Wednesday, April 28, 2010

जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन

जिले में पार्टी की गतिविधियों में तेजी लाने तथा इसे मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता आगे आये और संगठित होकर कार्य करे। इन विचारों को वाणी दी है जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने। श्री अग्रवाल मंगलवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। जदयू के जिलाध्यक्ष कमरुल होदा ने भी मिलते जुलते विचारों को वाणी दी तथा निष्ठा से पार्टी के हित में कार्य करने, पार्टी की पैठ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क अभियान चलाते रहे तथा नीतीश सरकार की जितनी जन कल्याणकारी योजनाएं है उनके सही कार्यान्वयन पर नजर रखें जिससे लूट खसोट बंद हो एवं जनता का कल्याण अधिक हो।

 जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी ने भी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सीख दी। कार्यकर्ताओं ने जिले की सभी चारों विधान सभा सीटों पर अपनी दावेदारी भी की तथा नेताओं से अपील की कि वे इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे। इस अवसर पर उपस्थित पर्यवेक्षक अता करीम ने भी सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी को अधिकाधिक ठोस आधार प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित प्रखंडों के अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की यह शिकायत रही कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बोलने का पूरा समय नहीं दिया जाता है, समयाभाव के कारण वे अपनी सारी बातें अपने नेताओं के सामने नहीं रख पाते है।

No comments:

Post a Comment