Friday, April 23, 2010

गुदरी प्रांगण में बना मार्केटिंग यार्ड ले दुर्घटना की आशंका

स्थानीय गुदरी प्रांगण में वर्षो पूर्व बाजार समिति से निर्माण कराये गये मार्केटिंग सेड जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। जहां सेड का एंगल जगह जगह टूट कर बिखर गया है। जिस कारण वहां बैठकर व्यवसाय करने वालों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। जानकारों के मुताबिक वर्ष 1987-88 में बाजार समिति द्वारा स्थानीय गुदरी बाजार में यह सेड बनाया गया था। जो एक लंबी अवधि के बाद रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है। अगल -बगल के दुकानदारों में प्रकाश साह, पप्पू साह, सितोर, कमरुल हक आदि ने बताया कि यह हाट रविवार और गुरुवार को मार्केटिंग सेड के नीचे बैठकर व्यवसाय करने वालों के लिए यह काफी खतरनाक है, आंधी के झटके में यह सेड कभी भी ध्वस्त हो सकता है। उधर विधायक निधि से निर्माण कराये गये सब्जी मंडी में मार्केटिंग यार्ड शोभा की वस्तु बनी हुई है। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा यह सेड वर्तमान में उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। कारण मार्केटिंग यार्ड मकान की तरह है। सब्जी व्यवसायियों के मुताबिक खुला सेड व्यवसाय के लिए उपयुक्त होता। लाखों का राजस्व देने वाला पौआखाली बाजार में बाजार समिति से दो सेड और दो ईट सोलिंग के अलावे कोई विकास कार्य नहीं किया गया है ।

No comments:

Post a Comment