Monday, April 12, 2010

अग्नि पीड़ितों के बीच अभी तक नहीं पहुंची सरकारी सहायता की राशि

डीडीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवारों को एक क्विंटल अनाज, 25 सौ रुपए नगद और 45 हजार रुपए का इन्दिरा आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी जदयू नेता सह जिप के पूर्व उपाध्यक्ष पार्षद शकील अख्तर राही ने रविवार को कहीं। वे झिलझिली पंचायत के 59 औैर समेसर पंचायत के तकिया गांव में 50 परिवारों के बीच निज राशि से सहायता सामग्री वितरित करते हुए जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलनी सुविधाओं को तत्काल मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को प्रदेश उपाध्यक्ष अता करीम, प्रदेशमंत्री राजेश यादव और प्रदेश महासचिव राम नारायण किशनगंज आ रहे है, उनके समक्ष भी ये समस्याएं रखी जाएगी ।

उन्होंन जोर देकर कहा कि चिलचिलाती धूप में खुल गगन के नीचे रह रहे पीड़ितों को इस समय दी गई सहायता भारी सुकून प्रदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने अग्निपीड़ित 109 परिवारों को एक -एक एक लूंगी, साड़ी व टार्च आदि वितरण करवाएं। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री मो। सरफोउद्दीन, जदयू अतिपिछड़ा अध्यक्ष रामदेव ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर आलम, नगर अध्यक्ष जहीर आलम, टेढ़ागाछ अध्यक्ष फजलुर्रहमान, नूर इस्लाम, भाजयुमों के प्रमोद साहा, अबुल हसनाथ, अब्दुर रसीद, डा। अहमद सहित दर्जनों जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment