Thursday, April 8, 2010

थाना को स्थानांतरित करने से अनगढ़ हाट में विद्रोह

जिले के भगाल और हिम्मतनगर पंचायत से लगे पूर्णिया जिला की सीमा में स्थित अनगढ़ हाट के व्यवसायियों ने अपराधियों के आंतक से बचने के लिए सात अप्रैल को अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों के बंद करके जोरदार प्रदर्शन किया। वे लोग 1983 में स्थापित अनगढ़ हाट थाना मुख्यालय को चार किलोमीटर दूर ले जाने का विरोध और अनगढ़ हाट में ही थाना भवन के लिए जमीन अधिग्रहीत करके थाना भवन बनाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर आठ अप्रैल को भी अनगढ़ हाट सहित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की अनगढ़ हाट शाखा बंद रहेगी। यह जानकारी मौके पर अनगढ़ हाट व्यवसायी संघ के दोनों गुटों ने अलग-अलग बयान जारी करके दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि क्षेत्र में सुशासन का राज्य कायम रखने के लिए अनगढ़ हाट में ही जमीन का अधिग्रहण करके थाना भवन का निर्माण कराया जाए।

दोनों गुटों के व्यवसायी महेश प्रसाद गुप्ता, जोगेन्दर प्रसाद सिंह, अवदेश कुमार, धीरन कुमार प्रसाद सिंह, परदेशी यादव, दिनेश ठाकुर आदि सैकड़ों व्यवसायियों ने बताया कि अनगढ़ हाट किशनगंज और पूर्णिया की सीमा पर स्थित है। सोना-चांदी की दुकानों को छोड़कर लगभग आठ लाख रुपए की प्रतिदिन बिक्री होती है। थाना भवन यहां से स्थानांतरित हो जाने से हार मानकर बैठे हुए अपराधी फिर सक्रिय हो जाएगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीएम पूर्णिया से व्यवसायियों ने गुहार लगाते हुए मांग की कि अनगढ़ हाट में जमीन अधिग्रहण करके थाना भवन का निर्माण कराया जाए जिससे क्षेत्र में सुशासन के छाया तले उपभोक्ताओं और व्यापारियों को संरक्षण मिलता रहे ।

No comments:

Post a Comment