Wednesday, April 7, 2010

मुख्यमंत्री सेकरुंगा एएमयू परिसर की भूमि पर अवैध वसावट की शिकायत

किशनगंज में एएमयू परिसर के लिए अधिगृहीत भूमि पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भोले-भाले लोगों को बसाया जा रहा है । जिसका केवल एक ही उद्देश्य है कि किशनगंज में तनाव का वातावरण बढ़े और कोई विवाद उत्पन्न हो और एएमयू का अध्ययन केन्द्र का कार्य बाधित हो जाए । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह सचिव से इस आशय कि शिकायत स्थानीय विधायक अख्त्ररुल ईमान करेंगे। मंगलवार को इस इस आशय का बयान जारी करके श्री ईमान ने बताया कि वे मुख्यमंत्री श्री कुमार एवं गृह सचिव से मिल कर आवेदन के माध्यम से उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे तथा मांग करेंगे कि अधिगृहीत की गई भूमि पर हो रहे अवैध बसावट को अविलम्ब खाली कराया जाए ताकि किशनगंज के शांत वातावरण में सद्भाव कायम रह सके ।

श्री ईमान ने यह भी कहा कि वे 23मार्च 2010 को ही जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को उक्त अवैध बसावट की सूचना दिये थे जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच कर 48 फूस के घर बनाए जाने की पुष्टि किया है। श्री ईमान ने स्पष्ट रूप से कहा कि ए। एम। यू। के नाम पर यह शिक्षा का मंदिर किशनगंज और इसके पड़ोसी जिला के लिए वरदान है जिसका यह यहां के सभी स्थानीय जाति को लोग स्वागत करते हैं किन्तु कुछ लोग परदे के पीछे से नवयुवकों को उकसा कर इसका विरोध करवा रहे है जो निजि स्वार्थ हो सकता है किन्तु सीमांचल एव बिहार के हित का मामला नहीं हो सकता ।

No comments:

Post a Comment