Wednesday, April 7, 2010

कोचाधामन में सैकड़ों अग्निपीड़ित परिवार इंदिरा आवास वंचित

कोचाधामन विधानसभा में सैकड़ों परिवारों को घर एक वर्ष के अन्दर जल कर राख हो गया है। जिसमें हिम्मतनगर पंचायत के साहपुर उत्तर टोला में नौ मार्च को 30 परिवार, तेघरिया पंचायत के बोरीबस्ती गोरामनी 17 मार्च को सात परिवार, दो अपैल को भगाल पंचायत के भगाल गांव में 20 परिवार और पांच अप्रैल को हिम्मत नगर पंचायत में 66 परिवारों के घर मुख्यरुप से शामिल से हैं यह जानकारी राजद विधायक अख्तरुल ईमान, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह हिम्मतनगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम तथा काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सादिक समदानी ने अलग- अलग बयान जारी करके दी।

साथ ही राजद ही विधायक श्री ईमान और कांग्रेस व भाजपा के दोनों नेताओं ने कोचाधामन विधानसभा के सभी अग्निपीड़ित परिवारो के लिए इन्दिरा आवास और 2,250 रुपए प्रत्येक परिवार को देने की मांग की । इससे पहले कांग्रेस नेता श्री सादिक ने साहपुर गांव में में मौके पर जाकर सभी 66 परिवारों को साड़ी,लुंगी और चूड़ा आदि सामग्री का वितरण किया। इसी प्रकार विधायक श्री ईमान ने भी राहत सामग्री पीड़ितों के बीच वितति किया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रज्जाक और ग्रामीण महेश साह मुख्य रुप से मौजूद थे। वहीं भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मशकूर आलम ने बताया कि वे सात अप्रैल को शाहपुर में जाकर प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवारों के बीच दरी, चावल और चूड़ा का वितरण करेंगे।

No comments:

Post a Comment