Monday, April 26, 2010

महिला कालेज के डिग्री कर्मचारियों को मिला पहला वेतन

राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के माध्यम से स्थानीय रतन साह महिला महाविद्यालय के डिग्री प्रभाग के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन के रूप में पहली बार सात लाख 67 हजार 100 रूपये चेक के जरिए आवंटित किया है। जिससे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुर्शी की लहर दौड़ गई है।
इस संबंध में कालेज के सचिव अनिल कुमार आर्या एवं प्राचार्य विष्णु कुमार नायक ने बताया कि सरकार की इस पहल से कालेज के 35 प्राध्यापक और 20 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। श्री आर्या ने बताया कि सरकार की इस नीति से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में एक आश जगी है। उन्होंने बताया कि जिला का एक मात्र इस कालेज को राशि प्रदान किया गया है। जिससे अब कर्मचरी अपने आप को वित्त रहित नहीं बल्कि वित्त सहित कर्मचारी कहने पर गर्व महसूस करेगे। उन्होंने कालेज को राशि प्रदान के लिए भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment