Friday, April 16, 2010

बिजली को ले डीएम कार्यालय के समक्ष लोजपा देगी आज धरना

सुशासन के दौर में चारों तरफ कुशासन का खेल से आम जनता त्राहिमाम कर रही है और सुशासन बाबू कान में तेल डालकर बंसी बजा रहे हैं। यह आरोप लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन ने लगाया है। वे गुरूवार को विद्युत अनापूर्ति सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना देने की जानकारी दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली की आपूर्ति धराशायी हो गई है। किशनगंज में 22 घंटा बिजली उपलब्ध कराने का झूठा वादा करने वाली सरकार के बिजली मंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोजपा का 16 अप्रैल को जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय चेतावनी धरना कार्यक्रम में नीतीश सरकार के राज की पोल खोली जाएगी । अगर हफ्ता रोज के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो लोक जन शक्ति पार्टी रेल, रोड जाम एवं विद्युत कार्यालय में ताला जड़ने का अभियान शुरू करेगा । उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी नीतीश सरकार की होगी। इस मौके पर लोजपा नेता सोहनलाल दास, मीडिया प्रभारी क्यामुद्दीन, अताउर्रहमान, जीतेन्द्र, दिना पासवान, ध्यानी पासवान आदि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment