Thursday, January 28, 2010

जिले में उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया 61 वां गणतंत्र दिवस

देश के 61 वें गणतंत्र दिवस समारोह को जिले भर में प्रमुखता से मनाया गया। इस दौरान महिलाएं भी तिरंगे को फहराने में पुरूषों से पीछे नहीं रहीं। किशनगंज जाप्र के अनुसार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह खगड़ा स्थित स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद के साथ सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, सैप, जिला पुलिस बल, जिला सशस्त्र पुलिस बल, होम गार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं ग‌र्ल्स गाइड की संयुक्त परेड का निरीक्षण किया एवं भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न सैन्य टुकड़ियों के जवानों ने अपनी चुस्त दुरुस्त परेड एवं सेरिमोनियल ड्रेस से दर्शकों का मन मोहा । परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला पदाधिकारी ने सीमा सशस्त्र बल को प्रथम, सीमा सुरक्षा बल को द्वितीय एवं सैप के जवानों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री अहमद ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं मैट्रिक परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री अहमद ने बिहार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा जिले के विकास हेतु जनता के सहयोग का आह्वान किया। इसी अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने, जिला आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर ने, जिला स्वास्थ्य समिति में श्री अहमद ने, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उपविकास आयुक्त उमेश कुमार ने, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी आर.एन. सिंह ने, जिला परिषद में फैयाज आलम ने, नगर परिषद में शिबिया देवी, मारवाड़ी कालेज में प्रधानाचार्य डा. संजय सिंह, महिला कालेज में सचिव अनिल आर्या, एमजीएम मेडिकल कालेज में सचिव युगलकिशोर तोषणीवाल ने, बाल मंदिर में मुख्य ट्रस्टी ने, सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य ने, इनसाइट पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर ने, ग‌र्ल्स स्कूल इंटरस्तरीय हाई स्कूल, नेशनल हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, क्रेसेंट पब्लिक स्कूल समेत अन्य सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्यो ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों एवं आयोजन स्थलों पर काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया।

जिले के विद्यालयों एवं मदरसों में स्वास्थ्य शिविर लगावें : डीएम

जिले में सर्वशिक्षा अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी फेराक अहमद ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु पूरी निष्ठा से काम करें, इस हेतु सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को सफल बनावें, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 96 प्राथमिक विद्यालयों जो भवन नहीं है, उनके भवन निर्माण हेतु जमीन की प्राप्ति तथा भवन निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करें, सिविल सर्जन सामान्य विद्यालयों के साथ साथ जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में भी स्वास्थ्य शिविर लगावें, छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा दें, विटामीन आयरन आदि की गोली उपलब्ध करावें। श्री अहमद अपने 23 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित सर्वशिक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने रेजिडेक्सियल ब्रिज कोर्स हेतु चलाये जाने वाले नये 17 केन्द्रों का चयन करते हुए उन्हें अनुमोदन हेतु बिहार सरकार के शिक्षा परिषद के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि जिले को सर्वशिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता हेतु जो 47 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है उनका सही उपयोग हो। जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि अभी तक 37 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को संतोष जनक बताया।

संदिग्ध अपराधी के साथ एसआई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

कोचाधामन थाना अंतर्गत 26 जनवरी को कोचाधामन थाना के एक एएसआई अनिल कुमार और एक जमानती अभियुक्त बाबूल को एक बुढि़या को पीटते समय पकड़कर मध्य विद्यालय चूनामारी में बंद कर दिया जिसे पुलिस इस्पेंक्टर पारसनाथ सिंह और स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान मौके पर पहुंचकर मुक्त कराए हैं। विधायक श्री ईमान ने मौके पर पुलिस की कड़ी भ‌र्त्सना किया। इस बावत पीड़ित महिला के तरफ से एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गयी है। इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध चरित्र के व्यक्ति को बैठाकर एसआई श्री कुमार एक चोरी की घटना के अनुसंधान करने के लिए ग्राम पंचायत मोधो के चुनामाड़ी गांव में गए और संदिग्ध चोर की मां जो भीख मांग कर गुजारा करती है,उससे उसके बेटे के विषय में पूछताछ की और नहीं बताने पर मारा-पीटा। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने एएसआई श्री कुमार और संदिग्ध चोर को पकड़कर चुनामाड़ी मध्य विद्यालय में ले जाकर बंद कर दिया ।

यह खबर पाते ही पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराया। खबर लिखे जाने तक संदिग्ध अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले रखा है। इस अवसर पर विधायक श्री ईमान ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर डाकू को गाड़ी में बैठाकर स्वयं पुलिस चोरी की घटना का अनुसंधान करें,यह अत्यन्त निंदनीय घटना है, जो सुशासन में ही संभव है। । इस बावत कोचाधामन थाना में एक मामला दर्ज कराने की जनाकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी है। वहीं एसपी डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि यह घटना अत्यन्त दुखद है, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी । साथ ही बताया कि वृद्ध महिला का मेडिकल कराया गया है, जहां डाक्टर ने खरोंच लगने की बात कहीं है।

विधायक ने 22 लाख लागत से भवन निर्माण का किया शिलान्यास

प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी उच्च विद्यालय प्रांगण में 26 जनवरी को स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान ने हजारों लोगों की मौजूदगी में विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत कोचाधामन प्रखंड के सिंघाड़ी पोखड़िया किसान उच्च विद्यालय में भवन निर्माण का शिलान्यास किया, जो 22 लाख की राशि से बनेगा । इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय में भाषण एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च विद्यालय बिशनपुर, सोन्था, अलता के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर विधायक प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौसर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम, मजकूरी मुखिया ओमप्रकाश झा, पैक्स अध्यक्ष अपसार आलम, कैरीबीरपुर अध्यक्ष डा. बाबुल रसीद, शहजाद आलम, सोयेब आलम, मतीन, अंजार आलम, नैयर आलम सहित अन्य सभी मौजूद थे।

बेरोजगारों को बैट्री बनाने के हुनर सिखाया इंजीनियर

बेरोजगारों को रोजगार सृजन के लिए टाटा ग्रीन के इंजिनीयर ने बैट्री बनाने का हुनर सिखाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन बुधवार को चूड़ीपट्टी में किया गया। जिसमें सैकड़ों युवकों ने भाग लिया। इंजीनियर अब्दुल साबरी ने बैट्री बनाने के तरकीब और बारिकियों को बताते हुए कहा कि इसमें प्लेट का मिश्रण का ही कमाल है। प्लेट के पेस्टिंग की कला ही मुख्य है। उन्होंने टाटा ग्रीन बैट्री के संदर्भ में विशद्ता से प्रकाश डाला। इस मौके पर मैनेजर नीरज कुमार, पूर्णिया के संजय कुमार सिंह और किशनगंज के आरीफ हुसैन मौजूद थे।

मवेशी तस्करों का सुगम रास्ता बना किशनगंज, एजेंसी अनभिज्ञ

तमाम सरकारी तामझाम एवं विभिन्न एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद किशनगंज में तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही। यह व्यवसाय लगातार फलताफूलता दीख रहा है। चाहे यह अन्य वस्तुओं की तस्करी हो या फिर निरीह पशुओं की। किशनगंज के रास्ते पशु तस्करी बदस्तूर जारी है। पशु तस्कर इतना दबंग हो गए है जिसका प्रमाण तब मिला जब पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल स्थित ग्वालपोखर के विधायक अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर को पशु तस्करों के इशारे पर मवेशी से लदा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार की देरशाम को कुचलने का प्रयास किया।

स्थिति को भांप कर विधायक ने अपनी गाड़ी किसी तरह से सुरक्षित कर किशनगंज के पुलिस को मोबाइल में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के गश्ती दल ने तस्कर को हिरासत में लिया और ट्रक संख्या ए।एस। 17 बी 0537 को जब्त कर थाना लाया गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो मवेशी से भरा देख सब भौंचक रह गए। उधर विधायक ने किशनगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं गिरफ्तार तस्कर सिरजुद्दीन ने कई राज से पर्दा भी उठाया। उन्होंने इस धंधे में पांजीपाड़ा के कई तस्कर व कई सफेदपोशों का नामों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिहार के डंगराहा बायसी और पश्चिमबंगाल के दालकोला और मल्लिकपुर से मवेशी से भरा 10 से 15 ट्रक किशनगंज के रास्ते असाम और पश्चिमबंगाल के बंगलादेश बोर्डर तक पहुंचाया जाता है, जहां से सभी पशु बंगलादेश भेज दिया जाता है।

पशु तस्करों द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन सरेआम करता है लेकिन इसके रोकथाम के लिए जुटे गई एजेंसी तस्करों के कठपुतली बनकर रह गए है। यहां एक कहावते सटीक बैठता है का पर करू सिंगार पिया मोर आनहर। यहां बताते दे किए लगभग एक माह पूर्व अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामनी बाला ने भी मवेशी तस्करों पर नकेल कसने का प्रयास किया था, तस्करी का मवेशी सहित एक ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की थी। लेकिन तस्कर के उंचे पहुंच के कारण कार्रवाई सिफर रहा।

Wednesday, January 27, 2010

ईट उद्योग में कार्यरत मजदूरों को मिल रहा भविष्य निधि का लाभ

ईट उद्योग में कार्यरत मजदूरों को प्रमंडल के सभी जिले में भविष्य निधि का लाभ मिल रहा है। यह दरियादिली 168 ईट उद्योग मालिकों ने दिखाई हैं। यह तीन वर्ष के अन्दर और बढ़ गई होगी। यह बात हिन्द खेत मजदूर पंचायत के प्रदेश महासचिव अलीमुद्दीन ने दी ं। श्री अलीम वर्ष 2003 से प्रमंडल के 480 ईट भठ्ठों पर कार्यरत मजदूर और कर्मियों के हित की जानकारी देते हुए बताया कि वे समाज के सहयोग से ठाकुरगंज प्रखंड में एक दशक से मजदूरों के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल और व्यस्क बालिकाओं के लिए सिलाई-कटाई का हुनर सिखाने के लिए केन्द्र चला रहे हैं । उन्होंने एक विशेष भेंट में बताया कि स्वस्थ समाज और स्वस्थ व्यक्ति में वहीं संबंध है जो कार और चालकों के बीच में है। इससे पहले उन्होंने सहायक आयुक्त भविष्य निधि उप क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के हवाले बताया कि आज से तीन वर्ष पहले पूर्णिया प्रमंडल के 480 ईट भट्ठा थे जिसमें 168 पर भभिष्य नधि योजना लागू कर दी गई है ।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 29 अगस्त 2003 तक 15 ईट भट्ठों पर भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण अधिनियम 1952 से आतृप्त किया गया था । वहीं सात जून 2007 को भविष्य निधि संगठन श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र संख्या एसआरओ/वीजीपी /ईवी/ एच 07 /56 में जानकारी दी कि168 ईट भठ्ठों पर भविष्य निधि योजना से आतृप्त किया गया हैं। गौरतलब है कि बातचीत के दौरान ठाकुरगंज प्रखंड के शालगुड़ी गांव स्थित उनके ईट भट्ठा मजदूर स्कूल में सात-आठ बालिकाएं सिलाई कटाई का हुनर सीख रही थी । इन्हीं में से एक बालिका तबस्सुम आरा व ममता कुमारी ने बताया कि मौसम ठीक रहने पर प्रतिदिन 15 बालिकाओं को उन लोगों के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

पशु तस्करों पर कसा जायेगा शिकंजा : एसपी

पशु तस्करों पर कसा जायेगा शिकंजा। यह बात एसपी डा.चौरासिया चन्द्रेखर आजाद ने कहीं। वे 24 जनवरी की रात को पश्चिम बंगाल के मनौरा से बैठक कर वापस आ रहे ग्वालपोखर के नव निर्वाचित विधायक अलीम इमरान रम्ज उर्फ विक्टर की शिकायत पर उन्हें आश्वस्त कर रह थे। इससे पहले उन्होंने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बोलेरो गाड़ी को कुचलने का प्रयास मवेशी तस्करों के इशारे किया गया गया है। पशु से लदा ट्रक नंबर एएस 17 बी 0537 ट्रक चालक ने यह यह अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। इस बावत विधायक ने किशनगंज थाना में तस्कर सिराजुद्दीन के अलावे अज्ञात अन्य पशु तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। विधायक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा पशु तस्कर के चक्कर में तेज रफ्तार से भागम-भाग करते ट्रक किसी राहगिरों का जान भी ले सकते हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैै। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ट्रक के अंदर मवेशी जाता है लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों को पता तक नहीं चलता। ऐसे तो मवेशी के आड़ में हथियार व अन्य मादक पदार्थो की बड़ी खेप बड़ी आसानी से ले जाया जा सकता है। उन्होंने पशु तस्करी सहित अन्य तस्करों के संदर्भ में बिहार सरकार को एक पत्र लिखने की भी बात कही।

नेपाल के उपप्रधानमंत्री के उपस्थिति में चार फरवरी से बनेगा पुल

भारत नेपाल के बीच भारतीय कस्टम विभाग के दो पुल हैं और तीसरे पुल का शुभारंभ चार फरवरी 2010 को दिन के ग्यारह बजे नेपाल के भारत नेपाल एवं नेपाल भारत मैची संघ के सदस्यों एवं दोनों देशों की आम जनता तथा नेपाल के उपप्रधानमंत्री विजय गच्छदार एवं बिहार ठाकुरगंज के विधायक सह पर्यटन द्योग समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में होगा। यह जानकारी सूरजापुरी विकास मोर्चा के सह भारत नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष ताराचन्द धानुका ने एक ज्ञापन जारी करके दी और बताया कि यह पुल बिहार को जोड़ेगा जिससे आर्थिक लाभ और रोजी रोटी व विकास के नये आयाम खुलेंगे। बिहार सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा जो अभी बंगाल के कांकरभीट्टा को उपलब्ध है। गौरतलब है कि भद्रपुर -नेपाल और गलगलिया-बिहार के बीच मेची नदी पर पुल का शिलान्यास दिनांक 08.10.09 को हुआ था जिसमें भारत सरकार के अनुदान से नेपाल में भारत के सीमा से सटे भद्रपुर से बनियानी झापा होते हुए विराटनगर तक आठ अरब की राशि से हलाकी राजमार्ग निर्माणाधीन है, जिस पर पुल- पुलियों का निर्माण नेपाल सरकार को अपने राशि से कराना है जिसके तहत मेंची नदी पर पुल बनने जा रहा है जिसका टेंडर काठमांडू में हो चुका है।

Monday, January 25, 2010

जिले के विद्यालयों एवं मदरसों में स्वास्थ्य शिविर लगावें : डीएम

जिले में सर्वशिक्षा अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी फेराक अहमद ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु पूरी निष्ठा से काम करें, इस हेतु सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को सफल बनावें, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 96 प्राथमिक विद्यालयों जो भवन नहीं है, उनके भवन निर्माण हेतु जमीन की प्राप्ति तथा भवन निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करें, सिविल सर्जन सामान्य विद्यालयों के साथ साथ जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में भी स्वास्थ्य शिविर लगावें, छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा दें, विटामीन आयरन आदि की गोली उपलब्ध करावें।

श्री अहमद अपने 23 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित सर्वशिक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने रेजिडेक्सियल ब्रिज कोर्स हेतु चलाये जाने वाले नये 17 केन्द्रों का चयन करते हुए उन्हें अनुमोदन हेतु बिहार सरकार के शिक्षा परिषद के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि जिले को सर्वशिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता हेतु जो 47 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है उनका सही उपयोग हो। जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि अभी तक 37 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को संतोष जनक बताया।

तौहीद इजूकेशनल ट्रस्ट की बैठक,मतीउर रहमान बने अध्यक्ष

तौहीद एजूकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सह महान समाज सेवी स्वर्गीय अब्दुल मतीन सलाफी के मृत्यु से तौहीद इजूकेशनल ट्रस्ट का खाली हुए पद पर ट्रस्ट के सदस्यों ने 24 जनवरी को सर्व सम्मति से उनके बड़े पुत्र मतीउर रहमान को अध्यक्ष चुना। गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपूर्व कार्य करने वाले श्री सलाफी की 16 जनवरी को अचानक हृदय गति रुक जाने से मेडिकल कालेज किशनगंज ले जाते समय रास्ते में ही निधन हो गया था। वे 55 वर्ष के थे। इस मौके पर तौैहीद इजूकेशनल ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मतीउर ने सभी ट्रस्टी जनों के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए कहा कि वे अब्बा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

इससे पहले हुए बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मतीउर रहमान को अध्यक्ष, अताउर रहमान मदानी को उपाध्यक्ष, अब्दुल रसीद को कोषाध्यक्ष, सचिव पद पर नूरुल इस्लाम, सहायक सचिव के पद पर मास्टर अब्दुल रसीद के अलावा बतौर सदस्य मो। अब्दुल कयूम नदवी, अब्दुल हक फौजी, अब्दुल कादिर, मुजम्मिल हक और शाहजहां का चुनाव किया गया । इस अवसर स्वर्गीय मतीन के अन्य तीन पुत्र ओबेदुल्लाहिल बाकी, अब्दुल रहमान आदिल, अबदुल्लाहिल काफी और अध्यक्ष चुने गए श्री मतीउर रहमाना के साथ स्वर्गीय श्री मतीन के सभी छह भाई अब्दुल रसीद मजहरी, इस्लाहउद्दीन, अब्दुल कादिर, मैनउद्दीन, रफउद्दीन तथा रिश्तेदार सह वार्ड पार्षद युसुफ के अलावें सैकड़ों लोग मौजूद थे।

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरत है एक समाजिक प्रयास की

बढ़ती ही जनसंख्या आज एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है । बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, समाज सेवी, जनसंख्या नियंत्रण नहीं होने से गरीबी को लेकर परेशान हैं । समाज के सभी वर्ग के लोगो को चाहिये कि बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण का उपाय करें इसके लिए सर्वप्रथम महिलाओं में जागरूकता लाना आवश्यक कदम होगा । यह बात जो लोग परिवार नियोजन को अपना चुके हैं,उनका है। इन्हीं में से एक हाटगांव पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन मिर्जा और वर्तमान मुखिया संजिदा खातुन ने बताया कि हम दोनो पति -पत्‍ि‌न के बीच में मात्र एक पुत्री है । दोनो उसे पुत्र के समान अच्छी शिक्षा दे रहे है । दोनो जनसंख्या नियंत्रण को आज की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते है । भोरहा पंचायत के फुलबरिया हाट निवासी दिलीप कुमार गुप्ता को दो पुत्री है। दोनो द्म्पति बहुत खुश है । वे बेटा बेटी में फर्क नही समझते हैं, पुत्रियों को पुत्र जैसा प्यार और शिक्षा दे रहे है । आज महिलाओं में समुचित विकास की जिम्मेदारी दे कर व सहयोग कर जनसंख्या नियंत्रण का भी अपत्यक्ष रुप से प्रचार भी कर रहे हैं । गौरतलब है कि भारत में विश्व की कुल जनसंख्या 17 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं। वहीं कृषि योग्य भूमि विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.4 प्रतिशत है। आम आवाम यदि हाटगांव पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन मिर्जा और वर्तमान मुखिया संजिदा खातुन से सबक नहीं लिया तो भारत झोपड़ पंट्टी बनकर रह जाएगा।

ग्रामीणों ने रोका पुल का निर्माण,बीडीओ से शिकायत

ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में एलआरपी रोड से नेबुगुड़ी पथ पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बालुबाड़ी गांव के समीप बन रहे पुल निर्माण को सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया। यह जानकारी प.स.स. ताजुद्दीन, फारुक आजम, अब्दुल रसीद, रामाकांत पासवान, रामदास पासवान, मो. हासीम, मंगल वासकी, रवि किस्कू आदि ने शिलान्यास स्थल पर ही पुल बनाने की मांग करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा कर दी। इससे पहले निबुगुड़ी पासवान टोला, आदिवासी टोला एवं निबुगुड़ी के ग्रामीणों पुल का निर्माण शिलान्यास पट पर अंकित स्थल नेमुगुड़ी एसएसबी कैंप के पास कराने की मांग करते हुए कार्य को रोक दिया है । ज्ञात हो कि 16 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बनने वाले उक्त पुल का स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने जहां शिलान्यास किया था ठेकेदार द्वारा वहीं कार्य करवाया जा रहा था, परंतु ग्रामीणों का कहना था कि पुल की जरूरत निबुगुड़ी एसएसबी कैंप के पश्चिम में थी जहां रहने वाली लगभग दो हजार की आबादी इस पुल से लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री सेतु का निर्माण हो रहा गलत जगह : विधायक

प्रखंड के भातगांव पंचायत अंतर्गत बालुबाड़ी में निर्माण कराये जा रहे मुख्यमंत्री सेतु का नेमुगुड़ी पासवान टोला, आदिवासी टोला एवं मुस्लिम टोला के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल से शिकायत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सेतु मद के बाईस लाख रुपये की लागत से बालूबाड़ी में निर्माण कराये जा रहे सेतु का कोई औचित्य ही नहीं है। इस पुल को नेमुगुड़ी एसएसबी बीओपी के निकट होना चाहिए। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को गलगलिया बाजार से सीधा संपर्क हो जायेगा। वहीं इस संबंध में जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है और उन्होंने इस बात की शिकायत विभाग से भी की है कि जन भावना का सम्मान करते हुए पुल का निर्माण नेमुगुड़ी एसएसबी कैंप के निकट ही कराना चाहिए और पुल के लिए उपयुक्त जगह भी वही है।

छोटी लाइन रेलखंड पर पांच माह से ट्रेनों का परिचालन ठप

कटिहार रेलमंडल के तहत 76 किमी लंबे अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी छोटी लाइन रेलखंड पर पिछले पांच माह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है। ब्रिटिश राज में बने वालासन नदी पर अवस्थित रेल पुल के 16 अगस्त को आई बाढ़ में बह जाने के कारण पैदा हुई इस स्थिति से लोगों को निजाद मिलता नजर नहीं आ रहा है। 76 किमी लंबे इस रेलखंड जिसका 31.69 किमी हिस्सा किशनगंज जिले में तथा 44.25 किमी हिस्सा पश्चिम बंगाल में पड़ता है का अमान परिवर्तन कार्य भी इन दिनों जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण इस टूटे हुए बालासन पुल के साथ सभी क्षतिग्रस्त पुल पुलियों का निर्माण हो रहा है। इस खंड में 31 बड़े एवं 82 छोटे ब्रिज हैं। 303 करोड़ की लागत से हो रहे अमान परिवर्तन कार्य के पूरा होने के पूर्व इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अभी संभव नहीं दिखता है। रेल अधिकारी भी मानते हैं कि अमान परिवर्तन के लिए बन रहे नये पुलों के निर्माण होने पर ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा।

पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापितों को मिलेगी आवंटित जमीन

15-16 फरवरी तक किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी और पश्चिम बंगाल के अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में कुछ पदाधिकारियों की संयुक्त टीम जिले के पोठिया प्रखंड में उस जमीन की स्थलीय जांच करेगी जो जमीन 1952-53 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को सरकार ने आवास एवं खेती के लिए आवंटित की थी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 21 जनवरी को निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के दालकोला में बिहार पश्चिम बंगाल के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेकर लौटने के बाद 22 जनवरी को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उस समय जो जमीन तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से आये शरणार्थियों को आवंटित की गई थी वे सभी तो गुजर गये, लेकिन उनके आश्रितों में अधिकांश अभी भी आवंटित भूमि पर कब्जा नहीं पाए हैं, जो दावा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो जमीन 1952-53 में उन शरणार्थियों के नाम आवंटित की गई थी, वे लोग 1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा से प्रभावित हैं । उन्होंने बताया इस निर्णय से आबादी चली गई पश्चिम बंगाल क्षेत्र में लेकिन उनकी जमीन का बड़ा भाग बिहार में ही रह गया ।

सम्प्रति जमीन है बिहार में और आबादी है बंगाल में। श्री अहमद ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा जांच किये जाने के बाद जो स्थिति सामने उभर कर आयेगी उसके अनुरूप जिस जमीन पर उस समय के शरणार्थियों अथवा उनके उत्तराधिकारियों को प्राप्य होना चाहिए, उन पर उनका स्वामित्व होना चाहिए। वह उन्हें प्राप्त होगा। श्री अहमद ने बताया कि इस संबंध में निर्णय लेने में काफी विलंब हो गया है लेकिन संयुक्त टीम के प्रतिवेदन के बाद जो भी निर्णय होगा उस पर अमल होगा और कहावत चरितार्थ होगी जिसमें कहा गया है देर से आये तो दुरुस्त आये। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर दिनाजपुर के डीएम आर ।चक्रवर्ती, एडीएम ए.के. चक्रवर्ती, इस्लामपुर के एसडीओ एस. मित्रा एवं किशनगंज के जिलाधिकारी, एसपी, एसडीओ एवं पोठिया के बीडीओ ने भाग लिया।

सोनालिका ने खोला बहादुरगंज में अपना व्यवसायिक केन्द्र

देश की अग्रणी ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका के प्रतिष्ठान का स्थानीय बहादुरगंज बाजार में शुक्रवार को नेपाल के प्रतिष्ठित उद्योगपति गुलजारी लाल गोयल ने फीता काटकर विधिवत राज मोर्टस शोरुम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के कोशी आंचल क्षेत्र के पीसीएच सुभाषचंद्र शर्मा व डेमोस्टेटर मदन कुशवाहा भी मौजूद थे। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों ने सोनालिका ट्रैक्टर की विशेषता की समुचित जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रोपराईटर राजेश अग्रवाल, श्यामलाल जी अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दामोदर बसाक, तस्लीमउद्दीन, धर्मेन्द्र कुमार, अनुप अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिलाधिकारी विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नत, शुभकामनाएं

किशनगंज के जिला पदाधिकारी फेराक अहमद को बिहार सरकार ने विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नत किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी फेराक अहमद ने 22 जनवरी को पत्रकारों को बताया कि बिहार सरकार ने एक जनवरी 2010 की प्रभावी तिथि से विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी सूचना 21 जनवरी की रात में ही मिली जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

चाय प्रोत्साहन नीति लागू होने से किशनगंज हो जाएगा हराभरा

पौधों को आर्थिक विकास से जोड़ देने पर ग्लोबल वार्मिग को लेकर विश्व में जारी चिंता पर लगाम लग जाएगा। इसका अनुपम उदाहरण किशनगंज है,जहां पर 50 हजार एकड़ भूमि में चाय बागान के साथ हरे-भरे वृक्ष लहरा रहे हैं। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और पोठिया प्रखंड के किसान चाय बागान के साथ वृक्ष लगाने में जिले के अन्दर अव्वल हैं जिसका मुख्य कारण है चाय के पौधों को छाया देने के लिए हरे-भरे पेड़ की जरुरत। गौरतलब है कि पर्यावरण के साथ आर्थिक उपार्जन होने से ही यह क्रांति क्षेत्र में आयी है जिसे बिहार सरकार ने स्वीकार करते हुए चाय प्रोत्साहन नीति 2009 को विचाराधीन बताया है। यह जानकारी देते विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य में चाय की खेती एवं चाय प्रसंस्करण को उद्योग का दर्जा दिए जाने संबंधी प्रोत्साहन नीति पर विचार जारी जिसे लागू करवाने के लिए वे प्रयासरत हैं। गौर तलब है कि चाय बागान के माध्यम से जिले को हराभरा बनाने का सबसे पहला श्रेय जिले में चाय की पत्ती के जनक कहे जाने वाले राजकरण दफ्तरी को जाता है।

Friday, January 22, 2010

ठाकुरगंज नेपाल सीमा पर यंत्र से लैस अद्भुत हंस बरामद

भारत नेपाल सीमा पर के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थानान्तर्गत दुराघाटी गांव के पास मेची नदी के तट पर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये हंस को गुरूवार को पुलिस को सिपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस बावत एक सनहा दर्ज करके उसके शरीर पर विदेश निर्मित इलैक्ट्रानिक यंत्र तथा पांवों में एल्मुनियम के रिंग की जांच करने के विषय में सोच रही है। थाना सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये उक्त हंस के शरीर पर बंधे संदिग्ध यंत्र को पुलिस को सौंपे जाने के पूर्व ही तोड़ दिया गया है । जिस पर इलैक्ट्रानिक कोलविया एमडी यूएसपी पीटीटी 10-30 एरगोस जीपीएस अंकित है । साथ ही यह भी जानकारी दी कि हंस के पांव में बरामद रिंग में एक पर एल1065 इनफार्म बम्बई नाथ लिस्ट सोसायटी तथा दूसरे पैर में एए स्टिगर अंकित हैं । इस बावत पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने उक्त हंस को पर्यावरण विदों द्वारा प्रयोग के लिए छोड़ा गया पक्षी होने की आशंका जताई है। उन्होंने इस मामले में सनहा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ होने की बात कहीं। एक सवाल पर बताया कि हंस को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा ।

थानाध्यक्षों के साथ अवर निरीक्षकों को एसपी ने किया इधर-उधर

पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने को ले पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किए है। जिसमें कुर्लीकोर्ट के थानाध्यक्ष शिव शरण साह को बीबीगंज के नये थानाध्यक्ष और बीबीगंज के सुरेन्द्र प्रसाद को कुर्लीकोर्ट के नए थानाध्यक्ष बनाये गए। जबकि कअनि पोठिया राधेश्याम यादव को दिघलबैंक के थानाध्यक्ष और दिघलबैंक के अनि. गणेश पासवान को ओआरटी टू में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं फतेहपुर में आर.पी.जायसवाल को नए थानाध्यक्ष और फतेहपुर से अनि नीरज कुमार को प्रशिक्षण हेतु बाहर भेजा गया है। दूसरी ओर अनि जुल्फीकार को पुलिस लाइन से पाठामारी का थानाध्यक्ष और पाठामारी के अनि. महेन्द्र पासवान को पहाड़कट्टा के कअनि बनाए गए। जबकि छतरगाछ कैंप प्रभारी सूर्यदेव दूबे को ठाकुरगंज के कअनि और मिथिलेश शरण को डीसीबी से कअनि कोचाधामन भेजा गया। वहीं अनि. हरिवंश प्रसाद को पुलिस केन्द्र सेवा पुस्तिका, अनि. मधुबन सिंह को बहादुरगंज थाना से रक्षित कार्यालय, किशनगंज, अनि बलिराम राय को कअनि दिघलबैंक, कअनि ओम प्रकाश को पोठिया थाना से कअनि टेढ़ागाछ, कअनि कामेश्वर मिश्रा ठाकुरगंज थाना से प्रभारी डीसीबी शाखा और अनि. महेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से कअनि पोठिया थाना भेजा गया है। उधर पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया ने अपने कार्यालय आदेश में 24 घंटे के अंदर नए थानों में योगदान करने का फरमान जारी किया है।

शोध अन्वेषकों ने किया विकास कार्यो का मूल्यांकन, संतुष्ट

गुरुवार को रायपुर पंचायत में पटना से आए शोध अन्वेषकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी की मौजूदगी में रायपुर पंचायत के निबंधित मजदूरों का जाब कार्ड, नरेगा, इंदिरा आवास, हरियाली तथा एसजीवाई से संबंधित कार्यो का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर शोध अन्वेषक उदय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान भुगतान आदि कई सवाल पूछे गये। इसी प्रकार शोध अन्वेषक मोहन झा तथा शारदा झा ने पंचायत समिति योजना संख्या 15/2009-10 तथा इंदिरा आवासों का मौके पर जाकर मूल्यांकन किया तथा कराए गए कार्य पर संतोष जताया। जागरण के एक सवाल पर तीनों शोध अन्वेषकों ने सामूहिक रूप से बताया कि पंचायत द्वारा कराये गये कार्य काफी बेहतर है। इस दौरान महिला प्रसार पदाधिकारी, रोजगार कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता शांति प्रकाश, पंचायत तकनीकी राजीव रंजन सिंह, रोजगार सेवक कमल राय, महिला मुखिया सुनोती देवी, पंचायत समिति सदस्य मूरतलाल हरिजन मौके पर मौजूद थे।

कोई भी मरीज अस्पताल से अब नहीं होगा अन्यत्र रेफर

जिलाधिकारी फेराक अहमद ने प्रसविनी महिलाओं के लाभ हेतु जारी किया अभूतपूर्व सख्त निर्देश। प्रसव हेतु जितनी भी गर्भवती महिलाएं किशनगंज अस्पताल में आयेंगी, प्रसव सामान्य हो, गंभीर हो, आपरेशन करना आवश्यक हो, हर हालत में वैसी गर्भवतियों को अस्पताल प्रशासन सुविधाएं प्रदान करेगा एवं किसी भी स्थिति में वैसे मामले को अन्यत्र रेफर नहीं किया जायेगा। 21 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में जागरण से बात करते हुए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बताया कि उन्हें हमेशा यह सूचना मिलती थी कि गर्भवती महिलायें जो प्रसव हेतु किशनगंज अस्पताल आती हैं, मामले में थोड़ी भी गंभीरता होती है तो अस्पताल प्रशासन अपनी सुविधा हेतु उन्हें एमजीएम भेज देता है अथवा अन्यत्र रेफर कर देता है।

उन्होंने बताया कि अब वैसी गर्भवती महिलाओं को उचित सुविधा प्रदान करने तथा प्रसव संबंधी सारी कार्रवाई को पूरा करने हेतु डा। उर्मिला कुमारी के नेतृत्व में डा. देवेन्द्र कुमार, डा. रफत हुसैन, ए.एन.एन. सावित्री देवी, ए ग्रेड वर्स तरुवाला एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कमरुल होदा की 6 सदस्यी एक समिति बना दी गई है तथा सिविल सर्जन को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वे उक्त समिति को हरसंभव सहयोग प्रदान करें जिससे प्रसव हेतु आने वाली सारी गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी सारी सुविधाएं अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।

पुलिस ने वितरण किया कंबल, परिवर्तन देखकर लोग हैरत में

तीस निर्धन बेसहारा परिवारों के बीच में शीतलहर से बचाव के लिए बुधवार को स्थानीय थाना मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों कंबल का वितरण किया है जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मन्नू प्रसाद ने किया। गौरतलब है कि कंबल की व्यवस्था पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन से किया था। इस बावत एक सवाल पर थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने सभी पुलिस कर्मियों को गरीबों की सेवा करके उनका आशीर्वाद लेने की प्रेरणा दी है। इधर पुलिस के अन्दर देश आजाद होने के बाद पहली बार असहायों की प्रत्यक्ष सेवा देखकर ग्रामीणों के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई । कंबल पाने वाले गरीब तो पुलिस प्रशासन को बधाई देते थक ही नहीं रहे हैं ।

मस्तिषकीय प्रशिक्षण देकर श्रीमती फरजाना ने बचाया 486 परिवार

नारी में अभूतपूर्व दमन को भी झेलने की क्षमता है,लेकिन वह अपने परिवार के विघटन के आगे टूट जाती। किसी के सामने अपनी इस व्यथा को प्रकट नहीं करती, उसके स्थान पर आत्म हत्या कर लेना उसे कबूल है। इसी के विरोध में एक नारी, वह भी मुस्लिम महिला श्रीमती फरजाना बेगम ने राहत संस्था के माध्यम से अभियान चलाया तो जिले के 486 महिलाएं उत्पीड़न के खिलाफ उठ खड़ी हुई। इन सभी को श्रीमती बेगम ने महिला हेल्पलाइन किशनगंज के माध्यम से उनके परिजनों को बुलाकर, मस्तिष्कीय प्रशिक्षण देकर फिर एक कर दिया। इसके अलावा श्रीमती फरजाना ने हुनर योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सिलाई, बुनाई का प्रशिक्षण दे नारियों को अपने पैरों पर खड़े होना सिखा रही है। श्रीमती फरजाना बेगम बताती हैं कि अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर दूतों के माध्यम से महिलाओं को साक्षर किये जाने का कार्यक्रम से महिला हेल्प लाइन को सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि थाना मुख्यालयों में पति-पत्नी विवाद को महिला हेल्प लाईन जाने के लिए सुझाव दिया जाता है,उससे भी नारियों में जागरुकता आ रही है।

बिहार बंद की सफलता को ले राजद-लोजपा की बैठक

कमरतोड़ मंहगाई एवं कालाबाजारी के खिलाफ आगामी 28 जनवरी को आहुत बिहार बंद को ले स्थानीय राजद कार्यालय में बुधवार को जिला राजद एवं लोजपा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी ने बिहार बंद की रणनीति पर विचार विमर्श किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से इसे शांतिपूर्वक सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष देवेन यादव, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, मुश्ताक, मो. खालीद, जमील, मो. नुरुल इस्लाम, मो. मुजाहिद आलम, मो. जहूर अकरम, मो. हाजी महमूद, मो. साबिर आलम, मो. इकराम, मो. मजहरुल हसन, पूर्व जिप अध्यक्ष तसीरउद्दीन, गुड्डू, सरफराज, शीतल यादव, आमना मंजर, हाजी सुभान, अंजार आलम, लोजपा के क्यामुद्दीन, अताउर रहमान, सहतलाल दास, अबू नसर, रफीक, इमामउद्दीन, ध्यानी पासवान, राजेन्द्र पासवान, सुजय दास, कमाल फिरोजी व अन्य उपस्थित हुए। बैठक में समापन के उपरांत कामरेड ज्योति बसु के निधन पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।

Wednesday, January 20, 2010

रेगिस्तान को डैम देगा चुनौती,आरडब्लूडी ने की दो योजनाएं पूर्ण

बरसात के मौसम में जिले के अन्दर स्थित नदियां ही नहीं अपितु उनसे जुड़ने वाले नाले या धार भी नदी जैसे दिखते हैं, लेकिन अन्य मौसम में ये नाले ही नहीं, नदियां भी रेगिस्तान हो जाती हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए जिला विकास योजना से ंिसंचाई प्रक्षेत्र अन्तर्गत दो स्थानों पर डैम बनकर तैयार है और चार में से तीन स्थानों पर कार्य शुरू हो गया है। वहीं गुवाबाड़ी पंचायत के गरगांव में यह योजना अभी तक शुरू नही हुई है। मुखिया तौकरी आलम ने बताया कि ग्रामीणों को आशंका है कि डैम बन जाने से उनका गांव बह जाएगा। उन्हें समझाया जा रहा है कि डैम बन जाने से सभी महीनों में धार में जल रहेगा जिससे सिंचाई हो सकेगी, भूजल का स्तर नीचे नहीं गिरेगा और गांव वालों को मुफ्त में मछलियां भी मिलेगी। इससे पहले एक सवाल पर आरडब्लूडी टू के कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद पान्डेय ने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड के भेलागुड़ी में 10 लाख रुपए और पोठिया प्रखंड के मोहाबाड़ी में 20 लाख रुपए से जल संरक्षण योजना बन गयी है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी में 50 लाख रुपए, कोचाधामन प्रखंड के सुन्दरबाड़ी में 37 लाख रुपए, बड़ी जान के दुर्गापुर में तालाब का निर्माण 17 लाख और गुवाबाड़ी के गरगांव में 27.92 लाख रुपए से जल संरक्षण के लिए डैम सह पुल का निर्माण कराया जा रहा है।

नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण

स्थानीय बीआरसी परिसर में पिछले तीस दिनों से चले आ रहे नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी व स्पोकेन इंगलिश पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। एलपीईजीएल संभाग अंतर्गत उपचारात्मक शिक्षण के रूप में आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवोदय की आगामी प्रवेश परीक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन व अधिकाधिक सफलता पर आधारित है। प्रशिक्षक तेजनारायण सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के दिशा निर्देश व स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में चले इस आवासीय प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को सफलता के लिए जरूरतमंद टिप्स भी दिए गये। साथ ही प्रोत्साहन के तहत प्रत्येक बालिकाओं को एक एक नवोदय प्रवेश परीक्षा गाइड व रैपीडेक्स इंगलिश स्पोकन कोर्स की पुस्तक प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षक मो. सुबहान, विभूति भूषण, इंद्र प्रसाद साहा, एकलाक आलम, तृप्ति चटर्जी, तसब्बर आलम व साबित्री भगत ने सराहनीय योगदान दिया।

बंगाल बस के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार घायल

मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फरिंगगोला के समीप राधिका पेट्रोल पंप के सामने बंगाल ट्रांसपोर्ट बस की चपेट में आने से एक मोटर साइिकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायला अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ता देख चिकित्सक ने बेहत्तर चिकित्सार्थ हेतु सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया है । उधर बस चालक बस लेकर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल अलीमुद्दीन पश्चिमबंगाल के धोबा बाड़ी थाना ग्वाल पोखर का निवासी है। बस के चपेट में आने से मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसकी संख्या डब्लूबी 60 सी 9169 है।

30 जनवरी तक राशन कार्डो का वितरण हो जाना चाहिए,नपेंगे आपूर्ति निरीक्षक : डीएम

30 जनवरी तक यदि पूरे जिले में राशन कार्डो का वितरण नहीं हुआ तो उस प्रखंड के मार्केटिंग पदाधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षक नपेंगे। उनके खिलाफ प्रारंभ की जायेगी विभागीय कार्रवाई जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। यह निर्देश जारी किया है डीएम फेराक अहमद ने। श्री अहमद 19 जनवरी को आपूर्ति विभाग की एक महती बैठक में प्रखंडों से आये आपूर्ति निरीक्षकों, मार्केटिंग पदाधिकारियों एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सम्बोधित कर रहे थे। इसके पूर्व श्री अहमद ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं होल्डिंग टैक्स वसूलने वाले कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि वे पूरे नगर परिषद क्षेत्र में नये मकानों का होल्डिंग टैक्स निर्धारित कर उन्हें वसूले साथ ही जितने भी पुराने मकान वाले जिनके यहां वर्षो से होल्डिंग टैक्स बाकी है वहां वहां पहुंच कर उनसे सारे बकाये की वसूली 31 मार्च तक कर लें,अन्यथा वे भी नपेंगे। इसके पूर्व उन्होंने 26 जनवरी के अवसर पर सारे कार्यक्रमों के भव्य आयोजन हेतु बुलाई गई बैठक में अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की।

Tuesday, January 19, 2010

श्री मतीन महान शिक्षा प्रेमी और गरीबों के थे सबसे बड़े हितैषी

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने स्थनीय तौहीद इजूकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष समाज सेवी अब्दुल मतीन सलफी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह जानकारी देते आप्त सचिव अध्यक्ष बिहार बिधानसभा सुबोध कुमार जायसवाल ने एक प्रेस बयान फैक्स करके बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी श्री मतीन को महान शिक्षा प्रेमी, गरीब एवं अल्पसंख्यकों के सच्चे हितैषी बताते हुए कहा कि किशनगंज जैसे पिछड़े इलाके में वे शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सतत प्रयत्नशील थे। उनके प्रयास से शिक्षा एवं सामाजिक विकास की एक धारा बह निकली है। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रयास को लगातार आगे बढ़ाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

पदाधिकारी नहीं चेते तो हम क्रांति के पुजारी हो जाएंगे : अख्तरूल

हम शांति के पुजारी हैं, गांधी जी के मार्ग के राही हैं लेकिन हमारी बातें नहीं सुनी गई तो हम सुभाषचंद्र बोस के मार्ग पर चलने वाले क्रांति के पुजारी हो जाएंगे। ये अल्फाज हैं विधायक अख्तरूल ईमान के। श्री ईमान 18 जनवरी को बिजली विभाग के अभियंताओं की मनमानी एवं घूसखोरी के खिलाफ निकाले गये एक विशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए अनुमंडल कार्यालय के परिसर में उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि 19 जनवरी तक चकला ग्राम में ट्रांसफार्मर नहीं लगा, घूसखोर बिजली विभाग के कनीय अभियंता को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं बिजली की अनियमित आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो वे 20 जनवरी से व्यवस्था के विरोध में अनशन पर बैठेंगे।
बाद में उन्होंने इन्हीं तीन सूत्री मांगों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर विस्तार से वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी तक उनके यहां ट्रांसफार्मर लग जायेगा। डीएम को वे वस्तुस्थिति की जानकारी दे देंगे तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जो आवश्यक होगा वहीं करेंगे। बाद में विधान पार्षद डा। दिलीप जायसवाल भी प्रदर्शनकारियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी।
इसके पहले पांच किलोमीटर पैदल चलकर जुलूस मुखिया प्रतिनिधि श्री कमरुल होदा व पंच मुजम्मिल के नेतृत्व में पश्चिम पाली चौक पहुंचा, जहां से नेतृत्व स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने संभाल लिया। यहीं कारवां जब चूड़ीपंट्टी चौक पहुंचा तो उसमें सैकड़ों राजद कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। कार्यापालक अभियंता कार्यालय व फोर लेने पर आगे- आगे विधायक श्री ईमान, किशनगंज नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान व मुखिया श्री होदा आगे-आगे चल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगो को चकला के युवा नेता असरारुल हक ने भी सम्बोधित किया।

जिलाध्यक्ष के पद लेकर सदस्य बनाने की भाजपा में होड़

असंतुष्ट भाजपाई को मनाने के बहाने जिला संगठन में अपना दबदबा कायम रखने को लेकर पार्टी के जिला स्तरीय दिग्गजों ने प्रखंड का दौरा किया है। वैसे दौरा का मकसद तो पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को पुन: जोड़ना था लेकिन इसके पीछे फरवरी में होने वाले जिलाध्यक्ष के चुनाव की सोची समझी नीति थी जिसमें यह नेतागण अपने गुट के लोगों को कुर्सी पर काबिज होने की राजनीति अपनाए हुए थे। प्रखंड अध्यक्ष संजय उपाध्याय के आवास पर हुई बैठक में गोविन्द बिहानी, राजेश्वर बैद, हरिराम अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, पवन सिंह, सुभाष साहा, गौतम पोद्दार, अनवर युसूफ, समीम, मो. जफर, नुरुल मौजूद थे। बैठक में वर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण दुबे के कार्यकलाप पर असंतोष प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस समय जबकि सक्रिय सदस्य बनने बनाने का काम जोरों पर है एक साजिश के तहत कुछ लोगों को सक्रिय सदस्य बनने से वंचित किया जा रहा है, ताकि वे जिला संगठन में कोई प्रबल दावेदारी न कर सके। वक्ता गोविन्द बिहानी तथा मिथिलेश मिश्रा आदि ने कहा कि इस दफा संगठन चुनाव में किसी की मनमानी नहीं चलेगी और यदि किसी ने मनमानी करने का प्रयास किया तो बवण्डर होगा। सम्प्रति जिलाध्यक्ष के चुनाव का बिगुल बजने के बाद पार्टी में घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है। फिलहाल एक गुट के नेतागण प्रखंड का दौरा कर दिन रात रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस गुट पर परोक्ष रूप से सीधे सीधे सैयद शहनवाज हुसैन का भी वरदहस्त प्राप्त है और इसमें शामिल सभी शाहनवाज के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।

ग्यारह हजार वोल्ट के तार से एक मजदूर की दारुण मौत

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशबथना प्रागंण में भवन निर्माण कार्य के क्रम में सरिया (छड़) 11 हजार वोल्ट के तार से सट जाने के कारण एक 21 वर्षीय मजदूर की मौत सोमवार को हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर मृतक के चचेरे भाई मुकेश महतो पिता जरी लाल महतो के बयान पर टाउन थाना में यूडी केश दर्ज किया गया जिसकी संख्या 02/2010 है। मिली जानकारी के अनुसार जहां पर विद्यालय भवन बनाया जा रहा था , उसके ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार गया है। छत पर सरिया बिछाने के दौरान जब मजदूर विजय महतो ने छड़ को सीधा कर रहा था तार से जा सटा और देखते ही देखते वह गिर पड़ा। मौके उसके साथ काम कर रहे अन्य है मजूदरों ने इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं महेशबथना गांव में विजय की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब 11 हजार वोल्ट का तार पार किया है तो उसी जगह स्कूल का भवन बनाया जाना दुर्घटना को आमंत्रण देना है। आज मजदूर की मृत्यु हुई कल जब भवन के छत पर विद्युत तार गिर जाये तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। उधर प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा और मुखिया संघ के अध्यक्ष इलियास रहमानी ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की मांग की है।

Monday, January 18, 2010

जिला प्रशासन चला गांव की ओर, लगा चुरली हाट में जनता दरबार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चुरली हाट गांव में जिला पदाधिकारी का जनता दरबार शनिवार को लगा जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बाबत आवेदन दिए । ग्रामीणों की समस्याओं एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिए जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी इस दौरान मौजूद थे । मौके पर विभागवार शिकायतों को लेने के लिए काउंटर बनाए गए थे। सामूदायिक समस्याओं की शिकायत स्वयं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद सुन रहे थे। इस दौरान जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने वेसरवाटी पंचायत में पीने के पानी की समस्या आने पर पीएचईडी अधिकारियों को तलब कर तुरंत जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, वहीं पिपरीथान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहने पर सिविल सर्जन को कदम उठाने को कहा। चुरली हाईस्कूल के दक्षिण मस्जिद तक की सड़क का निर्माण के लिए तुरंत प्राक्क्लन बनाने का आदेश बीडीओ को दिया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री अहमद ने बिहार सरकारी द्वारा भूमिहीन महादलितों को तीन डिसमिल जमीन खरीद कर उन्हें घर बनाने के लिए देने की जानकारी दी। इससे पहले चाय बागानों में भूमि विवाद के कारण चर्चा में आए बेसरवाटी पंचायत में ही जनता दरबार आयोजित किए जाने के मकसद से लोगों को रूबरू कराते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि मार्च तक सभी विवादित भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाकर गरीबों के बीच उसे वितरित कर दिया जाएगा । आदिवासियों के प्रदर्शन की आशंका के बीच कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस जनता दरबार में जिला पदाधिकारी के अलावे आरक्षी अधीक्षक चौैरसिया चन्द्रशेखर आजाद, उपविका आयुक्त उमेश कुमार अनुमंडलाधिकारी रमेश्वर सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए व्यास मुनि प्रधान, डीसीएलआर, डीएससी रविन्द्र शर्मा, सिविल सर्जन आई।डी। रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अजहरुद्दीन के साथ ठाकुरगंज एवं पोठिया बीडीओ डीएम के जनता दरबार में मौजूद थे। इस दौरान नरेगा जाब कार्ड का वितरण भी किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जनता दरबार में नगर पंचायत चेयरमैन नवीन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन के साथ प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को ले सक्रिय थे।

महान समाज सेवी मो.मतीन शल्फी का हार्ट अटैक से निधन

सोलह जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. अब्दुल मतीन सल्फी आयु 55 वर्ष की हृदय गति थम जाने से माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज ले जाते समय निधन हो गया। वे देश -दूनिया से सहयोग मांग कर करके कई स्कूल, मदरसा और एक आईटीआई की स्थापना किये। इस समय केवल किशनगंज स्थित तौैहीद इजूकेशनल मदरसा में लगभग 18 सौ गरीब छात्र जो नि:शुल्क आवासीय, भोजन और शिक्षा की सुविधा प्राप्त कर रहे थे, स्वयं को अनाथ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने पीछे दो पत्नी, सात पुत्री, चार पुत्र और दो बड़े तथा चार अनुज को छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 17 जनवरी को स्थानीय मदरसा में सुबह नौ बजे जनाजे की नमाज अदा करने के बाद पश्चिम बंगाल स्थित कर्णदिघी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मातृ भूमि भुलकी गांव में किया जाएगा।

जिले के किसान होंगे पावर ट्रिलर से लाभान्वित : डीएम

सरकारी योजना के तहत अब जिले के लघु किसानों को दी जायेगी कृषि संबंधित अधिकाधिक जानकारी एवं अनुदान देकर उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा पावर ट्रीलर जिससे वे कर सकेंगे अच्छी खेती। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद ने इसके लिए बैंक अधिकारियों का आह्वान किया कि वे किसानों को ऋण देने में अपनी उदारता का परिचय दें तथा उन्हें पावर टीलर खरीदने के लिए ऋण दें। ारतीय स्टेट बैंक को 70 पावर टीलर, सेंट्रल बैंक को 40, बैंक आफ बड़ौदा को 30, पंजाब नेशनल बैंक को 15, यूको बैंक को दस एवं ओरियन्टल बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक,यूनाइटेड बैंक तथा इंडियन बैंक को पांच पांच पावर टीलर हेतु किसानों को ऋण देना है तथा सरकारी योजना को सफल बनाना है। प्रारंभ में कृषि विभाग के पटना से आये उपनिदेशक आदित्य नारायण एवं जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह ने सरकार की कृषि संबंधी कतिपय महत्वपूर्ण योजना से अवगत कराया तथा जिला प्रशासन एवं बैंकों से सक्रिय सहयोग की मांग की।

सुशासन में अफसर बेलगाम,घूस लेकर करते हैं काम : विधायक

सुशासन में अफसर बेलगाम हो गये हेैं, बिना घूस लिए कुछ करना ही नहीं चाहते, खासकर विद्युत विभाग के अभियंता व कर्मी कनेक्शन। ये लोग ट्रांसफर्मर लगाने की बात बिना नजराना के काम ही नहीं करते । ये बातें स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने कहीं। वे शुक्रवार को चकला गांव के लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे । उन्होंने कहा कि यदि दर्ज आरोप वापस नहीं लिया गया और दोषी अभियंता व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

श्री ईमान से कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का यह मामला है। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन के नाम पर बीपीएल एवं एपीएल वालों से दो से तीन हजार रूपये का वसूली विद्युत विभाग के अभियंता के सह पर दलालों द्वारा की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को खबरदार करते हुए कहा कि चकला गांव में ट्रासफर्मर लगाने के नाम पर पैसा लेने वाले पदाधिकारी व कर्मी और ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राजद के कार्यकर्ता आमरण अनशन करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि निष्पक्ष जांच कराई जाय तो यह मामला नीर-क्षीर की तरह साफ हो जाएगा।

विद्युत कार्यालय में ट्रांसफार्मर को ले तोड़फोड, प्राथमिकी दर्ज

शुक्रवार को स्थानीय धरमगंज मुहल्ले में स्थित विद्युत प्रमंडल कार्यालय में घुस स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चकला ग्राम पंचायत के लोगों ने दो दिन के अन्दर ही ट्रंासफार्मर खराब होने के विरोध में तोड़फोड़ किया और रोकने पर विद्युत कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल से एक गिलास पेट्रोल निकाल कर कार्यालय में डाल आतंक पैदा करने का प्रयास किया। इस बावत सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी शुक्रवार को सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति विभाग विजय कुमार ने टाउन थाना में दर्ज करायी है जिसमें मो। शब्बीर आलम पिता तजमूल, मो। नदीम, समशूल होदा और तनवीर पिता सवेदुल ठेकेदार व तीस अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

सभी अभियुक्त ग्राम पंचायत चकला, थाना किशनगंज के निवासी है। आवेदन में अभियंता विजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफर्मर की मांग को लेकर चकला गांव के कुछ लोग मजमा बनाकर पहले कार्यालय के बाहर नारे बाजी की और कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और तोड़-फोड़ किया। उन्होंने यहां तक लिखा है कि कार्यालय को आग के हवाले करने का प्रयास किया गया है। साथ ही बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कर्मचारियों की जान बची और कार्यालय जलने से बचा। उधर ग्रामीणों ने बताया कि चंदा लगाकर 40 हजार रुपए विभाग को देने पर ट्रांसफार्मर लगाया गया जो दो दिन के अंदर ही खराब हो गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर 12 कर्मचारी सम्मानित

जिलाधिकारी फेराक अहमद ने 21 वां जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिला के निष्ठावान, कर्मठ एवं क‌र्त्तव्यपरायण कुल 12 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर कर्मचारियों का मानवद्धेन किया। कुल 12 कर्मचारियों में तीन राजेश्वर मंडल, नफीस आलम एवं मनोज कुमार जहां तृतीय वर्ग के कर्मचारी हैं वहीं तुलाराम, श्यामल सिन्हा, राजकुमार सिंह, अमृतलाल राय, उपेन्द्र राम, अमीनुल हक, कासिम एवं प्रभुनाथ सिंह आदि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं।

कार्रवाई
ठाकुरगंज : शनिवार को प्रखंड के चुरली हाट में जिले के सभी आलाधिकारी आम जनता से रूबरू होंगे। मौका होगा जनता दरबार का। पुलिस प्रशासन, कृषि, समाज कल्याण, विकास, आपूर्ति,पीएचईडी, पशुपालन, राजस्व, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी विभागों की आम जनता की शिकायतों को सुन त्वरित निष्पादन हेतु प्रखंड प्रशासन प्रयासरत है।
जानकारी

किशनगंज : किशनगंज के समस्त चाय मजदूरों, बीड़ी श्रमिकों, लेबर कार्डधारी मजदूरों, रिक्शा चालकों, गरीब किसानों एवं मोटर चालक इत्यादि की एक विशाल रैली 18 जनवरी को सरायकुड़ी हाट में होने जा रही है, जिसमें इंदिरा आवास, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, विकलांग सहायता, ईट भट्टा, चाय बागान श्रमिकों के साथ नाइंसाफी, बीपीएल एवं डीलरशीप में धांधली आदि का भंडाफोड़ किया जायेगा। यह जानकारी मो. शकील अख्तर ने दी।

Friday, January 15, 2010

बीएलबीसी की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल

स्थानीय सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा परिसर में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अग्रणी बैंक के पी. के. गुप्ता व डीडीएम नवार्ड संजय मिश्रा ने कई सुझाव व निर्देश दिये। खासकर सरकारी स्तर से प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया है। इससे पहले सीबीआई ने स्वयं सहायता समूहों को मैचिंग शेयर प्रदान किया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक व मौजूद अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों आवश्यक गुर भी सिखायें। इससे पहले समीक्षा के दौरान बैंक की कुछ शाखाएं एसजीएसवाई एवं एसजीएस जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का अंजाम देने में शिथिलता बरती जा रही है, जिसके कारणआवंटित लक्ष्य के अनुपात में उपलब्धि प्रभावित हुई है। खासकर सीबीआई की शाखा कटहलबाड़ी व महादेवदिघी के कार्य को संतोषप्रद नहीं है। बैठक में केसीसी, सीकेसीसी, भूजल सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया गया एवं शाखा प्रबंधकों को कार्य प्रणाली में तेजी लाने का सुझाव दिया गया।

विधायक ने किया 75 लाख के तीन सेतुओं का शिलान्यास

आखिर हमने प्रयत्न किया और सफलता मिलने लगी। राजद सरकार गत चार वर्षो तक विपक्ष में थी, इसके बावजूद किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड में सबसे अधिक विकास कार्य हुआ है। इस विकास कार्य को लेकर 20 से 22 घंटे तक प्रतिदिन कार्य किया हूं, समस्याओं को उठाता रहा हूं। यह बात गुरुवार को स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान ने कहीं वे बलिया से पुरन्दाहा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन सेतुओं का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इससे पहले उन्होंने कहा कि आम आवाम को गत 58 वर्ष और इधर का चार वर्षो के कार्यों का मूल्यांकन करके अपना अगला प्रतिनिधि चुनना चाहिए और काबलियत को सम्मानित करना चाहिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां मूल्यांकन कम होता है या सही नहीं होता, वहां जागरुकता कभी नहीं आती । वहीं बहिकोल हाट में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उन्होंने क्षेत्र में अब तक पूर्ण हुए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी।

इस पूरे कार्यक्रम में विधायक प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौशर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, कोचाधामन मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, सुन्दरबाड़ी मुखिया कामिल आलम, पंचायत समिति सदस्य हरिलाल मंडल, सोन्था समिति सदस्य उबेद आलम, मोधो समिति सदस्य जियाउर रहमान, कठामठा पूर्व समिति अब्दुल कैयूम, अब्दुल खालीक, अब्दुल बारीक, बलिया सरपंच मंगल सिंह, किस्टो यादव, पैक्स अध्यक्ष मजकूरी गुलाम अपसर, योगेन्द्र यादव, कैरीबीरपुर पंचायत अध्यक्ष डा। बाबुल रसीद, शहजाद आलम, महीन, नासीर आलम, अशफाक आलम, अंजार आलम, नैयर आलम, मुखबीर आलम, डा। शमीम, जुबैर आलम, प्रवेज आलम, बारीक आदि मौजूद थे।

कांग्रेस की बैठक में दी गई उपलब्धियों की जानकारी : इसहाक

चौदह जनवरी को कांग्रेस सेवादल की ओर से वार्ड नम्बर 32 में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद थे । इस दौरान सेवादल की उपलब्धि एवं वार्ड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से मो. असलम को वार्ड नम्बर 32 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंकज राय ने किया। इससे पहले गौतम कुमार साह अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एवं विक्रम आदर्श मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से मो. अली असद, मो. अशरफ, मो. तमन्ने, मो. अलाउद्दीन, मो. आलम, मो. जुबेर, मो. नसीम, मो. कलाम, मो. शकील, मो. फारुक, मो. सरफराज, मो. हनीब, मो. छोटू, दिलीप सहनी, मो. आजाद खां, मो. जमील अख्तर आदि मुख्य थे।

Thursday, January 14, 2010

आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैली झील का सौैन्दर्यीकरण कार्य प्रारंभ

जिले के प्रत्येक प्रखंड में बुधवार को चयनित ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। किशनगंज संवादसूत्र के अनुसार बेलवा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास शिविर के अवसर पर आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैले झील के सौन्दर्यीकरण कार्य का एसडीओ रमेश्वर सिंह ने बीडीओ अनिल कुमार और प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा के साथ जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर मुखिया बेलवा इलियास रहमानी ने बताया कि झील का जीर्णोद्धार 16 लाख रुपए से किया जाएगा। इसके बाद मछली पालन और चारों ओर वृक्षा लगाए जाएंगे।

इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख कमरुल होदा, पंचायत के मुखिया इलियास रहमानी, प्रसार पदाधिकारी किशनगंज सत्येन्द्र कुमार सहाय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता अनवारुल हक, सांख्यकी की पर्यवेक्षक वासुदेव प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी किशनगंज पंकज कुमार, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, प्रखंड सहायक हंस कुमार एवं तमाम प्रखंड पर्यवेक्षक ग्राम पंचायत शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जाब कार्ड, खाता तथा पूर्ण योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एलपीसी, जीवन बीमा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मोटेशन इन सारी समस्याओं का भी निष्पादन किया गया। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार बुधवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन डुमरिया पंचायत में किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी डा। महेन्द्र पाल के साथ प्रखंड के विभिन्न पर्यवेक्षक पदाधिकारियों की मौजूदगी में कई कार्यो का निष्पादन किया गया।

शिविर में 112 ग्रामीणों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आवेदन दिया। वहीं 20 जन्म प्रमाण पत्र, 28 निवास प्रमाणपत्र,19 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। वासगीत पर्चा के लिए छह तथा दाखिल खारिज के 09 आवेदन ग्रामीणों ने दिये। नरेगा संबंधी 03 आवेदन का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया। इस शिविर में पंचायत के मुखियसा आसिया खातून एवं बीडीओ डा. महेन्द्र पाल के अलावे जीपीएस अनीता गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र यादव, सीडीपीओ, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी, बीसीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

बिहार में मालबरी उत्पादन के क्षेत्र में किशनगंज अव्वल : डीएम

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने जिला में मालबरी सिल्क उत्पादन को प्रोत्साहन देने हेतु जिले के 25 मालबरी उत्पादकों को कीट पालन गृह निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 15-15 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि किशनगंज के लिए यह गर्व की बात है कि मलबरी उत्पादन के क्षेत्र में किशनगंज पिछले पांच वर्षो से बिहार में प्रथम स्थान पर हैं। प्रारंभ में केन्द्रीय सिल्क बोर्ड के किशनगंज में पदस्थापित परियोजना पदाधिकारी डा। आर।के. पांडेय ने बताया कि 10 वीं पंच वर्षीय योजना में किशनगंज में 119.35 एकड़ में मलबरी की खेती किशनगंज प्रखंड के पानीसाल, मैदा, पीपलटोला, चामग्राम, लुकेन्द्रा, समजीबाड़ी, महेशबथना एवं काशीपुर गांव में होती थी। 198 मलबरी उत्पादकों ने दसवीं पंच वर्षीय योजना के अंतर्गत 49.2741 मैट्रिक टन मलबरी ककून्स का उत्पादन किया। इस अवधि में उनके बीच 41.0873 लाख रुपये बांटे गये और जिनके पास मलवरी उत्पादन हेतु मात्र आधा एकड़ जमीन है प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये की आमदनी हुई।

ग्यारहवीं पंच वर्षीय योजना के तहत जिसकी शुरूआत फरवरी 09 में हुई 69 एकड़ मलबरी उत्पादन का क्षेत्र बढ़ा, 122 उत्पादकों को सहायता राशि हेतु चयन किया गया जिनमें से प्रथम प्रयास में प्रथम किश्त के रूप में कीटपालन गृह निर्माण हेतु 25 हजार की सहायता राशि उन्हें प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मलबरी उत्पादकों जिनमें प्रमुख हैं अलाउद्दीन, नाजिर, सोबरात्री, मरियम बेगम, रुबेदा बेगम, मतीउर रहमान आदि। समारोह में जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं सिविल सर्जन आई.डी. रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, सिल्क बोर्ड के दिनेश श्रीवास्तव, दिनेशचंद्र राय, रंजन कुमार आदि।

बच्चों की दिशा व दशा पर कार्यशाला का आयोजन

चाइल्ड लाईन के सौजन्य से आयोजित बच्चों की दशा व दिशा पर बुधवार को स्थानीय नगर परिषद के प्रशासनिक हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य पार्षद सहित दर्जनों पार्षद मौजूद थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्षा शिविया देवी ने चाइल्ड लाइन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे न सिर्फ देश के भविष्य है बल्कि समाज केआईना भी है। इसमें चाइल्ड लाइन निश्चित रूप से समाज तथा देश को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने कहा कि देश के 84 शहर और बिहार के पांच जिलों में चाइल्ड लाइन परियोजना चल रही जिसमें किशनगंज अव्वल है।

वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन व राणा सुजीत कुमार सिंह ने भी कहा कि बिछुडे व प्रताड़ित बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का काम चाइल्ड लाइन कर रहा है जो प्रशंसनीय है। इस परियोजना को सफल बनाने में आम जनता को मदद करनी चाहिए।

इसके पूर्व जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों की दशा व दिशा पर चाइल्ड लाइन द्वारा अभी तक किए गए कार्याें की चर्चा करते हुए इस क्षेत्र में बढ़ रहे बालश्रम पर चिंता जताई। हालांकि उन्होंने चाइल्ड लाइन द्वारा मुक्त किए गए बाल श्रमिकों के बारे में भी विशदता से प्रकाश डाला।

श्री झा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की देख-रेख व संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति का गठन किया, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी सदस्य के रूप में देख-रेख कर रहे है। पार्षद मुकेश कुमार गुप्ता, माधव प्रसाद मोदी, तलत आरा, लतीफुर निशा, असगर अली पीटर, शहनवाज बेगम, पार्षद प्रतिनिधि हाजी सुभान, नरगिश बानो, अनिल पासवान, शिल्पी राय सहित चाइल्ड लाइन के नवीन कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, सबी अहमद मौजूद थे।

बीएलबीसी की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल

बुधवार को स्थानीय सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा परिसर में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अग्रणी बैंक के पी. के. गुप्ता व डीडीएम नवार्ड संजय मिश्रा ने कई सुझाव व निर्देश दिये। खासकर सरकारी स्तर से प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया है। इससे पहले सीबीआई ने स्वयं सहायता समूहों को मैचिंग शेयर प्रदान किया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक व मौजूद अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों आवश्यक गुर भी सिखायें। इससे पहले समीक्षा के दौरान बैंक की कुछ शाखाएं एसजीएसवाई एवं एसजीएस जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का अंजाम देने में शिथिलता बरती जा रही है, जिसके कारणआवंटित लक्ष्य के अनुपात में उपलब्धि प्रभावित हुई है। खासकर सीबीआई की शाखा कटहलबाड़ी व महादेवदिघी के कार्य को संतोषप्रद नहीं है। बैठक में केसीसी, सीकेसीसी, भूजल सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त किया गया एवं शाखा प्रबंधकों को कार्य प्रणाली में तेजी लाने का सुझाव दिया गया।

Wednesday, January 13, 2010

बाजार समिति के प्रागंण में धान की खरीद शुरू

स्थानीय प्रखंड में धान क्रय केन्द्र स्थानीय बाजार समिति प्रांगण स्थित एफसीआई गोदाम में खुलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सरकार द्वारा निर्धारित धान का मूल्य 1050 रूपये प्रति क्वींटल है। इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने जागरण को दी। उन्होंने बताया कि किसानों को अब अपने उपज बिचौलिये के हाथों में औने-पौने दामों न बेचे बल्कि स्वयं क्रय केन्द्र पहुंच अपना धान बेचे । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि क्रय केन्द्र में बिचौलियों भूलवश भी पहुंच गए तो उनकी खैर नहीं । बिचौलियों पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है और इस प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर फिलवक्त अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी को सूचित करने का आग्रह किसानों से उन्होंने किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को बिचौलियों के हाथों लूटने से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने धान क्रय केन्द्र खोल है ताकि इसका सीधा लाभ किसानों को ही मिले।

चाय बागान लूटपाट में एक व्यक्ति पर दर्ज हुई कई प्राथमिकी

क्षेत्र के भुदान लालकार्ड एवं बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ 2008 के जून माह से शुरू हुआ जिसमें एक ही व्यक्ति का नाम आधे दर्जन लूट के मामले में सामने आया है। जिससे लगता है अवैध कब्जे को लेकर चलाया गया आंदोलन गरीबों एवं भूमिहीनों के हाथों से छिटक गया है। फिलहाल पूरी तस्वीर पुलिस की जांच से ही साफ होगी । पिछले कई माह से चाय बागानों में लूट पाट की घटनाओं पर यदि एक नजर डाली जाय तो यह साफ हो जाएगा कि भूमिहीन आदिवासियों को आगे रखकर क्षेत्र के चाय- बागानों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।

शुरूआती दिनों में लूट की घटनाओं पर प्रशासन के शिथिल रवैये से चाय बागान मालिक भी बचाव के मुद्दा में रहे परंतु जब पानी सर के ऊपर से बहने लगा और प्रशासन वेट एवं वाच की भूमिका में ही रहा तो तब चाय बागान मालिकों ने आखिरकार कानून का सहारा लेना मुनासिब समझा। सितम्बर माह के पहले पखवाड़े से क्षेत्र के विभिन्न थानों में मामले दर्ज होने प्रारंभ हुए जिनकी संख्या डेढ़ दर्जन के गरीब पहुंच गई है। मामले दर्ज होने के बाद लूट की घटना की सच्चाई भी लोगों के सामने आने लगी। लगभग आधे दर्जन मामले में एक ही व्यक्ति मुख्य अभियुक्त बनाया गया। अपने को भुदानी कार्यकर्ता कहने वाले ऐसे लोग जो अराजकता के जरिए क्षेत्र में अशांति का वातावरण बनाने में सफल हो चुके थे। ।

प्रशासन भी समय रहते सकारात्मक कदम उठाने में विफल रहा जिसका फायदा अराजक तत्वों को मिला तभी तो सज्जन चौधरी, किशन केडीया, दिलीप अग्रवाल, फनीभूषण बसाक, विजय सिंह, अशोक साह, नकूल घोष जैसे बड़े चाय बागानों में लूट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लेबियाभिट्टा क सत्यनारायण सिंह जैसे छोटे चाय बागानों में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों की यदि माने तो ऐसे मामले में पुरानी रंजिश ही ज्यादा देखी गई, जरूरत है जिला प्रशासन द्वारा ऐसे सकारात्मक पहल करने की जिसमें चाय बागान मालिक, वास्तविक भूमिहीन एवं प्रशासन तीनों मिलाकर मामले का हल निकाले।

प्रखंड मुख्यालयो में लगाया गया राजस्व शिविर

जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों मंगलवार को ग्रामों में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज निस के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सखुआडाली पंचायत में राजस्व शिविर का आज आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कृषकों ने मोटेशन हेतु चालीस वासगीत पर्चा हेतु आवेदन दिया तथा पन्द्रह सौ पच्चीस रुपये का लगान भी दिया। शिविर में अंचल निरीक्षक रामजी मिस्त्री, राजस्व कर्मचारी, तारीक अहमद, मुखिया मोहन सिंह, सरपंच सहित बड़े संख्या में कृषक उपस्थित थे। टेढ़ागाछ निस के अनुसार जिला परिषद सदस्य मो. सौैकत अली ने जानकारी दी उनके क्षेत्र में आज राजस्व शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चार पंचायत क्षेत्र के लगभग 70 मामलों को दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर दर्जनों भूमिहीन परिवार के सदस्यों ने आवेदन देकर जमीन की मांग की। वहीं टेउसा के मुखिया सुबोल हरिजन ने जानकारी कि आज टेउसा पंचायत भवन परिसर में राजस्व शिविर लगाकर कई मामले दर्ज किए गए जिसका निष्पादन हर हालत मे अगले राजस्व शिविर के पहले करा देने का आश्वासन बीडीओ अनिल कुमार ने दिया है।

Tuesday, January 12, 2010

इस्लामुद्दीन बागी के सिर पर राजद ने फिर पहनाया जिलाध्यक्ष का ताज

विधानसभा प्रत्याशी का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ग्राम पंचायत राज के राजद अध्यक्षों से मोबाइल पर बातचीत करके तय करेंगे। वे पहले वाले लालू यादव नहीं रहे, किसी भी समय जिला से लेकर ग्राम पंचायत अध्यक्षों तक मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं,इसलिए जिसे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने के लिए कमर कसकर तैयार रहें। यह बात फिर जिलाध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मंत्री इस्लामुद्ीन बागी ने कहीं। वे सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद मौजूद सभी प्रखंड अध्यक्षों, डेलीगेट, निर्वाची पदाधिकारियों व राजद कार्यकर्ताओं को सोमवार को मौके पर संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले विधायक किशनगंज अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो लोग सर्व सम्मति से चुनाव चाहते हैं, हाथ उठाएं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग सर्व सम्मति से चुनाव नहीं चाहते, वे लोग हाथ उठाएं। सर्व सम्मति के विरोध में एक भी हाथ नहीं उठने पर चुनाव प्रकिया प्रारंभ हो गई और जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी को फिर अध्यक्ष पद चुने की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला ने किया और जोशीला भाषण देकर राजद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उमंग भर दिया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मो। मुजाहिद, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज नूरुल इस्लाम, बहादुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष जहूर अकरम, ठाकुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुश्ताक आलम, टेढ़ागाछ के प्रखंड अध्यक्ष साबिर आलम, दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष हाजी महमूद आलम, पोठिया प्रखंड के अध्यक्ष अब्दुल खालिद जमील के साथ अगली पंक्ति में पर्यवेक्षक सह निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला, स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान, जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार सुलेमान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज तसीरुद्दीन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि किशनगंज सह राजद नेता देवेन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुरगंज नवीन यादव, सुर साम्राज्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिािध किसनगंज नगर परिषद हाजी अब्दुष सुभान, मो. जाफिर आलम, श्रीमती आमना मंजर व मंजर आलम मौजूद थे। इसके अलावा कुंट्टी पंचायत से मुजफ्फर हसनैन, मो.सहजाद कैशर, मो. रईसुद्दीन, हाजी महमूद आलम, मुखिया नजरुल इस्लाम, मजहरूल हसन, मो. फारूख आजम आदि सैकड़ों लोग चुनाव प्रक्रिया के साक्षी बने।

माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु खोला खुफिया कार्यालय

भारत-नेपाल सीमा पर परवान चढ़ी माओवादी गतिविधियओ को देखते हुए गृह मंत्रालय ने आनन-फानन में खुफिया विभाग का कार्यालय ठाकुरगंज में खोला है। भारत नेपाल खुली सीमा पर माओवादी गतिविधियां के समाचार प्रकाशित होते ही आनन फानन में गृह मंत्रालय ने खुफिया भारत नेपाल खुली सीमा का लाभ उठाकर मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक, जाली नोट, पशु तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा किये जा रहे कारोबार के कारण अर्थ व्यवस्था के संकट समाधान हेतु खुफिया विभाग ने तस्करों पर लगाम लगाने हेतु पैनी नजर रखी है। भूमि विवाद का हौवा खड़ी कर उग्रवादी भोली-भाली जनता को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर अपने पांव जमाने के फिराक में है। खुफिया विभाग ने उग्रवादियों द्वारा क्षेत्र में लाये गये धन का श्रोत का पता जुटाने में विभाग के पदाधिकारी जूट गये हैं। क्षेत्र में सुरक्षा में जुटे सैफ बलों को विगत तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। ठाकुरगंज में खुफिया कार्यालय खुलने की सूचना पर राष्ट्र विरोधी तत्वों के रात की नींद हराम हो गया है।

ज्ञान-विज्ञान समिति का सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन का समाप्त

मन में हो विश्वास, पूरा हो विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन, का गीत के साथ ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में स्थानीय टाउन हाल में पिछले तीन दिन से चले आ रहे सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान टाउन हाल से ज्ञान विज्ञान समिति जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे भी लगे। इससे पहले धन्यवाद ज्ञापन के पहले आंगतुक अतिथियों ने समापन समारोह के दौरान अपने अपने वक्तव्यों को पेश किये एवं समिति के संगठन को अधिक से अधिक विस्तार व मजबूती प्रदान की अपील किया। समारोह के दौरान ही जिला के पुलिस अधीक्षक चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने दूरभाष से ही आडिया कांफ्रेसिंग के जरिए हाल के अंदर मौजूद समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मेलन के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया एवं ज्ञान विज्ञान समिति के स्वर्णिम भविष्य की कामना की ।

समापन समारोह में संगठन के आगंतुकों ने माना कि विपरीत परिस्थितियों के बीच भी बहादुरगंज में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन को आशातीत उपलब्धि मिली, जिसके लिए प्रदेश भर के 28 जिलों से आये डेलीगेट खासकर आयोजक टीम किशनगंज के जिला सचिव प्रो. मुसब्बिर आलम व सभी सदस्य मुबारक वाद के पात्र हैं। इस बीच समिति के वसूलों व लक्ष्यों के अनुसार यहां केवल बीते दो साल के कार्यकाल का समीक्षा व वित्तीय रिपोर्ट पेश हुआ, अपितु आगामी नीतियों पर भी खुलासा किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में यथा शिक्षा साक्षरता, स्वास्थ्य, जागरूकता, विकास व सशक्त पंचायती राज के विषय पर जोरदार चर्चा हुई। सम्मेलन में मुख्य रूप से समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार, आशा मिश्रा, प्रो. एस.एन. यादव, प्रो. विद्यानंद, अशर्फी सदर, ईश्वर लोक, प्रो. रामबाबू आर्य, प्रो. मुसब्बिर आलम सहित विभिन्न जिले से पधारे सैकड़ों डेलीगेट पुरुष व महिलाएं तीन दिनों तक मौजूद रहे ।

महिला कांग्रेस सेवादल का गठन, कंचना बनी अध्यक्ष

कांग्रेस सेवादल की ओर से वार्ड नम्बर 31 में महिला कांग्रेस सेवादल का गठन के संबंध में एक बैठक का आयोजन 11 जनवरी को किया गया। जिसकी अध्यक्षा जिला मुख्य संगठन विक्रम आदर्श ने की तथा बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल की उपलब्धियों के बारे में बताते कहा कि महिलाओं के बगैर समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। आज सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भी कर रही है लेकिन महिलाओं को भी हक की अपनी लड़ाई लड़नी होगी जिसकी शुरूआत कांग्रेस सेवादल ने की है। उन्होंने कहा कि किशनगंज में वार्ड नम्बर 31 में महिला कांग्रेस सेवादल का गठन के रूप में वार्ड अध्यक्ष के रूप में श्रीमती कंचना देवी ,उपाध्याक्ष प्रमिला देवी व सचिव रीता देवी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। आज की बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से मो. शम्स कमर, मो. मुख्तार अली, गौतम कुमार साहा, सुनीता देवी, रीता देवी, मिना देवी, प्रभा देवी, लाखो देवी, सुबुन देवी, दुलाली देवी, रीता देवी, सुनिता देवी आदि थी ।

मंहगाई को काबू करने में दोनों सरकारें फेल : लोजपा

बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने में केन्द एवं राज्य की दोनों सरकारें फेल साबित हो रही है। यह बात लोजपा के जिला अध्यक्ष मो. क्लीमुद्दीन ने कहीं। उन्होंने आक्रोश जताते एक बयान जारी करके सोमवार को बताया कि दोनों सरकारों को अपनी कुर्सी की चिंता है। देश के सत्तर प्रतिशत गरीब, किसान, मजदूर की चिंता नहीं है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण गरीब मजदूर व किसान और गरीब होते जा रहे हैं परंतु बिहार सरकार विकास की रट लगा रही है। नीतीश कुमार कभी राजगीर तो कभी गंगा तट पर तो कभी विकास यात्रा इत्यादि का ढोग कर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय में बैठकर 10 रोज तक बिना कोई सूचना के जायजा लेने का सुझाव देते हुए कहा कि जिला के सुदूर ग्रामीण इलाकों का तब वह अपने शासनकाल का विकास स्वयं देख सकेंगे और गरीबी क्या चीज है, महंगाई से लोग कैसे तड़प रहे हैं समझ में आएगा।

Monday, January 11, 2010

आदिवासियों ने निजी जमीन को भूदान बताकर गाड़ा है झंडा: मो.तनवीर

भूदान की जमीन कहकर दो-ढाई सौ लोगों को लेकर झंडा गाड़कर कब्जा कर लेना सरासर अत्याचार है। जिस जमीन को कब्जा किया गया है,वह जमीन कभी दान में दी ही नहीं गयी है। यह जानकारी मो. तनवीर आलम निवासी सिकटीहार ने दी और उन्होंने इसकी एक प्रतिलिपि किशनगंज एसडीओ को दिये जानकारी देते हुए रविवार को आकर सफाई दी कि पत्रांक संख्या 15/न्या दिनांक 07.01.10 के द्वारा अंचल पदाधिकारी बहादुरगंज एवं थाना प्रभारी बहादुरगंज को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश एसडीओ ने दिया हैं। उन्होंने अपने भूमि के सारे दस्तावेज एवं 2010 तक का खजाना की रसीद भी सौंपने की जानकारी देते हुए बताया कि कब्जा किए गए खाता खेसरा की जमीन कभी भी भूधारी नाजीर हुसैन, हबीबुर्रहमान, खलीबुर्रहमान एवं अन्य ने दान किया ही नहीं हो जो कि बहादुरगंज अंचल अधिकारी द्वारा जांच कर पत्रांक संख्या 447 दिनांक 21.8.09 एवं अनुमंडल पदाधिकारी के जांच आदेश पर दुबारा अंचल अधिकारी बहादुरगंज ने पत्रांक संख्या 688 दिनांक 26.11.09 के द्वारा उपसमाहर्ता भूमि सुधार किशनगंज को भेजे गये पत्र में यह साफ किया है कि खाता एवं खेसरा एवं भूदाता का नाम खतियान एवं पंजी दो से भिन्न हैं एवं मेल नहीं खाता है। उन्होंने कहा कि हठधर्मी पर उतारू होकर कुछ लोगों के बहकावे में आकर हमारे खतियानी जमीनों पर झंडा गाड़के हमारे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इससे कभी भी किसी भी तरह का लड़ाई मार हो सकती है क्योंकि भूदान कमेटी कार्यालय के कर्मचारियों ने बिना विधिवत खतियान की जांच किये और डीसीएलआर के आज्ञा के बिना पर्चाधारियों को पर्चा बांटे जा रहे हैं। जबकि उनको भी आपत्ति पत्र दिया गया था। जिसका उन्होंने अनदेखी करते हुए पर्चा बांटा है।

तेरापंथ युवक परिषद को राष्ट्रीय संगठन पुरस्कार

तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज को 2008-09 का उत्कृष्ट कार्यो के लिए संगठन क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । वहीं किशनगंज में चाय पत्ती के खेती के जनक राजकरण दफ्तरी को नेपाल-बिहार भिक्षु ट्रस्ट का अध्यक्ष व निर्मल रांका को सचिव चुना गया है। इसी प्रकार -जैन श्वेतम्बर तेरापंथ सभा नेपाल-बिहार का अध्यक्ष भागलपुर निवासी हंसराज बैताला को तथा चांद रतन संचेती को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया है। यह जानकारी बातचीत के दौरान किशनगंज तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोलाराम छाजेड़ ने रविवार को दी।

इससे पहले तेरापंथ युग परिषद के प्रकोष्ठ चीफ कांतिलाल छाजेड़ ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज को 2008-09 का उत्कृष्ट कार्यो के लिए संगठन क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने व श्री दफ्तरी को अध्यक्ष चुने जाने पर परिषद के सभी सदस्यों तथा तेरापंथ समाज किशनगंज में खुशी की लहर व्याप्त है तथा लगातार समाज के वरिष्ठजनों द्वारा युवक परिषद को बधाई संदेश मिल रहे हैं। गत दिनों तेयुप के अखिल भारतीय अधिवेशन में यह पुरस्कार वर्तमान अध्यक्ष एवं मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मर्यादा कोठारी के हाथों ग्रहण किया। ज्ञात रहे कि तेयुप किशनगंज ने वनवासी क्षेत्र में तथा बाढ़ पीड़ितों के बीच सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया। साथ ही पूरे समाज के बीच घर घर जाकर सघन संपर्क अभियान चलाया।

साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी, साध्वी श्री निर्वाण जी रास्ते की सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाई। समणी श्री शारदा प्रज्ञा जी के चातुमासिक वास के समय भी परिषद ने विविध जीवंत कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जागरण का कार्य किया। सूचना माध्यमों के द्वारा सारी कार्यक्रमों की जानकारी देने में तेयुप किशनगंज ने विशेष उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही साध्वी श्री निर्वाण श्री जी का विशेष आर्शीवचन प्राप्त हुआ। आज एक कार्यक्रम में विगत कार्यकाल के अध्यक्ष राजेश वैद को स्मृति चिन्ह देकर प्रख्यात ज्योतिष विद श्री प्रवीण कोचर ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक एवं सभा के संरक्षक डा। मोहन लाल जैन,नप उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन,समाजसेवी श्री अनिल सरावगी, नरेश जी सेठिया, मोहन लाल लुणीया, केसरीचंद्र घीया, सुश्री सायर कोठारी, महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्य, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका एवं बच्चे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने कहा कि राजेश वैद के कुशल नेतृत्व में परिषद ने यह उपलब्धि हासिल की। अत: उन्हें बधाई तथा वे निरंतर अपने कार्यो से समाज की सेवा करते रहें। अपने वक्तव्य में श्री राजेश वैद ने कहा कि यह उपलब्धि अकेले की नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे श्रम करके यह लक्ष्य हासिल किया है।

एएमयू की शाखा को लेकर केन्द्र सरकार कर रही राजनीति : विधायक

रविवार को स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा दुधौटी पंचायत अंतर्गत नयाबाड़ी से कोचभीट्टा के बीच विधायक मद से कलभर्ट का शिलान्यास किया। जिसकी लागत सात लाख पचास हजार रुपया आएगी । शिलान्यास के बाद रसीया पंचायत में विधायक ने आम सभा को भी सम्बोधित किया और कहा कि एमयू की शाखा किशनगंज में स्थापित करने में कांग्रेस पार्टी ने राजनीति को तो जदयू और सुरजापुरी विकास मोर्चा के कार्यकर्ता मिलकर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने साफ किया कांग्रेस पार्टी बिहार सहित किशनगंज के विकास को लेकर सकारात्मक रवैया नहीं अपना रही है। इस पूरे कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष डा. जमाल, फुल सिंह, विधायक प्रतिनिधि तौकीर आलम, पैक्स अध्यक्ष रसीया महेन्द्र, सरपंच विरेन्द्र प्रसाद सिंह, विष्णुकांत झा, मुखिया सुकुमार सिन्हा, मो. नईन आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

जहुर अकरम को मिली प्रखंड राजद की बांगडोर

स्थानीय डाक बांगला प्रांगण में शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैइक आयोजित कर प्रखंड व नगर राजद अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरीय राजद नेता जहुर अकरम को प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया मो. सिद्दीक आलम का प्रखंड डेलीगेट के पद हेतु चुनाव किया गया। जबकि फारुक आलम को नगर राजद अध्यक्ष व श्रीधर राय को नगर का डेलीगेट मनोनीत किया गया। इसके अलावे चमकलाल सिन्हा व मो. मोती को प्रखंड राजद के उपाध्यक्ष पद और राजेन्द्र यादव को नगर उपाध्यक्ष पद को संभालने का जिम्मेवारी सौंपी गयी। चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखने हेतु जिला से प्रखंड चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शहजाद कैसर व राहत आलम तथा नगर पर्यवेक्षक के तौर पर गुड्डू सरफराज व मुजफ्फर अली की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान पार्टी के जिन सदस्यों की उपस्थिति रही उनमें मुखिया आनंद बैठा, मुखिया प्रो. फैयाज आलम, मंसूर आलम, पूर्व वार्ड पार्षद एकराम, मास्टर जावेद, जुनैद आलम, जगदीश यादव, मोहसीन , नफीस उर्फ पप्पू, सगीरउद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि रफीक आलम, सरपंच मंसूर आलम, लालबाबू सहित अन्य शामिल थे।

ज्ञान विज्ञान समिति जनहित के मुद्दे पर संगठित हैं: तस्लीमुद्दीन

ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में आयोजित सातवें राज्य स्तरीय सम्मेलन के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन ने संगठन के कार्य व उपलब्धि की तारीफ किये एवं कहा कि जिस कदर ज्ञान विज्ञान समिति जनहित से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर लोगों के बीच प्रयासरत हैं, काबिले तारीफ है। इसके लिए सभी पदाधिकारी व सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। इससे पहले सम्मेलन के मंच से उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका विधिवत शुरूआत किये। वहीं मंच पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने आगंतुकों के सम्मान में स्वागत गान पेश किया। बाद में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि संगठित कर लोगों को जागरूक बनाना ही ज्ञान विज्ञान समिति का लक्ष्य है। जिसमें हम सबों को हरसंभव सहयोग व उत्साह रहेगा ।

वाणिज्य और व्यापार का मुख्य केन्द्र बनेगा तेघरिया-गुजरी पथ

विश्वबैंक और इंटरनेशनल फाइनेंश कारपोरेशन की सयुंक्त रिपोर्ट में देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के बाद पटना को वाणिज्य और व्यापार शुरू करने के लिए उपयुक्त स्थाना माना गया है। इसी प्रकार तेघरिया से गुजरी बाजार पथ तक पीसीसी सड़क और दोनों ओर नाला तक सुन्दर फ्लैक बना दिया जाए तो यह पथ किशनगंज शहर के अन्दर वाणिज्य और व्यापार का मुख्य केन्द्र बन जाएगा। यह बात विधान परिषद सदस्य डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहीं। वे शनिवार को मुख्य मंत्री शहरी सौन्दर्यीकरण योजना के तहत एनएच 31 को गुदरी बाजार से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य पार्षद श्रीमती शिबिया देवी, उपमुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन, पार्षद प्रो. माधव मोदी, पार्षद मनोज गंट्टानी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 14 हाजी अब्दुस सुभान, विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल के जिला प्रतिनिधि सुशांत कुमार, संभ्रांत नागरिक अरूण कुमार और स्टेट बैंक मुख्य शाखा गांधी चौक में पदस्थापित वरिष्ठ पदाधिकारी हरिमोहन गुप्ता आदि मौजूद थे। शुभारंभ में वार्ड पार्षद श्री गंट्टानी ने बताया कि यह सड़क वार्ड पार्षद श्रीमती मुनमुन देवी, श्रीमती रंजीता साह, पार्षद वसीम अंसारी, पार्षद प्रो. माधव मोदी,और उनके वार्ड से होते गुजरी बाजार से एनएच 31 बनेगी। उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी सड़क एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी। वहीं प्रो. मोदी ने कहा कि यह सड़क वर्षो से उपेक्षित थी जिसका जीर्णोद्धार लगभग बीस वर्ष के बाद हो रहा है, जिससे नगर निवासियों में भारी खुशी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिए लाभकारी : डीएम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना सरकार के लिए गरीबों के हितार्थ चलायी जा रही एक क्रांतिकारी, साथ ही लाभकारी योजना है, इससे गरीबों को सुलभ होगी महंगी चिकित्सीय व्यवस्था। इस विचारों को वाणी दी है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद स्थानीय टाउन हाल में 9 जनवरी को किशनगंज जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समूह को सम्बोधित कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया समारोह के अध्यक्ष विधायक गोपाल अग्रवाल ने।

इसी अवसर पर इस कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पी।एन। झा ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्षीय सम्बोधन में गोपाल अग्रवाल ने सरकार की इस योजना को गरीबों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं में सर्वाधिक लाभकारी योजना बताया एवं इस योजना को मील का पत्थर बताया। उन्होंने सरकारी के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर जिन लोगों ने अपने अपने सम्बोधन से लोगों को विशेष जानकारी दी उनमें प्रमुख हैं आरक्षी अधीक्षक डा. चंद्रशेखर आजाद चौरसिया, विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, सिविल सर्जन डा. आई.डी. रंजन, विधायक अख्तरूल ईमान, जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम, नगर परिषद की अध्यक्ष शिबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन एवं पटना से आये इस कार्यक्रम के समन्वयक अजीमुद्दीन। कार्यक्रम का संचालन किया जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के निदेशक आर.एस. तिवारी ने। इस अवसर पर 50 बीपीएल कार्डधारियों को दिया गया स्मार्ट कार्ड।

समारोह के दौरान नगर और पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं आमंत्रित करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रवक्ता शमीम अशरफ व वार्ड नम्बर 14 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुल सुभान ने प्रमुखता से उठाया और सवाल किया कि जो लोग वीपीएल हैं और सूची में नहीं शामिल है,उन्हें कैसे मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ । इससे पहले मंच पर से पूर्णिया जागरण द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित बालक के आपरेशन को लगाई गई मां की गुहार को जिप अध्यक्ष फैयाज आलम व उप मुख्य पार्षद त्रिलोक जैन ने मुद्दा बनाते हुए उठाया ।

Saturday, January 9, 2010

लोकोत्सव के रूप में मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस

चौदह जनवरी को जिला का 21 वां स्थापना दिवस लोकोत्सव के रूप में मनाया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जिला के प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे सांसद असरारुल हक, विधायक अख्तरूल ईमान, तौसीफ आलम, गोपाल अग्रवाल, पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल, डा। वीरकेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम एवं नगर परिषद अध्यक्ष शिबिया देवी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को दीे।
श्री अहमद ने बताया कि एमएसडीपी योजना के अंतर्गत जिले के सात प्रखंडों के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में समूहों में बनेंगे 5 हजार इंदिरा आवास। इससे लाभान्वित होंगे बीपीएल कार्डधारी, जो अल्पसंख्यक नहीं भी हैं। वैसे लाभार्थियों की सूची की होगी पूरी समीक्षा एवं इसी माह के अंत तक लाभार्थियों को उपलब्ध करा दी जायेगी पूरी राशि जिससे वे इंदिरा आवास का निर्माण कर सकें एवं आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी एमएसडीपी योजना के तहत प्राप्त राशि से चयनित मदरसों एवं विद्यालयों में होगा भवनों का निर्माण कार्य। इसी प्रकार इसी योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा जीर्णोद्धार एंव नव निर्माण। ये सारे कार्य जनवरी के अंत तक प्रारंभ हो जायेंगे। उन्होंने दावा कि कार्यो में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनी रहेगी। किसी भी पारदर्शिता, अभियंता एवं संवेदक द्वारा कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उनके खिलाफ होगी कठोरतम प्रशासनिक कार्रवाई।

राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है पोलियो उन्मूलन : डीएम

राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय महत्व का है पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकारी एजेंसियों के साथ जन-जन का सहयोग आवश्यक है। यह अल्फाज हैं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद के। श्री अहमद 08 जनवरी को जिला टास्क फोर्स की बैठक में प्रतिभागी सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला के सभी संबंध पदाधिकारियों एवं डाक्टरों को निर्देशित किया कि वे निष्ठा से पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी बनाये रखे।

उन्होंने बताया कि कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण 10 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाला कार्यक्रम मात्र 11 जनवरी को स्थगित रहेगा, उसके बदले वही कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा। प्रारंभ में सिविल सर्जन डा। आई।डी। रंजन ने सदस्यों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। सर्विलेंस आफिसर डा। एन.के. प्रसाद एवं एसएमओ डा. समाधान ने इस कार्यक्रम पर विशदता से प्रकाश डाला। वहीं इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सुधीर कुमार 9 जनवरी को स्थानीय टाउन हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे उद्घाटन।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक अख्तरूल ईमान, तौसीफ आलम, मुरलीधर मंडल एवं जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम। वहीं जिले के कोचाधामन प्रखंड के पिपलाहाट के निकट कब्रिस्तान पर मकसूद आलम द्वारा जबरन जो घर बनाया जा रहा है उसका विरोध करते हुए उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिनमें प्रमुख हैं महीउद्दीन, लतीफुर रहमान, अलाउद्दीन, आजाद आलम, हमीदरजा, मोहम्मदीन, मंजूर आलम, सहरुद्दीन, युसूफ एवं ऐनुल हक आदि ने 8 जनवरी को समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया, धरना दिया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनसे अविलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की जिससे कब्रिस्तान की भूमि अतिक्रमित न हो और उस पर व्यक्ति विशेष का कब्जा न हो। अपने ज्ञापन में उनलोगों ने जिलाधिकारी को बताया है कि मकसूद आलम बंदूक के बल पर कब्रिस्तान की भूमि पर निज का मकान बना रहा है एवं विरोध करने वालों को सबक सिखाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे पूरी स्थिति की स्थलीय समीक्षा करने की कृपा करें।

एसडीओ ने डीलरों को पढ़ाया इमानदारी का पाठ

एसडीओ रामेश्वर सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैइक में डीलरों को हिदायत देते हुए कहा कि वे आपूर्ति को लेकर इमानदारी बरतें अन्यथा किसी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर यदि जाचं में सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जन वितरण की देखरेख का पूरा दायित्व अब मुखिया पर है, इसलिए मुखियागण इस पर सख्त निगरानी रखें। वीरवार को हुई बैठक में प्रखंड के तमाम मुखिया, डीलर, आपूर्ति निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मंडल, बीडीओ रामकुमार पोद्दार आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान कई मुखिया ने अंत्योदय, अन्नपूर्णा का अनाज वितरण नहीं होने की शिकायत एसडीओ से की । कुछ डीलरों की शिकायत मिलने पर एसडीओ ने संबंधित डीलरों को फटकार भी लगाई। सम्प्रति वर्तमान एसडीओ का प्रखंड मुख्यालय में यह पहला आगमन था जिसका उद्देश्य जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरतने को लेकर मुखिया को दायित्व तथा डीलर को हिदायत देना था। बैठक के बाद एसडीओ ने बीडीओ कार्यालय में बैठकर कुछ अन्य फाइलों का भी अवलोकन किया है।

महीनगांव ग्राम पंचायत में खुलेगा उच्च मध्य विद्यालय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य विद्यालय महीन गांव को उत्क्रमित कर दिया है। अब यहां हाई स्कूल तक पढ़ाई होगी। यह सूचना डीएम फेराक अहमद के हवाले विभाग ने दिया है और इसके लिए कम से कम तीन एकड़ जमीन की व्यवस्था करनी होगी। यह जानकारी मध्य विद्यालय महीनगांव के प्रधानाध्यापक ऐबुल हक ने दी। वे गुरूवार को विद्यालय परिसर इस बावत आहूत बैठक में ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायतराज महीनगांव के मुखिया मो. मुश्ताक और ग्राम कचहरी के सचिव मो. सैफल्ला ने संयुक्त रुप से किया। बैठक में इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक राजेन्द्र पासवान, मो. इस्लाम, मो. नुरूल इस्लाम,मो. हरमूज आलम,मो. शामशाद आलम, मो.इसहाक, मो. सोहराब अली, मो. जियाउल हक, मो. अब्दुल कुद्दुस, मो.शहरयार, मो.साउस मागिया, लक्ष्मी पासवान, मो. अब्दुल्लाह, मो. अबू सामाह, मो.अफसर अली व मों जमाल ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्ति किए।

Thursday, January 7, 2010

व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए महिलाएं में मची होड़

केन्द्र सरकार के सहयोग से स्थानीय किशनगंज शहर स्थित बहादुरगंज पथ व दो उपकेन्द्र मोधो एवं जनता में चल रहे जन शिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण को ले महिलाओं में होड़ मची हुई है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान किशनगंज में विगत फरवरी 2009 से व्यवसायिक कुशलता का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ जिसमें इस समय प्रशिक्षण को ले महिलाओं के बीच होड़ देखा जा रहा है,जिससे संस्थान सफलता की सीढि़यां की आगे बढ़ता जा रहा । इस बावत जानकारी मांगने पर मिल्ली इजूकेशनल एण्ड वेलफेयर संस्थान के संचालक हाजी मो। अंजार आलम ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा खासकर नवसाक्षर, असाक्षर तथा समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एक सवाल पर उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दिशा में संस्थान ने महिलाओं को जागरूक तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतुं सिलाई, कटाई, कढ़ाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन, खिलौना निर्माण, मोमबत्ती, अगरबत्ती निर्माण , पेंटिग आदि का प्रशिक्षण दे रही है है। इससे पहले उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा कुल सोलह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मोबाइल, डीभीडी, वीसीडी, टीभी, टेप, रेडिया रिपेयरिंग आदि भी शामिल हैं। वर्ष 2009-10 में तीन हजार प्रशिक्षु को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 312 अनुसूचित जाति के , 126 अनुसूचित जनजाति , 951 अल्पसंख्यक तथा 75 अन्य जाति के महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संस्थान का दो उपकेन्द्र मोधो एवं जनता में भी कार्यरत है।

राज्य स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत 9 जनवरी से बहादुरगंज में

आगामी नौ, दस व ग्यारह जनवरी को बहादुरगंज टाउन हाल में ज्ञान विज्ञान समिति का सातवां राज्य सम्मेलन आयोजित किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। तीन दिवसीय समारोह को लेकर समिति के सक्रिय सदस्य जोर शोर से तैयारी में जुट गये हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव प्रो. मसब्बीर आलम ने दी और बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज जिले का अंतिम पायदान पर होने के कारण समिति का कार्यक्रम बहादुरगंज प्रखंड में तय किया गया है ताकि क्षेत्र से अशिक्षा जैसी अभिशाप को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सके। राज्य सम्मेलन में ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कृष्ण कुमार, सचिव आशा मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद सिंह, सचिव डा. काशीनाथ चटर्जी, प्रो. गालीब खां, उषा साहनी सहित अन्य भाग लेंगे। जबकि कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर समिति के प्रांतीय सचिव डा. रामबाबू आर्य, मधेपुरा के जिला सचिव मुरलीधर प्रसाद व अवधेश कुमार सहित अन्य सदस्य व्यापक तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र के शिक्षाविदें, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी को सम्मानित किये जाने की तैयारी हैं।

बीडीओ ने गांव में आयोजित किया ग्राम विकास शिविर

जिले के हालामाला पंचायत के मोतीहारा पंचायत भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीओ रामेश्वर प्रसाद सिंह भाग लिए । श्री सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को बेलवा पंचायत में विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित होंगे तथा ग्रामीणों की समस्या को सुन समाधान किया जायेगा। वहीं श्री कुमार ने उपस्थित सभी ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा जाब कार्ड का वितरण, खाता का वितरण एवं मजदूरों द्वारा कार्यो का मांग का आवेदन स्वीकार किया गया।
साथ ही साथ आम आदमी जीवन बीमा का आवेदन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा निशसक्ता योजना संबंधी कार्यो का निपटारा किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोज कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, नदीम हुसैन अंसारी पंचायत रोजगार सेवक, अवधेश कुमार दत्ता मुखिया पंचायत हालामाला, मो. शाकीर आलम पंचायत सचिव हालामाला के अलावा वार्ड सदस्य कमल किशोर यादव, मो. युनूस, मो. मुस्तफा, पानवती देवी, सोनामन निशा, सुल्ताना साहिन, मनोवर हुसैन, सफील अंसारी, साकेरुन निशा, मो. साबिर आलम, संजय कुमार बोसाक, अख्तरुन निशा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं अवर निरीक्षक बाबूलाल सिंह भी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे।

दबंगो का है एनएच 31 पर कब्जा,भारी वाहनों से करते हैं वसूली

स्थानीय राष्ट्रीय राजपथ 31 पर दबंगो का कब्जा है। इस बावत एक सवाल पर डीएम फेराक अहमद ने कहा कि उन्हें भी ऐसी जानकारी मिल रही है। साथ ही बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि कुछ अनाधिकृत लोग भारी वाहनों से जबरन वसूली कर अपनी जेब भरते हैं, वे इस संबंध में शीघ्र ही ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करेंगे जिससे सरकारी राजस्व की वृद्धि हो, निजी कमाई पर रोक लगे एवं वाहन चालकों को परेशान करने का धंधा अंकुशित हो।

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों से गलत ढंग से वसूली करने वालों के खिलाफ प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करने के लिए संकल्पबद्ध है। इससे पहले यह बताने पर कि कि जिले के धान उत्पादकों को नहीं मिल रहा धान का उचित मूल्य, बड़े बड़े जमाकर्ताओं द्वारा उनका किया जा रहा है शोषण। सरकारी दर पर अभी तक जिले में प्रारंभ नहीं हुआ धान क्रय केन्द्र। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने माना कि अभी 06 जनवरी तक सरकारी दर पर धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद नहीं हो रही है।

सरकार द्वारा धान का जो मूल्य निर्धारित हुआ है और उस पर उन्हें जो बोनस मिलेगा उसके अनुसार एक हजार पचास रुपये की दर पर होगी धान की खरीद। धान की खरीद के लिए तीन एफसीआई, एसएफसी एवं पैक्स को धान क्रय केन्द्र खोलने का निर्देश दिया जा चुका है लेकिन एफसीआई की उदासीनता के कारण सरकार की घोषित नीति के अनुसार धान उत्पादक किसान नहीं हो रहे हैं लाभान्वित। एसएफसी के पास भी अर्थाभाव है, वहीं पैक्स का गठन ही नये सिरे से होने के कारण उनके पास भी अर्थाभाव के कारण उनके पास भी अर्थाभाव है। श्री अहमद ने बताया कि इस संबंध में विचार करने, सरकारी नीति को कार्यान्वित करने एवं धान उत्पादकों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य देने पर विचार करने के लिए 10 जनवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी पहलुओं पर विचार होगा।

इससे पहले उन्होंने बताया कि सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता हेतु 9 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार करेंगे। इस अवसर पर बीपीएल कार्डधारियों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके जरिए वे गरीब चिंहित अस्पतालों नर्सिग होमों में अपनी मुफ्त चिकित्सा करा सकेंगे। डीएम श्री अहमद ने बताया कि पूरे जिले में बीपीएल कार्ड धारी, अन्त्योदय कार्डधारी एवं एपीएल कार्डधारियों को क्रमश: लाल, पीला, हरा नया राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Wednesday, January 6, 2010

खेल भाईचारगी बढ़ाने का सबसे प्राचीन तरीका है : सांसद

बैट और बाल घुमाना ही सिर्फ खेल नहीं होता, बल्कि खेल तो भाईचारगी बढ़ाने का एक परंपरागत प्राचीन तरीका है। खेल के बिना तो शिक्षा पूरी ही नहीं हो सकती है। यह बात स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने स्थानीय बांसबाड़ी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मंगलवार को कहीं। वे बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर मैच का शुभारंभ किये। पटेशरी पंचायत के बांसबाड़ी मैदान में साईनिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रखंड के कुल पन्द्रह टीमों ने भाग लिया है।

टूर्नामेंट के पहले दिन ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एवं पौआखाली क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, दल्लेगंाव मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि सईदुर्रहमान, पूर्व विधायक बहादुरगंज जाहीदुर्रहमान, पूर्व जिला पार्षद नौशाद आलम, पटेशरी मुखिया मो। औरंगजेब, पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम, काजी अब्दुल गफ्फार खां एवं पूर्व खिलाड़ी मो. सईद, कांग्रेस कार्यकर्ता सोयेब आलम एवं खलीक अंसारी के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन सहायक शिक्षक जहांगीर आलम द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए जकी अनवर, दिलशाद शाही, मासूम रजा, गालीब रजा आदि युवाओं की स्थानीय सांसद ने काफी तारीफ की ।

सेवानिवृत्त आएएस पदाधिकारी बने पब्लिक ग्रीवान्स आफिसर

सेवानिवृत्त आइएएस आफिसर एवं दो दो जिला के जिला पदाधिकारी रह चुके किशनगंज के मूल निवासी हसनैन आलम को किशनगंज का पब्लिक ग्रीवान्स आफिसर बनाया गया है। वे उप विकास आयुक्त जो पब्लिक ग्रीवान्स के मोडल आफिसर हैं, उनके संपर्क में रहेंगे तथा कार्य करेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 5 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक में जिसमें जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, इस आशय का निर्णय लिया गया एवं सेवानिवृत्त आइएएस पदाधिकारी को पब्लिक ग्रीवान्स आफिसर बनाने की पुष्टि की गई। वहीं श्री अहमद ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही किशनगंज को मिलने लगेगी अधिक बिजली, सम्प्रति जो बिजली संकट है, वह संकट होगा दूर। श्री अहमद पावर ग्रिड, किशनगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता आदि के साथ बिजली संकट पर बुलाई गई बैइक एवं बैठक में की गई समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

