Friday, April 30, 2010

जांच शिविर में 53 को अस्थि-विकलांग प्रमाणपत्र निर्गत

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकलांगता जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें 116 विकलांगों का पंजीयन तथा जांचोपरांत 53 को अस्थि-विकलांग को प्रमाण पत्र दिया गया। शेष बचे आंख, कान, नाक से संबंधित विकलांगता के जांच हेतु प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को जिला मुख्यालय में लगने वाले शिविर में पहुंचने की विशेषज्ञों ने सलाह दी । जांच शिविर में सिविल सर्जन डा. आई. डी. रंजन, अस्थि विशेषज्ञ डा. विजय कुमार, डा. एन.के.प्रसाद, स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डा. आर.पी. यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल किशोर सिंह सहित दर्जनों संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment