी नहीं है। उन्हें भ्रमित करके लाया गया था। यह बात जदयू के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष सह प्रमुख किशनगंज कमरुल होदा ने कहीं। वे गुरूवार को जदयू के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो लोग एएमयू की शाखा का विरोध कर रहे हैं,वे लोग किशनगंज के निवासी नहीं है और उनका मकसद सदियों से सौहार्द पूर्ण माहौल में रह रहे हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच में विद्वेष की गहरी रेखा खींचना एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने केन्द्र सरकार का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए कहा कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति को अविलंब राशि विमुक्त करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किशनगंज में सौंपी गई 243.75 एकड़ भूमि की घेराबंदी करानी चाहिए। इस मौके पर जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रो. बुलन्द अख्तर हाशमी, प्रो. जमील, जदयू नेता सह जिप पार्षद शकील अख्तर राही, मुखिया संघ किशनगंज के अध्यक्ष सह जदयू नेता इलियास रहमानी सहित दर्जनों जदयू के नेता इस मौके पर मौजूद थे।