मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फरिंगगोला के समीप राधिका पेट्रोल पंप के सामने बंगाल ट्रांसपोर्ट बस की चपेट में आने से एक मोटर साइिकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायला अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ता देख चिकित्सक ने बेहत्तर चिकित्सार्थ हेतु सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया है । उधर बस चालक बस लेकर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल अलीमुद्दीन पश्चिमबंगाल के धोबा बाड़ी थाना ग्वाल पोखर का निवासी है। बस के चपेट में आने से मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसकी संख्या डब्लूबी 60 सी 9169 है।
Wednesday, January 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment