Thursday, January 14, 2010

बच्चों की दिशा व दशा पर कार्यशाला का आयोजन

चाइल्ड लाईन के सौजन्य से आयोजित बच्चों की दशा व दिशा पर बुधवार को स्थानीय नगर परिषद के प्रशासनिक हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य पार्षद सहित दर्जनों पार्षद मौजूद थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्षा शिविया देवी ने चाइल्ड लाइन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे न सिर्फ देश के भविष्य है बल्कि समाज केआईना भी है। इसमें चाइल्ड लाइन निश्चित रूप से समाज तथा देश को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने कहा कि देश के 84 शहर और बिहार के पांच जिलों में चाइल्ड लाइन परियोजना चल रही जिसमें किशनगंज अव्वल है।

वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन व राणा सुजीत कुमार सिंह ने भी कहा कि बिछुडे व प्रताड़ित बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का काम चाइल्ड लाइन कर रहा है जो प्रशंसनीय है। इस परियोजना को सफल बनाने में आम जनता को मदद करनी चाहिए।

इसके पूर्व जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों की दशा व दिशा पर चाइल्ड लाइन द्वारा अभी तक किए गए कार्याें की चर्चा करते हुए इस क्षेत्र में बढ़ रहे बालश्रम पर चिंता जताई। हालांकि उन्होंने चाइल्ड लाइन द्वारा मुक्त किए गए बाल श्रमिकों के बारे में भी विशदता से प्रकाश डाला।

श्री झा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की देख-रेख व संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति का गठन किया, जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी सदस्य के रूप में देख-रेख कर रहे है। पार्षद मुकेश कुमार गुप्ता, माधव प्रसाद मोदी, तलत आरा, लतीफुर निशा, असगर अली पीटर, शहनवाज बेगम, पार्षद प्रतिनिधि हाजी सुभान, नरगिश बानो, अनिल पासवान, शिल्पी राय सहित चाइल्ड लाइन के नवीन कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, सबी अहमद मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment