Tuesday, January 12, 2010

मंहगाई को काबू करने में दोनों सरकारें फेल : लोजपा

बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने में केन्द एवं राज्य की दोनों सरकारें फेल साबित हो रही है। यह बात लोजपा के जिला अध्यक्ष मो. क्लीमुद्दीन ने कहीं। उन्होंने आक्रोश जताते एक बयान जारी करके सोमवार को बताया कि दोनों सरकारों को अपनी कुर्सी की चिंता है। देश के सत्तर प्रतिशत गरीब, किसान, मजदूर की चिंता नहीं है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण गरीब मजदूर व किसान और गरीब होते जा रहे हैं परंतु बिहार सरकार विकास की रट लगा रही है। नीतीश कुमार कभी राजगीर तो कभी गंगा तट पर तो कभी विकास यात्रा इत्यादि का ढोग कर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय में बैठकर 10 रोज तक बिना कोई सूचना के जायजा लेने का सुझाव देते हुए कहा कि जिला के सुदूर ग्रामीण इलाकों का तब वह अपने शासनकाल का विकास स्वयं देख सकेंगे और गरीबी क्या चीज है, महंगाई से लोग कैसे तड़प रहे हैं समझ में आएगा।

No comments:

Post a Comment