Thursday, April 15, 2010

फोटोयुक्त पहचान पत्रों की समीक्षा दरी पर बैठ बीडीओ ने की

फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद उसके सत्यापन के लिए बीएलअेा की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई। जिसमें प्रखंड में नवनियुक्त बीडीओ रमण चौपाल ने उपस्थित बीएलओ को प्रकाशित मतदाता सूची का मिलान करने का दिशा निर्देश देते हुए फार्म 6,7, एवं 8 के तहत विशेष पुनरक्षित कार्यक्रम को पूर्ण करने को कहा। सदन रहे नवप्रकाशित विशेष मतदान पुनरक्षित कार्यक्रम 5 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होना है। वहीं कार्यक्रम में शामिल बीएलओ व्यवस्था से पूरी तरह नाराज दिखे। प्रखंड मुख्यालय में खुले आसमान के नीचे आयोजित बैठक दरी पर लिए जाने से बीएलओ तो आक्रोशित थे ही। प्रखंड प्रशासन की व्यवस्था की पोल तो तब खुल गई जब नव पदस्थापित बीडीओ रमण चौपाल खुद दरी पर बैठ बैठक संचालन करते देखे गये। वहीं प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूची में कई ऐसे नाम विलोचीत किये जाने की सूचना मिलने लगी है। जिनका विलोचन बीएलओ ने नहंी किया था।

No comments:

Post a Comment