Wednesday, April 28, 2010

महंगाई को लेकर बंद का व्यापक असर

महंगाई को लेकर भारत बंद का प्रखंड में व्यापक असर पड़ा। राजद,सीपीएम तथा लोजपा के संयुक्त नेतृत्व में ठाकुरगंज-पोठिया-इस्लामपुर पथ को पूर्णत: अवरुद्ध रखा गया। इस दौरान बाजार तथा चौक की सभी दुकानें बंद रही। यहां तक की सार्वजनिक प्रतिष्ठान, बैंक तथा ब्लाक पहुंचकर आंदोलनकारियों ने इसे जबरन बंद कराया। बंद का नेतृत्व पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता मो. तसीर तथा सीपीएम नेता अबुल कलाम खां कर रहे थे। बंद के दौरान प्रखंड के दामलबाड़ी क्षेत्र पर भी असर पड़ा जहां लोजपा प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन स्वयं नेतृत्व कर रहे थे। वहीं प्रखंड में बैनर पर लिखी महंगाई रोको अन्यथा गद्दी छोड़ों जैसे नारों के साथ बंद कराने वाले नेताओं में राजद प्रखंड अध्यक्ष खालीद जमील, वरिष्ठ नेता कमाल फिरोजी, राखी मियां, मो. पसीर, साहीद, असगर, भगवान सिंह, नूर आलम, जफीर, सीपीएम के राजबहादुर तिवारी, मोतीलाल, बुधारू, अयुब सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद थे। जो घुम घुम कर दुकान बंद कराने में भी मशगुल रहे। इधर बंद के दौरान यात्रियों तथा आमजनों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लोग जहां तहां फंसे है।

No comments:

Post a Comment