Tuesday, January 12, 2010

इस्लामुद्दीन बागी के सिर पर राजद ने फिर पहनाया जिलाध्यक्ष का ताज

विधानसभा प्रत्याशी का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ग्राम पंचायत राज के राजद अध्यक्षों से मोबाइल पर बातचीत करके तय करेंगे। वे पहले वाले लालू यादव नहीं रहे, किसी भी समय जिला से लेकर ग्राम पंचायत अध्यक्षों तक मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं,इसलिए जिसे जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने के लिए कमर कसकर तैयार रहें। यह बात फिर जिलाध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मंत्री इस्लामुद्ीन बागी ने कहीं। वे सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद मौजूद सभी प्रखंड अध्यक्षों, डेलीगेट, निर्वाची पदाधिकारियों व राजद कार्यकर्ताओं को सोमवार को मौके पर संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले विधायक किशनगंज अख्तरुल ईमान ने कहा कि जो लोग सर्व सम्मति से चुनाव चाहते हैं, हाथ उठाएं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग सर्व सम्मति से चुनाव नहीं चाहते, वे लोग हाथ उठाएं। सर्व सम्मति के विरोध में एक भी हाथ नहीं उठने पर चुनाव प्रकिया प्रारंभ हो गई और जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी को फिर अध्यक्ष पद चुने की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला ने किया और जोशीला भाषण देकर राजद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उमंग भर दिया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मो। मुजाहिद, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज नूरुल इस्लाम, बहादुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष जहूर अकरम, ठाकुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुश्ताक आलम, टेढ़ागाछ के प्रखंड अध्यक्ष साबिर आलम, दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष हाजी महमूद आलम, पोठिया प्रखंड के अध्यक्ष अब्दुल खालिद जमील के साथ अगली पंक्ति में पर्यवेक्षक सह निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला, स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान, जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार सुलेमान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज तसीरुद्दीन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि किशनगंज सह राजद नेता देवेन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुरगंज नवीन यादव, सुर साम्राज्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिािध किसनगंज नगर परिषद हाजी अब्दुष सुभान, मो. जाफिर आलम, श्रीमती आमना मंजर व मंजर आलम मौजूद थे। इसके अलावा कुंट्टी पंचायत से मुजफ्फर हसनैन, मो.सहजाद कैशर, मो. रईसुद्दीन, हाजी महमूद आलम, मुखिया नजरुल इस्लाम, मजहरूल हसन, मो. फारूख आजम आदि सैकड़ों लोग चुनाव प्रक्रिया के साक्षी बने।

No comments:

Post a Comment