Friday, April 16, 2010

सुरजापुर में धूमधाम से घर-घर मनाया गया पहला वैशाख

पश्चिम बंगाल के तर्ज पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने चैत्र माह को अलविदा कर गुरुवार को नये साल के पहले दिन वैशाख की शुरूआत पन्ताभात से की। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पहला वैशाख धूमधाम से मनाया जाता है। वहां की परंपरा चाहे वह खान पान हो या फिर पहनावा अथवा पूजा उत्सव इन तमाम पहलुओं पर व्यापक प्रभाव यहां देखने को मिलता है। इसी कड़ी के तहत पहला वैशाख को जितना धूमधाम से पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। उतना ही हर्षोल्लास और उमंग से क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम यहां भी मनाते हुए पहला वैशाख में नये वर्ष की शुरूआत करते हैं। इस मौके पर लोग पंता भात खाते हैं और दिन भर घर में चूल्हा नहीं जलाते ।

No comments:

Post a Comment