Wednesday, April 21, 2010

शुद्ध जलापूर्ति व्यवस्था में कई खामियां, पीएचईडी विभाग उदासीन

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा गांवों में शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था टेढ़ी खीड़ साबित हो रही है। इस प्रखंड क्षेत्र के जल में आयरन की मात्रा काफी अधिक है। जिसे पीकर लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। साथ ही कपड़े वर्तनों में धब्बे एवं खाना बनाने में अधिक समय लगता है। वहीं जल प्रदूषण से डायरिया, कालरा, टायफाइड, पीलिया एवं अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना है। फिल वक्त विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशनपुर, सोन्था एवं कोचाधामन में शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। किंतु इसका फायदा कुछ गिने चुने लोग ले पा रहे हैं। वहीं पानी सप्लाई के दौरान प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने मुख्य सड़क के बीचो बीच पाईप फट जाने के कारण पिछले कई महीने से पानी बह रह है। वहीं ग्राम पंचायत बिशनपुर में भी जगह जगह सड़क के बीचो बीच पानी बह जाता है किंतु इसे रोकने के लिए विभाग उदासीन है।

No comments:

Post a Comment