Monday, April 12, 2010

एएमयू की शाखा का विरोध पर लगता है छीनी जा रही है पड़ोसी थाली

किशनगंज में अलीगढ़ विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र खुलने में बिलंब होने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है, ऐसा लगता है कि कोई सामने पड़ोसी गई थाली को छीन रहा है। यह बात रविवार को कन्हैयाबाड़ी में आयोजित एक बैठक में उभर कर सामने आयी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति भाजपा के सदस्य नौशाद हैदर, गणमान्य नागरिक जहूर अकरम, मिल्ली इजूकेशनल वेसफेयर एण्ड सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अंजार आलम, पूर्व मूखिया इजहार आशफी, सीमांचल जन कल्याण के अध्यक्ष हारुण इकवाल, मास्टर मो।इकबाल, मौलाना मोहसिन अनवर, मगफूर आलम, शादअबु जफर, समिति प्रतिनिधि मों। राशिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मौलाना अताउर रहमान , पत्रकार मुश्ताक अहमद, अतहर परवेज आदि मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया श्री इजहार ने कहा कि इसी सत्र से एएमयू की शाखा में नामांकन शुरू होना है और सर जमीन पर अभी तक कोई कार्य नही दिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि गांवों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा को लेकर काफी उत्सुकता है, जब कोई इसके विरोध में बयान देता है तो लोगों को लगता है उनके आगे पड़ोसी गई थाली को छीनने का कार्य किया जा रहा है, जिसपर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई । बैठक का समापन इस निर्णय के साथ किया गया कि किशनगंज की जनभावनाओं से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज की बैठक की प्रति भेजकर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment