Wednesday, January 6, 2010

नवनिर्मित प्रधानमंत्री पुल धंसने से जनता में आक्रोश

चहुंओर बिछ रही सड़कों की जाल से लोगों में खुशी बेसुमार है, लेकिन उसकी गुणवत्ता को लेकर लोग चिंतित भी हैं। भला हो भी क्यों नहीं, जब महज चार माह पूर्व निर्मित पुल की पाया धंस जाए। जी हां मामला कुढैली हाट से मलमली कब्रिस्तान तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में मलमली गांव के समीप मरिया धार पर निर्मित पुल का है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व उक्त पुल बनाया गया था लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो गया।

साथ ही बताया कि इस मार्ग पर किसी भारी वाहन का परिचालन भी नहीं होता है। बावजूद इसके पुल का क्षतिग्रस्त होना निर्माण कार्य की गुणवत्ता को साफ प्रकट करता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को इसकी जांच कर निर्माण एजेंसी पर यथोचित कार्रवाई करें। वहीं मौके पर निर्माण एजेंसी के कोई भी कर्मी मौजूद नहीं थे। जानकारी देने वाले ग्रामीणों में मो. जैनुल हक, राजेन्द्र प्रसाद यादव, तफेजुल हुसैन, शिवनारायण गणेश, मनोज सिंह, एकरामुल हक आदि ने बताया कि पुल धंस जाने से ग्रामीण चिंतित हैं ।

No comments:

Post a Comment