Thursday, April 22, 2010

भातगांव में आठ लाख रुपए मूल्य का सोलर लाइट खराब

विद्युतीकरण से वंचित भातगांव पंचायत में सोलर लाइट की रोशनी भी नहीं नसीब नहीं है, जबकि लगभग 18 लाख रुपए मूुल्य की सोलर की 40 सोलर लाइट यहां आपूर्ति की गई है जिसमें से 18 से 20 खराब है। । प्राप्त जानकारी के अनुसार भातगांव पंचायत नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमा क्षेत्र विकास, विधायक मद एवं पंचायत राज निधि से चालीस सोलर लाइट यहां लगाए गए हैं जिसमें बमुश्किल अठारह से बीस सोलर लाइट ही ठीक है। थारोधाधनी, लकड़ी डीपो, भक्सरभीट्टा, ठीकाटोली, रंगा भीट्ठा, ठैआपाड़ा, पंचायत भवन भातगांव, ठौआपाड़ा मदरसा, पश्चिम निमुगुड़ी आदि दर्जनों जगहों पर कहीं बैट्री और कहीं सोलर प्लेट चोरी हो जाने के कारण केवल सोलर लाइट का फ्रेम मौके पर है। इस संबंध में पंचायत के उपमुखिया मो. शमसुद्दीन बताते हैं कि पैसे के घालमेल और घटिया सामान की आपूर्ति को गोलमाल करने के लिए सोलर लाइट के उपकरणों को चोरी जाने की बात कहीं जा रही है । वहीं पंचायत के मुखिया लक्ष्मी राय बताते हैं कि दो सोलर लाइट चोरी हुई जिसकी सूचना थाने को दे दी गई है। कुछेक सोलर लाइट की बैट्री खराब है। आपूर्ति कर्ता एजेंसी ने सोलर बैटरी के बाक्स की चाभी ही नहीं दिया जिसके कारण सोलर लाइट निरर्थक साबित हो रहा है ।

No comments:

Post a Comment