वहीं इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि 31 मार्च तक सभी अभियंता मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री जिला विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए पूरा कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध होगी आवश्यक कार्रवाई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित दिया कि उनके अधीनस्थ जो भी संवेदक कार्यरत हैं वे समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं, कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाये नहीं रहते हैं, घटिया काम करते हैं तो वे उनके नाम काली सूची में दर्ज करें जिसके लिए वे स्वयं ही अधिकृत हैं।

नवनिर्मित प्रधानमंत्री पुल धंसने से जनता में आक्रोश

चहुंओर बिछ रही सड़कों की जाल से लोगों में खुशी बेसुमार है, लेकिन उसकी गुणवत्ता को लेकर लोग चिंतित भी हैं। भला हो भी क्यों नहीं, जब महज चार माह पूर्व निर्मित पुल की पाया धंस जाए। जी हां मामला कुढैली हाट से मलमली कब्रिस्तान तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में मलमली गांव के समीप मरिया धार पर निर्मित पुल का है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व उक्त पुल बनाया गया था लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो गया।

साथ ही बताया कि इस मार्ग पर किसी भारी वाहन का परिचालन भी नहीं होता है। बावजूद इसके पुल का क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता को साफ प्रकट करता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को इसकी जांच कर निर्माण एजेंसी पर यथोचित कार्रवाई करें। वहीं मौके पर निर्माण एजेंसी के कोई भी कर्मी मौजूद नहीं थे। जानकारी देने वाले ग्रामीणों में मो. जैनुल हक, राजेन्द्र प्रसाद यादव, तफेजुल हुसैन, शिवनारायण गणेश, मनोज सिंह, एकरामुल हक आदि ने बताया कि पुल धंस जाने से ग्रामीण चिंतित हैं ।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 23 को, किशनगंज में बैठक

राजद के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी का चुनाव 23 जनवरी को होगा। इससे पहले ग्राम पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक चुनाव करा लिया जाएगा। यह जानकारी बतौर निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला ने दिया। वे पांच जनवरी को राजद कार्यालय किशनगंज में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा स्वयं को प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी मनोनीत किए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर ग्राम पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बावत जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर सह निर्वाची पदाधिकारी विधायक बेलसन रोड सीतामढ़ी संजय प्रसाद गुप्ता, स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान, जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार सुलेमान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज तसीरुद्दीन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि किशनगंज सह राजद नेता देवेन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुरगंज नवीन यादव, प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मो। मुजाहिद, नगर अध्यक्ष किशनगंज गुड्डू शर्फराजी, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज नूरुल इस्लाम, सुर साम्राज्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिािध किसनगंज नगर परिषद हाजी अब्दुष सुभान, मो। जाफिर आलम, श्रीमती आमना मंजर, मंजर आलम, कुंट्टी पंचायत से मुजफ्फर हसनैन, मो।सहजाद कैशर, मो। रईसुद्दीन, हाजी महमूद आलम, मुखिया नजरुल इस्लाम, मजहरूल हसन, मो. फारूख आजम आदि लोग भाग लिए।

बैठक के दौरान जोश से लैश राजद के पदाधिकारियों ने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी बताया और कहां मंहगाई, भ्रष्टाचार और जमाखोरी राजद का मुख्य मुद्दा होगा। इससे पहले सह निर्वाची पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि आज की बैठक में 20 निर्वाची और सह निर्वाची पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है। ये लोग ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड तथा नगर अध्यक्ष का चुनाव कराकर उसकी सूची हम लोगों को सौपेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामउद्दीन बागी ने किया।

एक ही रात दो दुकानों के शहर तोड़ हजारों की चोरी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि शटर तोड़वा गिरोह ने पुलिस की गश्ती को धता बताते हुए दो प्रतिष्ठानों के शटर तोड़कर हजारों की राशि व जेवरात चोरी कर ली। पहली घटना एलआरपी चौक स्थित बजाज मोटरसाइकिल शोरुम में घटी। प्रतिष्ठान के मालिक नन्हें के अनुसार दो मोटरसाइकिल के बिक्री का नब्बे हजार रुपये काउंटर तोड़कर चोरों ने चम्पत कर दिया। जबकि एक नयी मोटरसाइकिल को ले भागने में असफल प्रयास भी किया गया। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगो ने शटर टूटा देख दुकान मालिक को घटना की खबर दी।

दूसरी घटना अली हसन चौक स्थित कैलाश कर्मकार के ज्वेलर्स की दुकान में घटी। जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान से चालीस भरी चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना के संबंध में मकान मालिक मास्टर जावेद ने बताया कि दो बजे रात्रि शटर तोड़ने की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की पूरी अनुसंधान में जुटी है। दोनों घटना में चोरों ने एक ही तरीके से शटर तोड़ने का अंजाम दिया है। घटना से बाजार के दुकानदारों के बीच भय का माहौल कायम है।

Tuesday, January 5, 2010

योजना आयोग मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को माना रोल माडल : डीएम

जिले में अक्षर आंचल योजना में किशनगंज को बिहार में प्रथम स्थान मिला है। यह किशनगंज के लिए गौरव की बात है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 04 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में अक्षर आंचल योजना की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं को साक्षर -सुशिक्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा जो यह योजना चलाई जा रही है उसका भारत सरकार एवं योजना आयोग ने भी प्रशंसा की है। योजना आयोग मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को रोल माडल के रूप में मान रहा है। उन्होंने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में जन शिक्षा पदाधिकारी राजकुमारी देवी को निर्देशित कर दिया है कि वे इस योजना की अधिकाधिक सफलता हेतु सक्रिय बनी रहें। आज की बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री अहमद ने बताया कि 05 जनवरी को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें जिले में विकास कार्यो की गति पर विशदता से विचार किया जायेगा।

सांसद ने वितरित किये बालिकाओं में साइकिल

आगामी पीढ़ी को सुशिक्षित एवं सुदृढ़ बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह तभी संभव है जब वर्तमान पीढ़ी की बालिकाएं शिक्षित होंगी। उक्त बातें स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहीं। मौका था प्रखंड क्षेत्र के मदरसा अलहसना, आबाद, पदमपुर में साइकिल वितरण समारोह का। जहां उन्होंने बेवाकी से महिलाओं को शिक्षित करने के प्रति उनके अभिभावकों को जागृति होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं के शिक्षित हुए हम अपने समाज को कतिपय विकसित व शिक्षित नहीं बना सकते हैं। गौरतलब है कि मौके पर सत्तर बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया गया। जहां सांसद प्रतिनिधि बमभोल झा, मुखिया नजमुद्दीन, मुखिया हारुण रसीद, रामप्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख महबूब आलम, प्रो. खालिक, मो. शमशाद सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सांसद समर्थक मौजूद थे।

इंटर नेशनल शिक्षा पर डेरामारी में कार्यशाला का आयोजन

कल जो शिक्षा दी जा रही थी, वह आज प्राचीन हो गयी है। आज जो शिक्षा दी जा रहीं है,वह भी कल शायद नहीं दी जाए। नित नई खोज और ग्लोबल विलेज से शिक्षा के विषय में नित नये परिवर्तन हो रहे हैं। जो समाज देश, समय और काल के अनुसार अपने शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन नहीं करेंगे, वे पिछड़ जाएंगे यह बात केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के प्राचार्य के।एन।एस.यादव ने कहीं। वे रविवार को एचडीएफ इंटरनेशनल स्कूल की आधारशिला के अवसर पर डेरामारी पंचायत में इंटर नेशनल शिक्षा पर आयोजित कार्यशाला में अपना विचार रखे रह थे।

इस अवसर पर मोहम्मद तनवीर ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना नयी पीढ़ी का अधिकार और कर्तव्य है। इसके साथ हीं हमें अल्लाह और हकीकत को भी नहीं भूलना चाहिए। पार्षद सह शायरे इस्लाम और स्वर के जादूगर हाजी अब्दुस सुभान ने कहा कि इल्म के इमदाद से बढ़कर संसार में कोई नेकी नहीं है। एक टूटी कलम भी दूसरों के बच्चों के हाथ में थमाने वाला कल का इतिहास लिखता है। ह्यूंमेन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष मतीउर रहमान ने कहा कि आज की शिक्षा अर्चीटेक्ट, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ब्यूरोकेट के साथ-साथ दर्जनों क्षेत्रों को अपने अंदर समेट ली है।

वहीं कार्यशाला का सफल संचालन कर रहे अधिवक्ता मो। अब्दुल मोनिन ने कहा कि एक सफल कार्यशाला का आयोजन के लिए जितने संसाधनों की जरुरत पड़ती है, वे सभी आज शिक्षा के क्षेत्र में आते हैं। किशनगंज तालीम में नीचे से पहले पायदान पर खड़ा है जिसका मुख्य कारण शिक्षण संस्थाओं का अभाव और गरीबी है। इस अवसर सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी, विधानपार्षद डा।दिलीप कुमार जायसवाल मुख्य रुप से मंच पर मौैजूद थे। इस दौरान डीएम फेराक अहमद और विधायक अख्तरुल ईमान भी कार्यशाला परिसर में पहुंचकर आयोजकों का हालचाल लिए।

Monday, January 4, 2010

घना कोहरा से तीन ट्रकों में टक्कर, एक चालक जख्मी

रविवार को किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर कोहरा के चलते तीन ट्रके टकरा गईं जिससे एक ट्रक का चालक जख्मी हो गया और आवागमन घंटो बाधित रहा । जानकारी के मुताबिक रविवार को कुट्टा से किशनगंत की ओर आ रही पाकुड़ चिप से लदी तथा ठाकुरगंज की ओर जा रही दोनों ट्रक में टकरा गई। इसी बीच पीछे-पीछे चल रही तीसरी ट्रक भी दुर्घटना की शिकार हो गई जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर दोनों ओर दर्जनों छोटे-ब़डे़ वाहन घंटों खड़े रहे । गौरतलब है कि इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे छत्तरगाछ पुलिस के प्रभारी ने इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

बरसती जल संरक्षित नहीं होने से घट रहा है पानी का स्तर

पृथ्वी पर जल का हिस्सा 71 प्रतिशत से अधिक है। यह आंकड़ा भले ही सही हो, लेकिन किशनगंज जिले में लगातार पृथ्वी के अन्दर जल का स्तर नीचे की तरफ जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस आशय की सूचना के बाद नरेगा और मुख्यमंत्री जिला विकास योजना से पृथ्वी के अन्दर जल स्तर को स्थिर रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैरीबीरपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद और समाजसेवी मास्टर मुजाहिद के पहल से नरेगा की राशि से एक जलाशय सह जल संरक्षण योजना नदी धार पर बनकर तैयार हो गयी है और दूसरे पर कार्य जारी है। वहीं मुख्यमंत्री जिला विकास योजना मद से छह स्थानों पर जलाशय सह जल संरक्षण योजना पर कार्य जारी है। यह जानकारी देते हुए आरएसडब्लूडी-टू के कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद पान्डेय ने बताया कि बरसाती पानी को संरक्षित करके सिंचाई और भूगर्भ जल के स्तर को स्थिर रखने के लिए गरगांव में 50 लाख, 37लाख व 27 लाख तथा बड़ीजान पंचायत के दुर्गापुर में 15 लाख रुपए से जलाशय सह जल संरक्षण के लिए बांध का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि इससे पहले टेढ़ागाछ के भेलगुड़ी में पिपराघाट पर 12 लाख और पोठिया प्रखंड के मेचाबाड़ी स्थान पर 22 लाख की लागत से जलाशय सह बांध का निर्माण बरसाती पानी को संरक्षित रखने के लिये पूरा करा दिया गया है।

सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास

रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नजरपुर के नरकली हाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी 05 से झाटीबाड़ी अनारकली 5.95 किमी एवं भट्टा हाट से झांटीबाड़ी से अनारकली 5.60 किमी तक का शिलान्यास कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारूल हक काश्मी ने किया । वहीं बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान , जिप अध्यक्ष फैयाज आलम उपस्थित थे। वहीं शिलान्यास समारोह से पहले विधायक श्री ईमान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा । इस मौके पर राजद के प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौसर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, समिति सदस्य जियाउर्रहमान, सरपंच अब्दुल हक, मुन्ना, सादीक समदानी, इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, मुखिया पिंटू चौधरी कोचाधामन मुखिया जफर असलम, पूर्व मुखिया आरीफ अनवर, पैक्स अध्यक्ष सोयब आलम,अब्दुस शमद समसी, कलाम, नासीर आलम , असफाक आलम, डा. नसीम अख्तर, नबेद आलम, अकमल आलम एवं सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

एक करोड़ चालीस लाख की लागत से बनेगा संपर्क पथ : गोपाल

चेंगा नदी पुल के दोनों ओर 1.40 करोड़ की लागत से संपर्क पथ बनेगा । यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इस की स्वीकृति पथ निर्माण मंत्री ने प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि चेंगा नदी पुल सम्पर्क पथ से संबंधित खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से कई बार प्रकाशित कर जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था । यहा बताते चलें कि चेंगा नदी पर पुल बन जाने के बावजूद सम्पर्क पथ के अभाव में लोग इस होकर आ -जा नहीं पा रहे है । उधर इस पथ के बन जाने से माटीगाड़ा , सिलीगुड़ी की दुरी काफी कम हो जायेगी । इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी सहूलियतें होंगी । वहीं सड़के दोनों ओर लगे चायबागान के चलते इस पथ की उपयोगिता काफी बढ़ जायेगी । वर्षों से लंबित इस संपर्क पथ की स्वीकृति के लिए स्थानीय लोगों के साथ समस्त जिलेवासियों ने ठाकुरगंज के विधायक गोपाल अग्रवाल को साधुवाद दिया है ।

धरना प्रदर्शन की तैयारी को ले शिक्षक संघ की बैठक

प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल बहादुरगंज के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को स्थानीय बीआरसी भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दबिर आलम ने किया। बैठक में सर्वप्रथम आगामी नौ जनवरी को जिला प्रा. शिक्षक संघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार विमर्श हुआ। इससे पहले संघ के पदाधिकारियों ने सात सूत्री मांगों को बैठक में रखकर सदस्यों की सहमति प्राप्त की जिसमें कोटिवार वरीयता सूची के प्रकाशन के साथ प्रकरण वेतनमान एवं स्नातक प्रशिक्षित व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति आवश्यकता आधारित वर्ग कक्ष आवंटन की विसंगति में सुधार, छात्र शिक्षक अनुपात में नियोजित शिक्षकों का सामंजस्य , मूल कोटि के शिक्षकों को एच्छिक स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति आदि के मुद्दे शामिल हैं। बैठक में मुख्य रूप से अंचल सचिव मकसूद आलम, अकील आजम, प्रफुल्लचंद्र सिन्हा, अबुल कासिंग, मो. नईमउद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

मोटरसाइकिल काफिले के साथ जदयू नेता ने किया क्षेत्र में जनसंपर्क

नये साल के दूसरे दिन शनिवार को जदयू नेता सह जिप के पूर्व उपाध्यक्ष शकील अख्तर राही ने सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज से लेकर टेढ़ागाछ तक का दौरा किया एवं चौक चौराहों पर मौजूद लोगों को नव वर्ष का तहेदिल से मुबारकवाद देते हुए शांति, भाईचारगी व स्वर्णिम भविष्य की कामना की । जदयू नेता श्री राही का काफिला दुनरियां हाट स्थित उनके आवास से चलकर कटहलबाड़ी, लोहागाड़ा, बहादुरगंज, भाटाबाड़ी, कुढ़ैली होकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की तरफ कूच किया । काफिले में मुख्य रूप से अबुल हसनाथ, अब्दुल राशीद, परवेज मुशर्रफ, समिति सदस्य धृतलाल ठाकुर, अजय दास,सरपंच मो. सगीरउद्दीन, उपमुखिया वसीम अख्तर, समिति सदस्य अमल कुमार, शीबु राम, मरगुब, शमीम, अख्तर आलम सहित सैकड़ों लोग हैं ।