नये साल के दूसरे दिन शनिवार को जदयू नेता सह जिप के पूर्व उपाध्यक्ष शकील अख्तर राही ने सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज से लेकर टेढ़ागाछ तक का दौरा किया एवं चौक चौराहों पर मौजूद लोगों को नव वर्ष का तहेदिल से मुबारकवाद देते हुए शांति, भाईचारगी व स्वर्णिम भविष्य की कामना की । जदयू नेता श्री राही का काफिला दुनरियां हाट स्थित उनके आवास से चलकर कटहलबाड़ी, लोहागाड़ा, बहादुरगंज, भाटाबाड़ी, कुढ़ैली होकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की तरफ कूच किया । काफिले में मुख्य रूप से अबुल हसनाथ, अब्दुल राशीद, परवेज मुशर्रफ, समिति सदस्य धृतलाल ठाकुर, अजय दास,सरपंच मो. सगीरउद्दीन, उपमुखिया वसीम अख्तर, समिति सदस्य अमल कुमार, शीबु राम, मरगुब, शमीम, अख्तर आलम सहित सैकड़ों लोग हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment