Saturday, January 9, 2010

एसडीओ ने डीलरों को पढ़ाया इमानदारी का पाठ

एसडीओ रामेश्वर सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैइक में डीलरों को हिदायत देते हुए कहा कि वे आपूर्ति को लेकर इमानदारी बरतें अन्यथा किसी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर यदि जाचं में सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जन वितरण की देखरेख का पूरा दायित्व अब मुखिया पर है, इसलिए मुखियागण इस पर सख्त निगरानी रखें। वीरवार को हुई बैठक में प्रखंड के तमाम मुखिया, डीलर, आपूर्ति निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मंडल, बीडीओ रामकुमार पोद्दार आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान कई मुखिया ने अंत्योदय, अन्नपूर्णा का अनाज वितरण नहीं होने की शिकायत एसडीओ से की । कुछ डीलरों की शिकायत मिलने पर एसडीओ ने संबंधित डीलरों को फटकार भी लगाई। सम्प्रति वर्तमान एसडीओ का प्रखंड मुख्यालय में यह पहला आगमन था जिसका उद्देश्य जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरतने को लेकर मुखिया को दायित्व तथा डीलर को हिदायत देना था। बैठक के बाद एसडीओ ने बीडीओ कार्यालय में बैठकर कुछ अन्य फाइलों का भी अवलोकन किया है।

No comments:

Post a Comment