Tuesday, April 20, 2010

आशियाने की उम्मीद पर महंगाई ने फेरा पानी

बीस गुणा दस फुट का इन्दिरा आवास बनाने में लगभग 1।50 लाख रुपए खर्च होगा। एक फूस का मकान बनाने में 25 हजार रुपए का खर्च आयेगा, वहीं केन्द्र सरकार इन्दिरा आवास बनाने के लिए वर्ष 2010-11 में 45 हजार रुपए देने की घोषणा की है जिससे एक गरीब आदमी का घर नहीं बन पाएगा। जिले में बने इन्दिरा आवास भी यही आईना दिखा रहे है। बहादुरगंज की बीडीओ कुमारी नीरा वर्मा और कोचाधामन के बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक लाभुक लिखकर देते हैं कि उन्हें इन्दिरा आवास की राशि उपलब्ध कराई जाए,वे इतनी राशि में इन्दिरा आवास बना लेंगे। वहीं बहादुरगंज के जेई पारसनाथ सिंह ने बताया कि इन्दिरा की लम्बाई,चौड़ाई और ऊंचाई मिलकर लगभग 180 से दो फुट है। जिसके लिए इस समय 45 हजार रुपए दिया जाएगा।

उन्होंने भी स्वीकार किया ईट, बालू, सीमेंट और सरिया का मूल्य बढ़ने से लाभुक को अपना श्रम लगाने के साथ ही राशि लगानी होगी,तब जाकर इन्दिरा आवास पूर्ण होगी। स्थानीय आर्कीटेक एन.एच. हसन ने बताया कि इस समय ईट का मूल्य 45 सौ व इससे पहले 2009-10 में 35 सौ, बालू तीन सौ सीएफटी वर्ष 9-10 में 35 सौ रुपए सीएफटी, मेटल वर्ष दो हजार 9-10 में 12 रुपए, इस समय 16 सौ रुपए सीएफटी , सीमेंट 290 से बढ़कर चार सौ रुपए बोरी हो गया है जिसके कारण मकान बनाने का खर्च वर्ष 2010-11 में बढ़कर साढ़े सात रुपए प्रति वर्ग फुट है

No comments:

Post a Comment