Thursday, January 28, 2010

जिले के विद्यालयों एवं मदरसों में स्वास्थ्य शिविर लगावें : डीएम

जिले में सर्वशिक्षा अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी फेराक अहमद ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु पूरी निष्ठा से काम करें, इस हेतु सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को सफल बनावें, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी 96 प्राथमिक विद्यालयों जो भवन नहीं है, उनके भवन निर्माण हेतु जमीन की प्राप्ति तथा भवन निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करें, सिविल सर्जन सामान्य विद्यालयों के साथ साथ जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में भी स्वास्थ्य शिविर लगावें, छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा दें, विटामीन आयरन आदि की गोली उपलब्ध करावें। श्री अहमद अपने 23 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित सर्वशिक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक में सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने रेजिडेक्सियल ब्रिज कोर्स हेतु चलाये जाने वाले नये 17 केन्द्रों का चयन करते हुए उन्हें अनुमोदन हेतु बिहार सरकार के शिक्षा परिषद के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि जिले को सर्वशिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता हेतु जो 47 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है उनका सही उपयोग हो। जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि अभी तक 37 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को संतोष जनक बताया।

No comments:

Post a Comment