Monday, January 4, 2010

बरसती जल संरक्षित नहीं होने से घट रहा है पानी का स्तर

पृथ्वी पर जल का हिस्सा 71 प्रतिशत से अधिक है। यह आंकड़ा भले ही सही हो, लेकिन किशनगंज जिले में लगातार पृथ्वी के अन्दर जल का स्तर नीचे की तरफ जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस आशय की सूचना के बाद नरेगा और मुख्यमंत्री जिला विकास योजना से पृथ्वी के अन्दर जल स्तर को स्थिर रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैरीबीरपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद और समाजसेवी मास्टर मुजाहिद के पहल से नरेगा की राशि से एक जलाशय सह जल संरक्षण योजना नदी धार पर बनकर तैयार हो गयी है और दूसरे पर कार्य जारी है। वहीं मुख्यमंत्री जिला विकास योजना मद से छह स्थानों पर जलाशय सह जल संरक्षण योजना पर कार्य जारी है। यह जानकारी देते हुए आरएसडब्लूडी-टू के कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद पान्डेय ने बताया कि बरसाती पानी को संरक्षित करके सिंचाई और भूगर्भ जल के स्तर को स्थिर रखने के लिए गरगांव में 50 लाख, 37लाख व 27 लाख तथा बड़ीजान पंचायत के दुर्गापुर में 15 लाख रुपए से जलाशय सह जल संरक्षण के लिए बांध का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि इससे पहले टेढ़ागाछ के भेलगुड़ी में पिपराघाट पर 12 लाख और पोठिया प्रखंड के मेचाबाड़ी स्थान पर 22 लाख की लागत से जलाशय सह बांध का निर्माण बरसाती पानी को संरक्षित रखने के लिये पूरा करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment