Wednesday, January 13, 2010

बाजार समिति के प्रागंण में धान की खरीद शुरू

स्थानीय प्रखंड में धान क्रय केन्द्र स्थानीय बाजार समिति प्रांगण स्थित एफसीआई गोदाम में खुलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सरकार द्वारा निर्धारित धान का मूल्य 1050 रूपये प्रति क्वींटल है। इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने जागरण को दी। उन्होंने बताया कि किसानों को अब अपने उपज बिचौलिये के हाथों में औने-पौने दामों न बेचे बल्कि स्वयं क्रय केन्द्र पहुंच अपना धान बेचे । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि क्रय केन्द्र में बिचौलियों भूलवश भी पहुंच गए तो उनकी खैर नहीं । बिचौलियों पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है और इस प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर फिलवक्त अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी को सूचित करने का आग्रह किसानों से उन्होंने किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को बिचौलियों के हाथों लूटने से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने धान क्रय केन्द्र खोल है ताकि इसका सीधा लाभ किसानों को ही मिले।

No comments:

Post a Comment