सरकारी योजना के तहत अब जिले के लघु किसानों को दी जायेगी कृषि संबंधित अधिकाधिक जानकारी एवं अनुदान देकर उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा पावर ट्रीलर जिससे वे कर सकेंगे अच्छी खेती। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद ने इसके लिए बैंक अधिकारियों का आह्वान किया कि वे किसानों को ऋण देने में अपनी उदारता का परिचय दें तथा उन्हें पावर टीलर खरीदने के लिए ऋण दें। ारतीय स्टेट बैंक को 70 पावर टीलर, सेंट्रल बैंक को 40, बैंक आफ बड़ौदा को 30, पंजाब नेशनल बैंक को 15, यूको बैंक को दस एवं ओरियन्टल बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक,यूनाइटेड बैंक तथा इंडियन बैंक को पांच पांच पावर टीलर हेतु किसानों को ऋण देना है तथा सरकारी योजना को सफल बनाना है। प्रारंभ में कृषि विभाग के पटना से आये उपनिदेशक आदित्य नारायण एवं जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साह ने सरकार की कृषि संबंधी कतिपय महत्वपूर्ण योजना से अवगत कराया तथा जिला प्रशासन एवं बैंकों से सक्रिय सहयोग की मांग की।
Monday, January 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment