Monday, January 18, 2010

जिला प्रशासन चला गांव की ओर, लगा चुरली हाट में जनता दरबार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चुरली हाट गांव में जिला पदाधिकारी का जनता दरबार शनिवार को लगा जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बाबत आवेदन दिए । ग्रामीणों की समस्याओं एवं उनके त्वरित निष्पादन के लिए जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी इस दौरान मौजूद थे । मौके पर विभागवार शिकायतों को लेने के लिए काउंटर बनाए गए थे। सामूदायिक समस्याओं की शिकायत स्वयं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद सुन रहे थे। इस दौरान जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने वेसरवाटी पंचायत में पीने के पानी की समस्या आने पर पीएचईडी अधिकारियों को तलब कर तुरंत जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, वहीं पिपरीथान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहने पर सिविल सर्जन को कदम उठाने को कहा। चुरली हाईस्कूल के दक्षिण मस्जिद तक की सड़क का निर्माण के लिए तुरंत प्राक्क्लन बनाने का आदेश बीडीओ को दिया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री अहमद ने बिहार सरकारी द्वारा भूमिहीन महादलितों को तीन डिसमिल जमीन खरीद कर उन्हें घर बनाने के लिए देने की जानकारी दी। इससे पहले चाय बागानों में भूमि विवाद के कारण चर्चा में आए बेसरवाटी पंचायत में ही जनता दरबार आयोजित किए जाने के मकसद से लोगों को रूबरू कराते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि मार्च तक सभी विवादित भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाकर गरीबों के बीच उसे वितरित कर दिया जाएगा । आदिवासियों के प्रदर्शन की आशंका के बीच कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस जनता दरबार में जिला पदाधिकारी के अलावे आरक्षी अधीक्षक चौैरसिया चन्द्रशेखर आजाद, उपविका आयुक्त उमेश कुमार अनुमंडलाधिकारी रमेश्वर सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए व्यास मुनि प्रधान, डीसीएलआर, डीएससी रविन्द्र शर्मा, सिविल सर्जन आई।डी। रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अजहरुद्दीन के साथ ठाकुरगंज एवं पोठिया बीडीओ डीएम के जनता दरबार में मौजूद थे। इस दौरान नरेगा जाब कार्ड का वितरण भी किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जनता दरबार में नगर पंचायत चेयरमैन नवीन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन के साथ प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं को ले सक्रिय थे।

No comments:

Post a Comment