चेंगा नदी पुल के दोनों ओर 1.40 करोड़ की लागत से संपर्क पथ बनेगा । यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इस की स्वीकृति पथ निर्माण मंत्री ने प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि चेंगा नदी पुल सम्पर्क पथ से संबंधित खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से कई बार प्रकाशित कर जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था । यहा बताते चलें कि चेंगा नदी पर पुल बन जाने के बावजूद सम्पर्क पथ के अभाव में लोग इस होकर आ -जा नहीं पा रहे है । उधर इस पथ के बन जाने से माटीगाड़ा , सिलीगुड़ी की दुरी काफी कम हो जायेगी । इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी सहूलियतें होंगी । वहीं सड़के दोनों ओर लगे चायबागान के चलते इस पथ की उपयोगिता काफी बढ़ जायेगी । वर्षों से लंबित इस संपर्क पथ की स्वीकृति के लिए स्थानीय लोगों के साथ समस्त जिलेवासियों ने ठाकुरगंज के विधायक गोपाल अग्रवाल को साधुवाद दिया है ।
Monday, January 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment