Wednesday, April 14, 2010

प्रशासन हर चौक चौराहों पर बनाए स्पीड ब्रेकर : फैयाज

प्रशासन हर चौक चौराहों पर वाहनों की गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर बनाना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । यह बात मंगलवार को सावोडांगी चौक पर सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहीं। पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति दर्शाते हुए जिप अध्यक्ष ने तुरंत मुआवजे देने की मांग की और कहा कि जिस तरह सड़क दुर्घटना में तेजी आई है उसे देखते हुए जिला प्रशासन को इस मामले में जागरूकता दिखानी होगी। घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने वाहनों के ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तथा कहा कि क्षेत्र में चल रहे ईट भट्टों में बड़े पैमाने पर ऐसे वाहनों का प्रयोग हो रहा है जिनके पास बिहार परमिट नहीं है। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहन के कागजातों की जांच की मांग की।

No comments:

Post a Comment