Tuesday, April 20, 2010

जिले में तूफान से ढ़ाई हजार परिवार प्रभावित : डीएम

प्रकृति के प्रकोप से पीड़ित हुआ किशनगंज जिला। 16 मार्च से 18 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगी आग से कुल 133 परिवार हुए गृहविहीन एवं 14 अप्रैल तथा 17 व 18 अप्रैल को आये तूफान से जिले के लगभग ढ़ाई हजार घर धराशायी हुए। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा आपदा ग्रस्त परिवारों को दी जाने वाली निर्धारित सहायता के तहत पीड़ितों को राशि एवं अनाज मुहैया करा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में आये भीषण तूफान से जान माल की कोई विशेष क्षति नहीं हुई है, सिर्फ एक व्यक्ति मौत का शिकार हुआ तो एक गंभीर रूप से घायल।

No comments:

Post a Comment