Friday, April 9, 2010

अग्नि पीड़ितों को मिलेगा इंदिरा आवास के लिए 45 हजार रुपए

जिले में अग्निकांड के पीड़ितों को शीघ्र ही मिलेगा इंदिरा आवास। उनके लिए कोई प्रतीक्षा सूची नही बनेगी, दिए जाएंगे 45000 रूपये। इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । यह जानकारी प्रभारी जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने दी। श्री सिंह गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । जानकारी देने के वक्त तक उन्होंने बताया कि उनके अनुसार जिले में अब तक सात अग्निकांड हो चुके है । उन्होंने इस अग्निकांडों को घातक एवं नुकशानदायक बताया तथा जन-जन की सतत चौकसी की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने बताया की अग्निकांड के पीड़ितों के लिए राहत स्वरूप प्रत्येक परिवार को मिलना है एक क्िवटल चावल एवं पच्चीस सौ रूपये नगद । लेकिन तत्काल अनाज एवं राशि की उपलब्धता के आलोक में कही-कहीं कम राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है लेकिन शेष राहत सामग्री एवं राशि उन्हे मिलेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इंदिरा आवास के लिए जो राशि आवंटित होती है उसमें पांच प्रतिशत राशि अग्निकांड के पीड़ितों के लिए आवंटित होती है । किशनगंज काप्र के अनुसार एक सप्ताह पहले जागरण में प्रकाशित खबर में सांसद असरारुल हक कासमी ने कांग्रेस नेता सादिक समदानी के हवाले से जागरण के एक सवाल पर जानकारी दी थी कि केन्द्रीय आपदा प्रबंधन ने अग्नि पीड़ितों को तुरंत इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। जिसके लिए राशि नहीं है तो वाणिज्य विभाग से भी राशि लेने का डीम को अधिकारी दिया गया है। इसकी पुष्टि उस समय जिला आपदा विभाग के सूत्रों ने करते हुए कहा था कि बीडीओ द्वारा इस आशय की कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment