Monday, January 25, 2010

छोटी लाइन रेलखंड पर पांच माह से ट्रेनों का परिचालन ठप

कटिहार रेलमंडल के तहत 76 किमी लंबे अलुआबाड़ी सिलीगुड़ी छोटी लाइन रेलखंड पर पिछले पांच माह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है। ब्रिटिश राज में बने वालासन नदी पर अवस्थित रेल पुल के 16 अगस्त को आई बाढ़ में बह जाने के कारण पैदा हुई इस स्थिति से लोगों को निजाद मिलता नजर नहीं आ रहा है। 76 किमी लंबे इस रेलखंड जिसका 31.69 किमी हिस्सा किशनगंज जिले में तथा 44.25 किमी हिस्सा पश्चिम बंगाल में पड़ता है का अमान परिवर्तन कार्य भी इन दिनों जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण इस टूटे हुए बालासन पुल के साथ सभी क्षतिग्रस्त पुल पुलियों का निर्माण हो रहा है। इस खंड में 31 बड़े एवं 82 छोटे ब्रिज हैं। 303 करोड़ की लागत से हो रहे अमान परिवर्तन कार्य के पूरा होने के पूर्व इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अभी संभव नहीं दिखता है। रेल अधिकारी भी मानते हैं कि अमान परिवर्तन के लिए बन रहे नये पुलों के निर्माण होने पर ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment