गुरुवार को रायपुर पंचायत में पटना से आए शोध अन्वेषकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी की मौजूदगी में रायपुर पंचायत के निबंधित मजदूरों का जाब कार्ड, नरेगा, इंदिरा आवास, हरियाली तथा एसजीवाई से संबंधित कार्यो का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर शोध अन्वेषक उदय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान भुगतान आदि कई सवाल पूछे गये। इसी प्रकार शोध अन्वेषक मोहन झा तथा शारदा झा ने पंचायत समिति योजना संख्या 15/2009-10 तथा इंदिरा आवासों का मौके पर जाकर मूल्यांकन किया तथा कराए गए कार्य पर संतोष जताया। जागरण के एक सवाल पर तीनों शोध अन्वेषकों ने सामूहिक रूप से बताया कि पंचायत द्वारा कराये गये कार्य काफी बेहतर है। इस दौरान महिला प्रसार पदाधिकारी, रोजगार कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता शांति प्रकाश, पंचायत तकनीकी राजीव रंजन सिंह, रोजगार सेवक कमल राय, महिला मुखिया सुनोती देवी, पंचायत समिति सदस्य मूरतलाल हरिजन मौके पर मौजूद थे।
Friday, January 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment