Monday, January 4, 2010

विधायक अख्तरूल ने बच्चों के बीच किया साइकिल वितरण

दो जनवरी को उच्च विद्यालय बेलवा के प्रांगण में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना अंतर्गत 68 बालिकाओं के बीच स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने साइकिलों का वितरण करने के बाद विधायक कोष से निर्मित नये भवन का उद्घाटन किया । बाद में उन्होंने बेलवा, टेंगरमारी, डोंक नदी के ऊपर बन रहे पुलों का भी निरीक्षण किया और साफ किया कि अगर कार्य में किसी भी तरह की अनियमितताएं पायी गई तो बख्शा नहीं जायेगा। इस मौके पर जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक नजीर आलम, मो. जमाल, सरपंच प्रतिनिधि जफर आलम, बेलवा पैक्स अध्यक्ष जफीर अहमद, मो. समशेर, बेलवा सरपंच सफी आजम, श्याम प्रसाद, हरेगा वद, प्रवेज के अलावे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ख्वाजा वजलूर रहमान, सचिव अब्दुल हक, पूर्व प्रमुख मो. मोहिउद्दीन, डा. सोहेल, हसनैन, मोमीन, अनवर आलम, अमीन साहब, मीन लड्डन, संजय आलम सहित अन्य गणमान्य लोग । इस अवसर पर साइकिल योजना से लाभान्वित सहनाज, रुबि, हेना, निलम, किरण, खुशबु, दिलनशी ने कहा कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना छात्राओं की शिक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। आधुनिक समाज व सबसे बढ़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस प्रकार से बालिका शिक्षा और नारी के सम्मान को लेकर कटिबद्ध हैं, इससे पहले का समाज व मुख्यमंत्री इतने ही कटिबद्ध होते तो आज किशनगंज में अक्षर आंचल योजना महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए नहीं चलानी पड़ती।

No comments:

Post a Comment