Thursday, January 7, 2010

राज्य स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत 9 जनवरी से बहादुरगंज में

आगामी नौ, दस व ग्यारह जनवरी को बहादुरगंज टाउन हाल में ज्ञान विज्ञान समिति का सातवां राज्य सम्मेलन आयोजित किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। तीन दिवसीय समारोह को लेकर समिति के सक्रिय सदस्य जोर शोर से तैयारी में जुट गये हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव प्रो. मसब्बीर आलम ने दी और बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज जिले का अंतिम पायदान पर होने के कारण समिति का कार्यक्रम बहादुरगंज प्रखंड में तय किया गया है ताकि क्षेत्र से अशिक्षा जैसी अभिशाप को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सके। राज्य सम्मेलन में ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. कृष्ण कुमार, सचिव आशा मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद सिंह, सचिव डा. काशीनाथ चटर्जी, प्रो. गालीब खां, उषा साहनी सहित अन्य भाग लेंगे। जबकि कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर समिति के प्रांतीय सचिव डा. रामबाबू आर्य, मधेपुरा के जिला सचिव मुरलीधर प्रसाद व अवधेश कुमार सहित अन्य सदस्य व्यापक तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र के शिक्षाविदें, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी को सम्मानित किये जाने की तैयारी हैं।

No comments:

Post a Comment