तीस निर्धन बेसहारा परिवारों के बीच में शीतलहर से बचाव के लिए बुधवार को स्थानीय थाना मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों कंबल का वितरण किया है जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मन्नू प्रसाद ने किया। गौरतलब है कि कंबल की व्यवस्था पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन से किया था। इस बावत एक सवाल पर थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने सभी पुलिस कर्मियों को गरीबों की सेवा करके उनका आशीर्वाद लेने की प्रेरणा दी है। इधर पुलिस के अन्दर देश आजाद होने के बाद पहली बार असहायों की प्रत्यक्ष सेवा देखकर ग्रामीणों के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई । कंबल पाने वाले गरीब तो पुलिस प्रशासन को बधाई देते थक ही नहीं रहे हैं ।
Friday, January 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment