Friday, April 9, 2010

अग्नि पीड़ितों के बीच जनप्रतिनिधियों ने बांटी राहत सामग्री

प्रखंड के समेसर पंचायत के तकिया गांव में बुधवार की रात्रि आग लगी से बेघर हुए लोगो के बीच जनप्रतिनिधियों द्वारा तत्काल राहत सामग्री मुहैया करायी गयी। इस क्रम में स्थानीय सासंद मौलाना असरारूल हक काशमी के निर्देश पर प्रखंड सासंद प्रतिनिधि मुसब्बिर आलम , काग्रेसी नेता मदन मोहन साह ,रफीक व नौशाद ,कैशर आलम आदि ने शुक्रवार को स्थल पर जाकर अग्नि पीडि़तों के बीच चूड़ा व चीनी का वितरण किये । वहीं प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा व समिति सदस्य सपन सिन्हा ने जिनका गृह गांव है,उन्होंने भी पचास पीड़ितों के बीच लुंगी ,साड़ी ,चुड़ा ,चीनी आदि सामानों का वितरण कर दुख पर मरहम लगाने का कार्य किया । उधर स्थानीय विधायक तौसीफ आलम अपने दल बल के साथ प्रभावित गांव में पहुंच कर पीड़ितो का हाल-चाल लिए और लालटेन ,लुंगी , साड़ी ,किरासन तेल सलवार ,पैंट आदि का वितरण करवाए । विधायक श्री तौशीफ ने इसी प्रकार झिलझिली गांव में सामानों का वितरण करवाएं है । स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा तत्काल राहत के रूप में सामग्री मुहैया की चहुओर सराहना की जा रही है । अग्निपीड़ितों के बीच सामग्री वितरण में सिविमो नता राकेश सिन्हा, सिकंदरा, नुजमील, वार्ड सदस्य संजय सिन्हा, आलोक सिन्हा सहित अन्य कार्यकत्र्ताओं ने सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment