मन में हो विश्वास, पूरा हो विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन, का गीत के साथ ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में स्थानीय टाउन हाल में पिछले तीन दिन से चले आ रहे सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन सोमवार को समाप्त हो गया। इस दौरान टाउन हाल से ज्ञान विज्ञान समिति जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे भी लगे। इससे पहले धन्यवाद ज्ञापन के पहले आंगतुक अतिथियों ने समापन समारोह के दौरान अपने अपने वक्तव्यों को पेश किये एवं समिति के संगठन को अधिक से अधिक विस्तार व मजबूती प्रदान की अपील किया। समारोह के दौरान ही जिला के पुलिस अधीक्षक चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने दूरभाष से ही आडिया कांफ्रेसिंग के जरिए हाल के अंदर मौजूद समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मेलन के सफल आयोजन पर धन्यवाद दिया एवं ज्ञान विज्ञान समिति के स्वर्णिम भविष्य की कामना की ।
समापन समारोह में संगठन के आगंतुकों ने माना कि विपरीत परिस्थितियों के बीच भी बहादुरगंज में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन को आशातीत उपलब्धि मिली, जिसके लिए प्रदेश भर के 28 जिलों से आये डेलीगेट खासकर आयोजक टीम किशनगंज के जिला सचिव प्रो. मुसब्बिर आलम व सभी सदस्य मुबारक वाद के पात्र हैं। इस बीच समिति के वसूलों व लक्ष्यों के अनुसार यहां केवल बीते दो साल के कार्यकाल का समीक्षा व वित्तीय रिपोर्ट पेश हुआ, अपितु आगामी नीतियों पर भी खुलासा किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में यथा शिक्षा साक्षरता, स्वास्थ्य, जागरूकता, विकास व सशक्त पंचायती राज के विषय पर जोरदार चर्चा हुई। सम्मेलन में मुख्य रूप से समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार, आशा मिश्रा, प्रो. एस.एन. यादव, प्रो. विद्यानंद, अशर्फी सदर, ईश्वर लोक, प्रो. रामबाबू आर्य, प्रो. मुसब्बिर आलम सहित विभिन्न जिले से पधारे सैकड़ों डेलीगेट पुरुष व महिलाएं तीन दिनों तक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment