Monday, January 25, 2010

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरत है एक समाजिक प्रयास की

बढ़ती ही जनसंख्या आज एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है । बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, समाज सेवी, जनसंख्या नियंत्रण नहीं होने से गरीबी को लेकर परेशान हैं । समाज के सभी वर्ग के लोगो को चाहिये कि बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण का उपाय करें इसके लिए सर्वप्रथम महिलाओं में जागरूकता लाना आवश्यक कदम होगा । यह बात जो लोग परिवार नियोजन को अपना चुके हैं,उनका है। इन्हीं में से एक हाटगांव पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन मिर्जा और वर्तमान मुखिया संजिदा खातुन ने बताया कि हम दोनो पति -पत्‍ि‌न के बीच में मात्र एक पुत्री है । दोनो उसे पुत्र के समान अच्छी शिक्षा दे रहे है । दोनो जनसंख्या नियंत्रण को आज की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते है । भोरहा पंचायत के फुलबरिया हाट निवासी दिलीप कुमार गुप्ता को दो पुत्री है। दोनो द्म्पति बहुत खुश है । वे बेटा बेटी में फर्क नही समझते हैं, पुत्रियों को पुत्र जैसा प्यार और शिक्षा दे रहे है । आज महिलाओं में समुचित विकास की जिम्मेदारी दे कर व सहयोग कर जनसंख्या नियंत्रण का भी अपत्यक्ष रुप से प्रचार भी कर रहे हैं । गौरतलब है कि भारत में विश्व की कुल जनसंख्या 17 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती हैं। वहीं कृषि योग्य भूमि विश्व के कुल क्षेत्रफल का मात्र 2.4 प्रतिशत है। आम आवाम यदि हाटगांव पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन मिर्जा और वर्तमान मुखिया संजिदा खातुन से सबक नहीं लिया तो भारत झोपड़ पंट्टी बनकर रह जाएगा।

No comments:

Post a Comment