ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत में एलआरपी रोड से नेबुगुड़ी पथ पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बालुबाड़ी गांव के समीप बन रहे पुल निर्माण को सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को रोक दिया। यह जानकारी प.स.स. ताजुद्दीन, फारुक आजम, अब्दुल रसीद, रामाकांत पासवान, रामदास पासवान, मो. हासीम, मंगल वासकी, रवि किस्कू आदि ने शिलान्यास स्थल पर ही पुल बनाने की मांग करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा कर दी। इससे पहले निबुगुड़ी पासवान टोला, आदिवासी टोला एवं निबुगुड़ी के ग्रामीणों पुल का निर्माण शिलान्यास पट पर अंकित स्थल नेमुगुड़ी एसएसबी कैंप के पास कराने की मांग करते हुए कार्य को रोक दिया है । ज्ञात हो कि 16 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बनने वाले उक्त पुल का स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने जहां शिलान्यास किया था ठेकेदार द्वारा वहीं कार्य करवाया जा रहा था, परंतु ग्रामीणों का कहना था कि पुल की जरूरत निबुगुड़ी एसएसबी कैंप के पश्चिम में थी जहां रहने वाली लगभग दो हजार की आबादी इस पुल से लाभान्वित होगी।
Monday, January 25, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment