Tuesday, January 5, 2010

सांसद ने वितरित किये बालिकाओं में साइकिल

आगामी पीढ़ी को सुशिक्षित एवं सुदृढ़ बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। यह तभी संभव है जब वर्तमान पीढ़ी की बालिकाएं शिक्षित होंगी। उक्त बातें स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहीं। मौका था प्रखंड क्षेत्र के मदरसा अलहसना, आबाद, पदमपुर में साइकिल वितरण समारोह का। जहां उन्होंने बेवाकी से महिलाओं को शिक्षित करने के प्रति उनके अभिभावकों को जागृति होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं के शिक्षित हुए हम अपने समाज को कतिपय विकसित व शिक्षित नहीं बना सकते हैं। गौरतलब है कि मौके पर सत्तर बालिकाओं को साइकिल प्रदान किया गया। जहां सांसद प्रतिनिधि बमभोल झा, मुखिया नजमुद्दीन, मुखिया हारुण रसीद, रामप्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख महबूब आलम, प्रो. खालिक, मो. शमशाद सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सांसद समर्थक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment