Monday, April 26, 2010

राजद कार्यालय में 27 अप्रैल को बंद को ले बैठक

बंद को लेकर 25 अप्रैल को लोजपा, राजद, सीपीआईएम के संयुक्त बैठक राजद कार्यालय किशनगंज में हुई जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता अबू नसर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के जनविरोधी नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करते हुए दिनांक 27 अप्रैल को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें रेल, टेलीफोन,बैंक, बस इत्यादि बंद रखने की अपील व्यवसायियों, मजदूरों,ठेला चालकों, रिक्शा चालकों, बस, जीप चालकों राजद-लोजपा ने किया है। इस बैठक में सैयद अताउर रहमान, ध्यानी पासवानी, अबू नसर, नवीन कुमार साह, सोहनलाल दास, सुजय कुमार दास, क्यामुद्दीन, दीना पासवान सहित सभी लोजपा नेता तथा देवेन यादव, हाजी अब्दुस सुभान, शकील अहमद, गुड्डू, मंजूर आलम व सभी राजन नेता तथा सीपीआईएम के सुनीत चक्रवर्ती, श्यामानंद गुप्ता, डा. संजला सोरेन, अनवारुल हक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment