एसडीओ रामेश्वर सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैइक में डीलरों को हिदायत देते हुए कहा कि वे आपूर्ति को लेकर इमानदारी बरतें अन्यथा किसी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर यदि जाचं में सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जन वितरण की देखरेख का पूरा दायित्व अब मुखिया पर है, इसलिए मुखियागण इस पर सख्त निगरानी रखें। वीरवार को हुई बैठक में प्रखंड के तमाम मुखिया, डीलर, आपूर्ति निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मंडल, बीडीओ रामकुमार पोद्दार आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान कई मुखिया ने अंत्योदय, अन्नपूर्णा का अनाज वितरण नहीं होने की शिकायत एसडीओ से की । कुछ डीलरों की शिकायत मिलने पर एसडीओ ने संबंधित डीलरों को फटकार भी लगाई। सम्प्रति वर्तमान एसडीओ का प्रखंड मुख्यालय में यह पहला आगमन था जिसका उद्देश्य जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरतने को लेकर मुखिया को दायित्व तथा डीलर को हिदायत देना था। बैठक के बाद एसडीओ ने बीडीओ कार्यालय में बैठकर कुछ अन्य फाइलों का भी अवलोकन किया है।
Saturday, January 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment