Monday, April 19, 2010

तटबंध निर्माण में भारी अनियमितता

शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने खरखरी स्थित डोंक नदी पर तटबंध निर्माण को लेकर फिर एक बार निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर आरोप लगाया और कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय कार्यपालक अभियंता ने बोल्डरों के वजन की जांच नहीं की । ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग समाप्ति के कगार पर है, लेकिन ठेकेदार द्वारा न तो कार्य की गुणवत्ता का सुधार किया गया है और न ही कार्य स्थल पर प्राक्कलन से संबंधित पट लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्य की घटिया गुणवत्ता होने की प्रमाण तटबंध पर बिछाये जा रहे बोल्डरों की साइज से ही लगाया जा सकता है। इसी प्रकार ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पूर्व प्राक्कलन पर लगाये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था लेकिन निर्माण कार्य लगभग पूरा होनेजा रहा है, जबकि पट आज तक नहीं लगाया है। इस बाबत संबंधित अभियंता ने बताया कि पट बनकर किशनगंज में तैयार पड़ा है। आज से कल तक के अंदर लगा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment